पंजाबी फिल्मों का भारत में एक अलग ही फैन बेस है, जिसमे पंजाबी फिल्मे, गाने और रैप लोगो की जुबर पर चढ़े रहते है. लोग पंजाबी फिल्मों का इंतजार काफी बेसब्री से करते है. और महीनो तक पंजाबी फिल्मों को थिएटर से उतरने नहीं देते है. कुछ पंजाबी फिल्मों के एक्टर्स को बॉलीवुड के एक्टर्स से भी अधिक फेम मिला है. पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की कुछ फिल्मे ऐसी है, जिसने बॉलीवुड की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. पंजाबी फिल्मों की कहानी ऐसी होती है जो दिल को छू जाती है. इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ब्व्ही शानदार रहा है.. क्यों कि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को पता है लोगो को क्या चाहिए… पंजाबी फिल्मे जमीन से जुडी होती है. जिसके चलते लोगो को ज्यादा पसंद आती है. आज हम ऐसी ही फिल्मों के बारे में बात करेंगे. जिनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सबसे टॉप में रहा है.
दोस्तों, आईये आज हम आपको ऐसी पंजाबी फिल्मों के बारे में बतायेंगे जिनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी शानदार रहा है. जो फिल्मों महीनो तक थिएटर से नहीं उतरी थी. उन टॉप फिल्मों के बारे में आज हम आपको बतायेंगे.
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप पंजाबी फिल्में
कैरी ऑन जट्टा 3
हमारी इस लिस्ट की पहली फिल्म है कैरी ऑन जट्टा 3. यह फिल्म इसी साल जून में रिलीज हुई थी. यह फिल्म रिलीज होते ही छा गई थी. लोगों में इसका काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिला था. फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल, सोनम बाजवा, गुरप्रीत घुग्गी, कविता कौशिक, जसविंदर भल्ला जैसे कलाकार थे. मात्र 15 करोड़ की बजट में बनी इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और इसी के साथ पंजाबी इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी.
मस्तानी
दूसरे नंबर पर है फिल्म मस्तानी. तरसेम जस्सर स्टारर यह फिल्म अगस्त 2023 में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी इतनी जबरदस्त थी कि बॉलीवुड के कलाकार भी इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए. पंजाबी मूल के अक्षय कुमार ने भी इस फिल्म की जमकर तारीफ की थी. यह फिल्म नॉर्मल फिल्मों से थोड़ी अलग थी लेकिन इसका कलेक्शन जबरदस्त रहा था. मात्र 18 करोड़ की बजट में बनी इस फिल्म ने 73 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
कैरी ऑन जट्टा 2
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पंजाबी फिल्मों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है फिल्म कैरी ऑन जट्टा 2. साल 2018 में रिलीज हुई इस कॉमेडी फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा इस फिल्म में मुख्य भूमिका में थे. करीब 12 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 58 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. आईएमडीबी पर इसकी रेटिंग 6.2 से अधिक है.
सौंकन सौंकने
हमारी इस लिस्ट की चौथी फिल्म है सौंकन सौंकने. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो 2022 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. इसमें कॉमेडी की भरमार है. समीक्षक इसे पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में से एक बताते हैं. फिल्म में मुख्य भूमिका में अम्मी विर्क, सरगुन मेहता और निम्रत खैरा हैं. करीब 7 करोड़ की बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड करीब 55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. आईएमडीबी पर इसकी रेटिंग 6.1 है.
चल मेरा पुट 2
अगली पंजाबी फिल्म है चल मेरा पुट 2 है. मार्च 2020 में यह फिल्म रिलीज हुई थी. इसमें मुख्य भूमिका में अमरिंदर गिल, सिमी चहल और गैरी संधू हैं. इस फिल्म को जनता से जबरदस्त प्यार मिला था. दिलजीत और नीरू बाजवा की इस फिल्म ने अपनी कहानी से लोगों का दिल जीत लिया था. करीब 10 करोड़ की बजट में बनी इस फिल्म का कलेक्शन 57.15 करोड़ रुपये रहा था. साथ ही आईएमडीबी पर इसकी रेटिंग 8.9 है
हौसला रख
अगली फिल्म हौसला रख एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जो 2021 में पंजाबी भाषा में आई थी. इस फिल्म लोगें ने काफी पसंद किया था. इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी 54 करोड था. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दिलजीत दोसांझ , सोनम बाजवा , शहनाज़ गिल है. जिन्हें लोगो ने काफी प्यार दिया था.
सुपर सिंह
आखरी फिल्म सुपर सिंह फिल्म सुपरहीरो, कॉमेडी और एक्शन फिल्म है, जो 2017 में भारतीय भाषा पंजाबी में आई थी. इसके मुख्य अभिनेता दिलजीत दोसांझ , सोनम बाजवा और एलेक्जेंड्रा बैंडियन है. इस फिल्म ने पूरी दुनियाभर में 1100 स्क्रीन्स पर ओपिंग की थी, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 20.05 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म को लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया था.