बड़े परदे पर रिलीज़ होने से पहले फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर खूब विवाद हुआ है. ये फिल्म जहाँ हिट साबित हुई तो वहीं इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 400 शानदार कमाई की है. इस फिल्म को जहाँ एजेंडा फिल्म बताया गया तो वहीं कहा गया कि इस फिल्म में इस फिल्म में कई सारी चीजों को गलत रूप में पेश किया गया जिसकी वजह से विवाद हुआ लेकिन विवादों के बीच फिल्म रिलीज़ हुई और हिट साबित हुई. वहीं अब इस फिल्म को लेकर अब बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा आशा पारेख ने एक बयान दिया गया है और इस बयान की वजह से वो इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है.
Also Read-Top 5 Punjabi Movies: ये हैं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप पंजाबी फिल्में.
आशा पारेख ने दिया कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट
एक इंटरव्यू में जब आशा पारेख से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने कंट्रोवर्शियल फिल्में द कश्मीर फाइल्स और द केरला स्टोरी देखी है? इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था. वहीं इस सवाल का जवाब देते हुए डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर निशाना साधा है.
आशा पारेख ने फिल्म को लेकर कहा- मैंने पिक्चरें देखी नहीं हैं तो मैं कैसे कंट्रोवर्सी पर बात करुं? अगर लोगों को पसंद है तो देखनी चाहिए ऐसी फिल्में. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बात करते हुए आशा पारेख ने कहा- लोगों ने देखी द कश्मीर फाइल्स. मैं थोड़ा सा कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट करना चाहती हूं.
आशा पारेख ने कहा कि फिल्म के प्रोड्यूसर ने इस फिल्म के जरिए 400 करोड़ इससे कमाए. तो उन्होंने हिंदू कश्मीरी को कितने पैसे दिए जिनके पास न पानी है, न बिजली है, उन्होंने पैसे कमाए हैं, डिस्ट्रीब्यूटर का शेयर होगा, उनका शेयर होगा? चलिए 400 करोड़ में से 200 करोड़ कमाए हैं तो 50 करोड़ भी तो दे सकते थे ना.
जानिए क्या थी फिल्म की कहानी
आपको बता दें, फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ साल 2022 में आई थी और इस फिल्म को डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने बनाया था. इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार की कहानी दिखाई गई थी. जो कि काफी इमोशनल थी इस फिल्म में दिखाया गया कि किस तरह से कश्मीर में रहने कश्मीरी पंडित पर जुल्म हुआ उन्हें किस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा साथ ही इन लोगों के परिवार वालों को किस तरह से मौत के घाट उतार दिया गया. इसी के साथ इस फिल्म में धारा 370 का जिक्र हुआ.
द कश्मीर फाइल्स फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर, दर्शन कुमार अहम किरदार निभाते नजर आए थे. ये फिल्म 20 करोड़ के बजट में बनीं थी और सिर्फ इंडिया में ही इसने 295 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था.
Also Read-पिता बड़े प्रोड्यूसर और जीजा सुपरस्टार लेकिन फिर भी बड़े परदे पर फ्लॉप हो गया ये एक्टर.