बड़े परदे पर सुपरहिट फिल्म रही ‘गदर एक प्रेमकथा’ और गदर 2 जिसकी कहानी और इस फिल्म की गाने लोगों को खूब पसंद आए. ये दोनों ही फिल्म जहाँ ब्लॉकबस्टर साबित हुई तो वहीं इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ो की कमाई की लेकिन इस फिल्म के हिट गानों को लेकर मूल संगीतकार उत्तम सिंह ने एक बड़ा खुलासा किया है.
Also Read- जानिए क्यों फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ शूटिंग के दौरान सो जाते थे एक्टर जिम्मी शेरगिल.
उत्तम सिंह ने किया बड़ा खुलासा
दरअसल, गदर 2 फिल्म के संगीत की सफलता को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन फिल्म के गाने को लेकर हुए विवाद पर अनिल शर्मा ने कहा कि छह महीने पहले उन्होंने उत्तम सिंह को अपने ऑफिस में बुलाकर गाने दिखाए थे और उनको बताया बताया था कि आपके गाने और बैक ग्राउंड म्यूजिक इस फिल्म में प्रयोग कर रहे हैं लेकिन उत्तम सिंह ने एक मीडिया इंटरव्यू में इस बात को लेकर एक बड़ा खुलासा किया.
एक मीडिया इंटरव्यू में संगीतकार उत्तम सिंह ने खुलास करते हुए कहा कि मुझे ऐसा कुछ नहीं बताया गया हाँ मुझे ऑफिस बुलाया गया था जहाँ पर उन्होंने मुझसे कहा कि इन दोनों कोई दोबारा से आज कल के समय के दौरान रीक्रिएट कर दे और उन्होंने इस काम के हां बोला और जब वो दूसरी बार वो उनके ऑफिस गये तो उन्होएँ अपना बजट बताय जिसके बाद इन संबंध में कोई बात नहीं हुई लेकिन इस दौरन उन्होएँ ग़दर-2 फिल्म अक फरियादी गाना ठीक किया था.
मिथुन का नही उत्तम सिंह का था संगीत
इसी के साथ संगीतकार उत्तम सिंह ने इन गानों को लेकर कहा कि अनिल शर्मा जी ने भी गलत की या ये जो मिथुन हैं या मोंटी (शर्मा) जो हैं उन्होंने मेरे साथ गलत किया है.” रिलीज के बाद थिएटर में लिखा हुआ है, ‘मिथुन का संगीत’, जबकि संगीत पूरी तरह से मेरा था. किसी ने भी मुझसे मेरे संगीत के लिए संपर्क नहीं किया था.’
इसी के साथ उत्तम सिंह ने आगे कहा,’यहां कोई पूछ ही नहीं रहा. सब अपने उस्ताद बने हुए हैं. मिथुन अपना उस्ताद बन गया. मोंटी अपना उस्ताद बन गया. वहीं, पिछले दिनों अनिल शर्मा ने अपने बयान में कहा था, ”मैंने उत्तम जी को सारे गाने दिखाए. मुझे चिंता है कि उन्होंने अब ऐसा बयान दिया है. तकनीकी रूप से, अधिकार लेबल के पास थे. मेरा और उत्तम जी का दिल का रिश्ता है और ये सब सुनकर मुझे बहुत चिंता है.’
आपको बता दें, गदर फिल्म के दो गाने ‘मैं निकला गड्डी लेके’ और ‘उड़ जा काले कावां’ को खूब पसंद किया और ये दोनों गाने इस फिल्म को हिट करने में काफी हद तक मददगार साबित हुए.