फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ राजकुमारी हिरानी को वो फिल्म जिसने संजय दत्त को इंडस्ट्री में एक नयी पहचान दिलाई. इस फिल्म में जहाँ संजय के पिता एक्टर सुनील दत्त ने भी काम किया तो वहीं इस फिल्म में कई सारे दिग्गज एक्टर भी नजर आए और इस फिल्म की वजह से ये लोग भी हिट हुए. वहीं इनमें से एक एक्टर जिम्मी शेरगिल को भी इस नयी पहचान मिली लेकिन इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर जिम्मी शेरगिल इस फिल्म के सेट पर सोते थे और इस बात का खुलासा खुद एक्टर जिम्मी शेरगिल ने किया था.
एक्टर ने निभाया था कैंसर पेशेंट का रोल
एक्टर जिम्मी शेरगिल ने फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में कैंसर पेशेंट का रोल निभाया था. इस फिल्म में एक्टर जिम्मी शेरगिल का किरदार ऐसे शख्स का था जिसका दिल टूटा हुआ है जिसने न कभी शराब पी और न ही कभी सिगरेट को हाथ लगाया और न ही कभी क्लब किया लेकिन इसके बाद भी उसे कैंसर जैसी बीमारी हो गयी. लेकिन इस बीमारी के बावजूद वो अपनी जिंदगी के आखिरी दिनों को खुलकर जीना चाहता था और इस फिल्म का एक गाना ‘देखले आंखों में आंखें डाल’ उन पर ही फिल्माया गया था.
कैंसर पेशेंट के किरदार को लेकर एक्टर ने किया बड़ा खुलासा
जिम्मी शेरगिल इस किरदार में कुछ इस तरह घुसे कि उन्हें देखने के बाद सच में ये लगने लगा कि उन्हें कैंसर जैसी बीमारी हुई है और इस बीमारी के कारण उसे गहरा सदमा लगा है. इसी किरदार को लेकर एक्टर जिम्मी शेरगिल ने एक बड़ा खुलासा हुआ.
एक्टर जिम्मी शेरगिल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ फिल्म में उनकाकैमियो था. इसके साथ ही वह दूसरी फिल्म ‘अग्निपंख’ की शूटिंग पुणे में कर रहे थे. इसलिए वह मुंबई से पुणे अप- डाउन करते थे और इस दौरन वो थक जाते थे.
सेट पर सो जाते थे एक्टर जिम्मी शेरगिल
वहीं एक्टर जिम्मी शेरगिल ये भी बताया की इस फिल्म शूटिंग के दौरान ‘जब क्रू मेंबर्स तैयारी कर रहे होते थे, तो मैं अस्पताल के मरीज के कपड़े पहनकर मुन्ना भाई के सेट पर बने नकली अस्पताल के फर्नीचर पर सो जाता था. क्योंकि मुझे पता था कि हमें बाद में पूरी रात शूटिंग करनी थी. और जब कोई मुझे अचानक जगा देता था, तो मैं ऐसे ही टूटी नींद और बिखरी हुई हालत में शूटिंग के लिए चला जाता था.’
जिम्मी शेरगिल ने आगे कहा- ‘शॉट तैयार होने पर वे मुझे जगा देते थे. क्योंकि मुझे बीमार दिखना था इसलिए कोई टेंशन नहीं थी कि उठने के बाद मेकअप के लिए बैठना है. लोगों को ऐसा लग रहा था कि ‘वाह क्या किरदार में है’. लेकिन मैं वाकई में सो रहा था और शयद इस वजह से किरदार हिट हो गया.
आपको बता दें, राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मुन्नाभाई MBBS’ साल 2003 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में संजय दत्त और उनके पिता के साथ अरशद वारसी और बोमन ईरानी भी नजर आए थे साथ ही एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह सी फिल्म में नजर आई थी.
Also Read- दूरदर्शन ने रामानंद सागर की रामायण को किया था 4 बार रिजेक्ट? जानिए क्या थी वजह.