Trending

SC judges Assets disclosed: सुप्रीम कोर्ट के जजों की संपत्ति का खुलासा! वेबसाइट पर दी गई जानकारी

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 06 May 2025, 12:00 AM | Updated: 06 May 2025, 12:00 AM

SC judges Assets disclosed: सुप्रीम कोर्ट के जजों की संपत्ति की जानकारी अब सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है। शीर्ष अदालत ने अपनी वेबसाइट पर इन जजों की संपत्ति से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रकाशित की है, जिससे यह पता चलता है कि देश के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीशों के पास कितनी संपत्ति है और उनके पास क्या-क्या निवेश और संपत्तियाँ हैं।

और पढ़ें: India and Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव, अगर युद्ध होता है तो कौन-कौन से देश किसका साथ देंगे?

मुख्य न्यायाधीश और अन्य जजों की संपत्ति- SC judges Assets disclosed

भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) संजीव खन्ना के पास कुल संपत्ति में एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उनके पास सावधि जमा (FD) और बैंक खातों में कुल 55.75 लाख रुपये हैं, जबकि सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) में उनका निवेश 1.06 करोड़ रुपये के आसपास है। इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट के अन्य जजों की संपत्तियों की जानकारी भी सार्वजनिक की गई है।

SC judges Assets disclosed
source: Google

14 मई को मुख्य न्यायाधीश बनने जा रहे जस्टिस बी आर गवई की संपत्ति भी प्रकाशित की गई है। जस्टिस गवई के पास 19.63 लाख रुपये बैंक खातों में और 6.59 लाख रुपये का निवेश PPF खाते में है। उनके पास दक्षिण दिल्ली में दो बेडरूम का डीडीए फ्लैट और कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में चार बेडरूम का फ्लैट है। इसके अलावा, गुरुग्राम में चार बेडरूम के फ्लैट में उनकी 56 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि उनकी बेटी के पास बाकी 44 प्रतिशत हिस्सा है। जस्टिस गवई ने यह भी जानकारी दी है कि हिमाचल प्रदेश में उनके पास एक पुश्तैनी घर है, जिसमें उनकी हिस्सेदारी है।

नए सीजेआई के पास संपत्ति की जानकारी

जस्टिस गवई के 14 मई को सीजेआई बनने से पहले, उनकी संपत्ति का विवरण सार्वजनिक किया गया है। जस्टिस गवई के पास महाराष्ट्र के अमरावती में एक घर और मुंबई तथा दिल्ली में आवासीय अपार्टमेंट हैं। इसके अतिरिक्त, उन्हें अमरावती और नागपुर में कृषि भूमि भी विरासत में मिली है। उन्होंने 1.3 करोड़ रुपये की देनदारी भी घोषित की है।

संपत्ति के विवरण में जीवनसाथी और आश्रितों की संपत्ति भी शामिल

सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई जानकारी में केवल जजों की संपत्ति ही नहीं, बल्कि उनके जीवनसाथी और आश्रितों की संपत्ति भी शामिल की गई है। जस्टिस ए एस ओका, जो 24 मई को रिटायर हो रहे हैं, उनकी संपत्ति में पीपीएफ में 92.35 लाख रुपये, एफडी में 21.76 लाख रुपये, और 2022 मॉडल की मारुति बलेनो कार के साथ-साथ 5.1 लाख रुपये का कार लोन भी शामिल है।

SC judges Assets disclosed
source: Google

जजों की संपत्ति की घोषणा पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय

सुप्रीम कोर्ट के जजों ने 1 अप्रैल को एक बैठक में यह निर्णय लिया था कि अपनी संपत्ति का विवरण सार्वजनिक किया जाए और इसे कोर्ट की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाए। इसके तहत, अब तक 33 जजों में से 21 की संपत्ति की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है।

अन्य जजों की संपत्तियों का विवरण

जस्टिस सूर्यकांत के पास चंडीगढ़, गुरुग्राम और दिल्ली में अपनी पत्नी के साथ संयुक्त रूप से आवासीय संपत्तियां हैं। उनके निवेश में 31 एफडी रसीदें भी शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत 6.03 करोड़ रुपये है। वहीं, जस्टिस बेला एम त्रिवेदी के पास अहमदाबाद के गुलबाई टेकरा स्थित दीप्ति बैंक ऑफ इंडिया सोसाइटी में एक घर है। इसके अतिरिक्त, अहमदाबाद के नीतिबाग जजेज कोऑपरेटिव सोसाइटी में भी एक घर बन रहा है। उनके पास म्यूचुअल फंड में 60 लाख रुपये, PPF में 20 लाख रुपये और 50 लाख रुपये की जूलरी भी है। साथ ही, उनके पास 2015 मॉडल की मारुति स्विफ्ट कार भी है।

और पढ़ें: Chenab History: ऋग्वेद से लेकर सोहनी-महिवाल तक… जिस चिनाब में बहता था इश्क, अब आतंक के साए में रुक गया उसका पानी

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds