Trending

किसी के लिए राजनीति का मुद्दा, तो किसी के लिए TRP का जरिया बना सुशांत का केस…लेकिन इंसाफ अब तक नहीं मिला!

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 21 Jan 2021, 12:00 AM | Updated: 21 Jan 2021, 12:00 AM

14 जून 2020, ये वो काला दिन था…जब एक उभरता हुआ सितारा हमेशा के लिए खो गया। एक सितारा… जिसने दुनिया को जिंदगी जीने की उम्मीद दी थी….जिसने ये बताया कि चाहे कुछ भी हो जाए..लेकिन किसी भी सूरत में अपने सपनों के साथ समझौता नहीं करना चाहिए। वो खुद ही अचानक चला जाएगा… ऐसा किसी ने सोचा नहीं था।

सुशांत की मौत के बाद जो हुआ, उसने पूरे तंत्र को झकझोंर कर रख दिया। पहली बार ऐसा लगा सुशांत की मौत को पैसा और पॉवर के दम पर दबा दिया गया, तो वहीं कुछ के लिए ये मात्र टीआरपी का एक जरिया बना। कुछ ने इस जलती हुई आग पर राजनीति की रोटियां भी सेंकी….लेकिन अंत में वो हुआ, जो आज तक होता आ रहा है। न्याय कोसों दूर है… लड़ाई अब भी लंबी है…लेकिन उम्मीद…. बेहद कम।

सुशांत की मौत हो जाती है….एक नामी सितारा जिसके करोड़ों फैंस है। पुलिस उसे आनन फानन में आत्महत्या करार देती है। हैरानी की बात है कि रात के अंधेरे में कानून के खिलाफ जाकर उसका पोस्टमार्टम कर दिया जाता है। लेकिन पुलिस पर फिर भी सवाल नहीं उठते… ऐसा लग रहा था कि जैसे पुलिस बस किसी तरह से इस केस को बंद करने के लिए तैयार बैठी है।

खैर सुशांत के लिए लड़ाई में कुछ मीडिया चैनल में बेहद साथ निभाया। वो लगातार सुशांत के लिए जस्टिस की मांग कर रहे थे। नतीजा ये हुआ कि बेचारे अब खुद मुसीबत में फंसे है और अब नौबत ये है कि अपने लिए जस्टिस की मांग करते नजर आ रहे है। सुशांत की मौत पर सबसे ज्यादा गुस्सा कंगना रनौत ने दिखाया था। लेकिन यहां से शुरू हुआ राजनीति के धुरंधरों का काम… इस पर पार्टियां अपने अपने बयान देने लगी। कुछ ने कहा कि सुशांत ने खुदकुशी की है, तो वहीं कुछ इसे हत्या करार देने लगे। लेकिन सबूत किसी ने भी दिखाएं।

इस बीच सुशांत की मैनेजर दिशा सालियान का नाम भी तेजी से उछला। सुशांत की मौत से कुछ दिन पहले ही दिशा ने भी खुशदकुशी की थी और सुशांत के केस की ही तरह इसे भी आनन फानन में खुदकुशी करार देकर क्लोस कर दिया गया। हैरानी की बात ये थी सारे सबूत ये बता रहे थे कि दिशा ने खुदकुशी नहीं की थी, लेकिन पैसा और पॉवर ने बता दिया कि जिंदगी से ज्यादा मोल पॉवर का है…पैसे का है।

वक्त बीतता जा रहा था…और न्याय मिलने की उम्मीद भी धुंधली पड़ रही थी। सुशांत के पिता और बहन लगातार इस लड़ाई को लड़ रहे थे। फिर से न्याय पर उम्मीद जागी और केस सीबीआई के पास गया। अब इस मामले को 7 महीने बीत चुके है। केस में कई अहम बदलाव आए… एम्स ने तो अपनी रिपोर्ट में ये तक कह दिया कि सुशांत की मौत आत्महत्या ही थी। लेकिन सीबीआई अब भी सुशांत की मौत को हत्या और आत्महत्या दोनो एंगल से देख रही है।

दुख तो इस बात है कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स स्केंडल में फंसने के बाद सुशांत भी ड्रगिस्ट कहलाने लगे। इस मामले में रिया 28 दिनों तक जेल में रही । तमाम जांच हुई, लेकिन सुशांत की मौत का कारण आज भी एक रहस्य है। इस पर सबने अपने अपने तरीके से अपना मतलब निकाला… लेकिन सच क्या है वो आज  तक पता नहीं चल पाया। ऐसा लगता है कि कानून सच के आसपास भी नहीं पहुंच पाया। सुशांत जैसे कलाकार सदियों में आते है। ऐसे में अचानक सुशांत का चला जाना… कभी ना पूरी होने वाली क्षति है।

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds