इस वजह से शो से बाहर हुई साउथ एक्ट्रेस सोनिया बंसल, घर से बेघर होने के बाद खोले कई राज

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 30 Oct 2023, 12:00 AM | Updated: 30 Oct 2023, 12:00 AM

पॉपुलर टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 17’ के घर से सोनिया बंसल बेघर हो गयी है. बिग बॉस सीजन 17’ के दूसरे हफ्ते सोनिया बंसल घर से बाहर आ गयी. वहीं घर से बाहर आने के बाद सोनिया बंसल ने कई सारे खुलासे किए हैं. जानकारी के अनुसार, सोनिया बंसल साउथ फिल्मों में काम करती है और शो से बाहर होने वाली वो पहली कंटेस्टेंट हैं. महज दर्शकों के कम वोटों की वजह से सोनिया को इस शो से बाहर नहीं होना पड़ा, बल्कि ज्यादातर घरवालों ने उनके खिलाफ वोट किया था, जिसके बाद वो घर से बेघर हो गईं.

Also Read- मनोरंजन बिग बॉस के घर में कैद हुए ये 17 कंटेस्टेंट्स, देखें लिस्ट.

शो से बाहर आने के बाद सोनिया ने किया खुलासा 

वहीं बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सोनिया बंसल ने कहा कि  बिग बॉस के घर में शांत रहने वालों की कोई जगह नहीं. सोनिया बंसल ने कहा, “मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं इस साल बिग बॉस करूंगी. हमारी बात चल रही थी. लेकिन कोई कन्फर्मेशन नहीं आया था. एक दिन पहले मुझे कॉल आया. मैंने सलमान खान सर से भी प्रीमियर के दिन मंच पर बोला था कि मैं ऐसे ही आई हूं. मेरे घर में कोई दोस्त नहीं थे और मैंने बिग बॉस का फेक पैटर्न भी नहीं अपनाया था, जहां लोग घर में जाकर नकली रिश्ते बनाते हैं. मैं अकेली खेली हूं और मुझे ये बात अच्छी लगी.”

इसी के साथ सोनिया ने कहा,”बिग बॉस का सफर बहुत मुश्किल है. बॉन्डिंग बनानी जरूरी है घर में, क्योंकि नॉमिनेशन से वही बॉन्डिंग हमें बचाती है. उसी के साथ-साथ आपको सब का असली चेहरा भी बेनकाब करना पड़ता है. बिग बॉस के घर में अगर आप शांत रहोगे, तो कचरे के डिब्बे में चले जाओगे. क्योंकि वो घर ही ऐसा है, जहां आपको स्टैंड लेना जरूरी है. वरना आप शो में कहीं पर भी नहीं दिखोगे. मुझे घर में सेटल होने में वक्त नहीं लगा था, क्योंकि पहले ही दिन मेरा अभिषेक से झगड़ा हो गया था.”

sonia bansal
Source-Google

सोनिया बंसल ने मुनव्वर फारुकी पर लगाए आरोप 

वहीं सोनिया बंसल ने घर से बाहर आते ही मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोनिया ने स्टैडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है. सोनिया ने इस बातचीत में कहा कि मुनव्वर से बातचीत बहुत कम होती थी. लेकिन एक दिन किसी बात को समझाते हुए मुनव्वर ने उनका हाथ पकड़ लिया. इसके बाद सोनिया ने मुनव्वर को उनसे दूर रहने को कहा और ये भी कहा कि हाथ पकड़ने की जरूरत नहीं है.

https://twitter.com/BiggBoss/status/1713091188931334379

 इस वजह से शो से बाहर हुई एक्ट्रेस 

सोनिया बंसल ‘बिग बॉस 17’ से बेघर होने वाली पहली कंटेस्टेंट है वहीं शो के पहले हफ्ते किसी को भी बाहर नहीं किया गया. वहीं दूसरे हफ्ते में कई सदस्य नॉमिनेट हुए थे लेकिन सबसे कम वोट सना रईस खान और सोनिया को मिले थे. वहीं घरवालों ने सोनिया को बेघर किया और सना को सेफ किया.

 Also Read- फिल्म ‘गदर 2’ के इन गानों को लेकर संगीतकार उत्तम सिंह ने किया बड़ा खुलासा, परदे पर था किसी और का नाम. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds