Trending

Sunjay Kapur Business Successor: संजय कपूर की मौत के बाद अब कौन होगा उनकी 31000 करोड़ की कंपनी का मालिक, ये नाम चल रहा सबसे आगे

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 19 Jun 2025, 12:00 AM | Updated: 19 Jun 2025, 12:00 AM

Sunjay Kapur Business Successor: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड, संजय कपूर का 12 जून, 2025 को निधन हो गया था। वह यूके में पोलो खेलते वक्त दिल का दौरा पड़ने से दुनिया से रुखसत हो गए। संजय कपूर के निधन ने उनके परिवार के साथ-साथ उनके कारोबार के लिए भी एक बड़ा सवाल खड़ा किया है। उनके पिता, डॉक्टर सुरिंदर कपूर, जिन्होंने सोना कॉमस्टार कंपनी की स्थापना की थी, पहले ही दुनिया को अलविदा ले चुके थे। अब, सवाल यह उठता है कि उनका 31,000 करोड़ रुपये का कारोबार किसके हाथों में जाएगा, और उनकी कंपनी का भविष्य क्या होगा?

और पढ़ें: INS Arnala Details: दुश्मनों के सबमरीन के लिए काल है INS अर्नाला, सबमरीन किलर की ताकत से कांपेगा दुश्मन? 

संजय कपूर का व्यापारिक साम्राज्य और सोना कॉमस्टार की स्थिति- Sunjay Kapur Business Successor

संजय कपूर की कंपनी, सोना कॉमस्टार, गुरुग्राम स्थित एक प्रमुख ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। संजय कपूर इस कंपनी के चेयरमैन थे और उनके पिता के बाद कंपनी की पूरी जिम्मेदारी उनके ऊपर थी। हालांकि, संजय के निधन के बाद उनकी तीनों बीवियां और बच्चे इस बड़े कारोबार का हिस्सा नहीं हैं। इस स्थिति में, सोना कॉमस्टार ने एक आधिकारिक बयान जारी कर यह स्पष्ट किया है कि संजय के निधन के बाद कंपनी का संचालन किस तरह से किया जा रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CIDHANT (@thecidhant)

कंपनी के संचालन में बदलाव नहीं होगा

सोना कॉमस्टार ने अपने बयान में कहा, “कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स, मिस्टर संजय कपूर के अचानक निधन पर शोक व्यक्त करता है और उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना जाहिर करता है। उनकी दूरदृष्टि और उनके द्वारा दिए गए योगदान से कंपनी की गवर्नेंस और परफॉर्मेंस को दिशा मिलती रही है।” इसके बाद कंपनी ने बताया कि 2019 से, विवेक विक्रम सिंह को मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया था और कंपनी ने एक पेशेवर प्रबंधन टीम बनाई थी। कंपनी का मानना है कि इस प्रबंधन टीम के पास कंपनी को सही दिशा में चलाने की पूरी क्षमता है, और इस समय बोर्ड की देखरेख में व्यवसाय पूरी तरह से सुचारू रूप से चल रहा है।

नए चेयरमैन का चुनाव जल्द ही होगा

सोना कॉमस्टार के बयान में यह भी कहा गया कि “कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स नए चेयरमैन का चुनाव करने के लिए जल्द ही एक बैठक आयोजित करेगा। हम अपने ग्राहकों, व्यापार भागीदारों, कर्मचारियों और शेयरधारकों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि कंपनी का संचालन पूरी तरह से सामान्य रूप से हो रहा है, और इस समय कोई भी प्रबंधन परिवर्तन नहीं किया जाएगा।”

कौन संभालेगा संजय कपूर का कारोबार?

वहीं, संजय की दो बहनें मंदिरा कपूर और सुपर्णा मोटवानी हैं, और कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके निधन के बाद उनकी दोनों बहनें ही उनका व्यवसाय संभाल सकती हैं। संजय कपूर के पास Sona Comstar का स्वामित्व था, और यह कंपनी ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोना कॉमस्टार का मार्केट कैप करीब 31,000 करोड़ रुपये है। अब देखना यह होगा कि संजय कपूर के निधन के बाद उनकी बहनें इस बड़े कारोबार को किस तरह से आगे बढ़ाएंगी, या फिर इसका प्रबंधन किसी और के हाथों में जाएगा।

संजय कपूर का पार्थिव शरीर अभी तक भारत नहीं पहुंचा

संजय कपूर के निधन के छह दिन बाद भी उनका पार्थिव शरीर भारत नहीं पहुंच पाया है। जानकारी के अनुसार, संजय के पास अमेरिकी नागरिकता थी, जिसके कारण उनके शव को भारत लाने में कुछ कानूनी रुकावटें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में किया जाएगा, लेकिन इसके लिए अभी कुछ औपचारिकताएँ पूरी की जा रही हैं।

संजय कपूर की पारिवारिक ज़िन्दगी

संजय कपूर ने अपनी ज़िंदगी में तीन शादियां की थीं। उनकी पहली शादी नंदिता महतानी से हुई थी, इसके बाद उन्होंने करिश्मा कपूर से शादी की, और फिर उन्होंने प्रिया सचदेवा से विवाह किया। संजय और करिश्मा के दो बच्चे हैं, समायरा (20 साल) और किआन (14 साल)। वहीं, प्रिया सचदेवा से उनके एक बेटा है, जिसकी उम्र 6 साल है। इसके अलावा, प्रिया सचदेवा की पहली शादी से एक बेटी भी है, जिसकी जिम्मेदारी संजय ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए उठाई।

और पढ़ें: Crude Oil in Andaman Sea: भारत के हाथ लगा तेल का ‘समंदर’, 20 ट्रिलियन हो जाएगी इकोनॉमी!

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds