Trending

क्या खत्म हो जाएगा Beer Biceps का करियर? Ranveer Allahbadia के दो यूट्यूब चैनल हुए डिलीट

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 26 Sep 2024, 12:00 AM | Updated: 26 Sep 2024, 12:00 AM

पॉपुलर यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया का करियर इस समय अपने चरम पर था। उनके पॉडकास्ट हिट हो रहे थे…बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज भी उनके शो पर आ रहे थे लेकिन अब सब खत्म हो गया है। दरअसल हम ये सब इसलिए कह रहे हैं क्योंकि रणवीर अल्लाहबादिया साइबर अटैक का शिकार हो गए हैं। इसके चलते उनके दो यूट्यूब चैनल हैक हो गए हैं और हैकर्स ने चैनल का नाम बदलकर टेस्ला और ट्रंप कर दिया है। उनके दोनों चैनलों के वीडियो डिलीट कर दिए गए हैं और यूट्यूब ने इन चैनलों को फिलहाल रिमूव कर दिया है।

और पढ़ें: क्या है ये डिजिटल अरेस्ट का झोल, जानिए कॉल आने पर पीड़ित के साथ क्या होता है?

सर्च करने पर चैनल नहीं हो रहा शो

इससे पहले, जब इस चैनल को सर्च किया गया था, तो YouTube यह संदेश दिखा रहा था कि इस चैनल को चैनल को नीति उल्लंघन के कारण हटा दिया गया है। अब, जब इस चैनल को सर्च किया गया, तो यह दिखा रहा है कि यह पेज उपलब्ध नहीं है। इसके लिए खेद है। कुछ और सर्च करने का प्रयास करें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ये 2 चैनल हुए डिलीट

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया का ‘बीयर बाइसेप्स’ नाम से यूट्यूब चैनल था। इस पर सेलेब्स और कई राजनेताओं के इंटरव्यू पोस्ट किए जाते थे जिन्हें खूब व्यूज भी मिलते थे। लेकिन अब उनका यूट्यूब चैनल हैक हो गया है। यह घटना तड़के यानी 25 सितंबर को हुई। हैकर ने अकाउंट हैक कर उसका नाम बदलकर ‘@Tesla.event.trump_2024’ कर दिया। इतना ही नहीं, उनके दूसरे चैनल ‘बीयर बाइसेप्स’ का नाम बदलकर ‘@Elon.trump.tesla_live2024’ कर दिया।

हैकर्स ने व्यूअर्स को किया डबल रिटर्न का फर्जी वादा

हैकर ने एक भ्रामक लाइवस्ट्रीम (लोगों को गलत जानकारी देने वाले वीडियो) का इस्तेमाल किया, जिसमें एलन मस्क का AI-जनरेटेड अवतार दिखाया गया था। इस लाइवस्ट्रीम में हैकर्स ने दर्शकों से क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के लिए कहा और साथ ही दोगुना रिटर्न देने का झूठा वादा भी किया।

रणवीर अल्लाहबादिया ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

रणवीर अल्लाहबादिया ने इस दुखद घटना के बारे में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की। उन्होंने बर्गर और फ्राइज़ की तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “अपने दो मुख्य चैनलों को हैक करने का जश्न अपने पसंदीदा खाने के साथ मना रहा हूं। शाकाहारी बर्गर। बीयर बाइसेप्स की मौत मिली डाइट की मौत से। मैं मुंबई वापस आ गया हूं।”

Ranveer Allahbadia YouTube channels deleted
Source: Google

रणवीर अल्लाहबादिया को हुई करियर की चिंता

इसके बाद उन्होंने अपनी अगली इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर शेयर की। इस फोटो में वह आंखों पर स्लीपिंग मास्क लगाए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘क्या यह मेरे यूट्यूब करियर का अंत है? आप सभी को जानकर अच्छा लगा।’ आपको बता दें, रणवीर अल्लाहबादिया और उनकी टीम इस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही है। ये लोग यूट्यूब के संपर्क में हैं और चैनल को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं।

 

Ranveer Allahbadia YouTube channels deleted
Source: Google

किस तरह के वीडियो बनाते हैं अल्लाहबादिया?

रणवीर अल्लाहबादिया ने 22 साल की उम्र में अपना यूट्यूब करियर शुरू किया था। शुरुआत में वे फैशन से जुड़े वीडियो बनाते थे, लेकिन बाद में उन्होंने पॉडकास्ट बनाना शुरू कर दिया। उनके कुछ पॉडकास्ट काफी लोकप्रिय हुए। अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट वीडियो में अलग-अलग इंडस्ट्री के कई दिग्गज नज़र आ चुके हैं। इसमें युवराज सिंह, केएल राहुल और अभिनव बिंद्रा जैसे खिलाड़ी से लेकर बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, जॉन अब्राहम और कई अन्य बड़े नाम शामिल हैं।

और पढ़ें: सोशल मीडिया पर वायरल हो जाए निजी फोटो तो ऐसे करें डिलीट, जानें कानूनी और तकनीकी प्रक्रिया

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds