Trending

मोदी के बाद योगी या कोई और ? जनता की नजर में ‘पीएम’ के लिए ये हैं दमदार

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 08 Jul 2023, 12:00 AM | Updated: 08 Jul 2023, 12:00 AM

Loksabha Election 2024 News – 2014 में जब देश में लोकसभा चुनाव हुए तो पूरा देश मोदी लहर में डूबा हुआ था। अगर लोकसभा चुनाव की बात की जाए तो लोकसभा चुनाव में NDA ने 543 सीटों में से 336 सीटो पर जीत दर्ज की थी। इतने साल देश पर राज करने के बाद कांग्रेस मोदी लहर के सामने टिक नही पाई और सिर्फ 44 सीटों पर सिमट गई। 2014 में नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने थे। उसके बाद 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में भी जनता ने नरेंद्र मोदी के चेहरे पर भरोसा जताया।

अब 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा मोदी के चेहरे पर ही चुनावी समर में उतरने वाली है। लेकिन इसी बीच नेड्रिक न्यूज ने पीएम मोदी के विकल्प को लेकर जनता से सवाल किए ? हमने तमाम लोगों से बातचीत की और लोगों से बातचीत में कई चौंकाने वाले बयान भी सुनने को मिले। वहीं, कुछ लोगों ने ये भी कहा कि जो हैं सो मोदी जी ही हैं। आइए आपको पीएम मोदी के विकल्प को लेकर जनता ने क्या राय दिए, उससे अवगत कराते हैं…

और पढ़ें: फार्म हाउस को ध्वस्त करने वाली Noida Authority इन सवालों से कैसे बचेगी?

योगी पर ही जनता ने क्यों लुटाया प्यार?

जनता की नजर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अगर लोकप्रियता की बात की जाए तो योगी आदित्यनाथ पहले नंबर पर हैं। योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता देश के साथ विदेशों में भी है। अक्सर सोशल मीडिया पर देखा जाता है कि अलग-अलग प्रदेश के लोग योगी आदित्यनाथ को अपने प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं।

नेड्रिक न्यूज़ की टीम ने जब जनता से बात की तो उन्होंने योगी आदित्यनाथ को लेकर कई बातें कही। उन्होंने कहा, योगी आदित्यनाथ के आने के बाद उत्तर प्रदेश की छवि पूरे देश के साथ-साथ विदेशों में भी सुधरी है। लोगों का कहना है कि योगी जी के आने से पहले उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बद से बदतर थी। आए दिन लूटपाट, मर्डर और रेप जैसी घटनाओं से पूरा प्रदेश दहल उठता था लेकिन योगी जी के आने के बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था दुरुस्त हुई है।

गाजियाबाद निवासी लोकेश बताते हैं कि वह फूड डिलीवरी का काम करते हैं। यह काम वह कई वर्षों से कर रहे हैं। उन्होंने कहा, योगी आदित्यनाथ के आने से पहले हम लोग डिलीवरी करते हुए डरते थे, रास्ते में बदमाश मोबाइल फोन और बाइक लूट लिया करते थे लेकिन योगी आदित्यनाथ के आने के बाद पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रहती है। कानून व्यवस्था इतनी दुरुस्त हो गई है कि बदमाश थाने में जाकर सरेंडर कर रहे हैं।

दिल्ली निवासी रजत से जब इस मुद्दे पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि मोदी जी के बाद सिर्फ योगी जी की लोकप्रियता देश के साथ विदेशों में है, भाजपा में कोई और नेता इतना लोकप्रिय नहीं है। योगी जी अपने काम से लोकप्रिय हुए हैं, उन्होंने उत्तर प्रदेश में माफियाओं का सफाया कर दिया है। उत्तर प्रदेश के इतिहास में आज तक कोई भी मुख्यमंत्री दोबारा नहीं बना था लेकिन योगी जी ने सभी नेताओं का यह भ्रम भी तोड़ दिया है।

अमित शाह दूसरे नंबर पर रहे

योगी के अलावा नेड्रिक न्यूज से जनता ने पीएम फेस के लिए अमित शाह का नाम भी बताया। मौजूदा समय में शाह देश के गृहमंत्री हैं। उन्हें भारतीय राजनीतिक का चाणक्य भी जाता है। 2014 में राजनाथ सिंह तो 2019 के लोकसभा चुनाव में अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा ने चुनाव में जीत हासिल की थी। अमित शाह के अध्यक्ष रहते भाजपा ने देश के कई कोनों में अपना परचम लहराया। भाजपा देश ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी अमित शाह के नेतृत्व में ही बनी। वह राजनीति के माहिर खिलाड़ी है।

अविनाश से जब प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा में सबसे उपयुक्त चेहरे की बात की गई तो उन्होंने सबसे पहला नाम अमित शाह का लिया। उनका कहना है कि अभी तक बीजेपी ने पूरे देश में जितनी भी जीत हासिल की है, उसमें सारी रणनीति अमित शाह की है। इसलिए अमित शाह को राजनीति के चाणक्य कहा जाता है। अविनाश का कहना है कि देश के बड़े-बड़े नेता अमित शाह से खौफ खाते हैं।

(आप पूरी वीडियो यहां देख सकते हैं)

हालांकि, अभी 2024 (Loksabha Election 2024 News) का चुनाव भाजपा नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही लड़ने वाली है। इस बात की पूरी गारंटी है कि अगर भाजपा जीतती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के बाद पीएम पद के लिए सबसे उपयुक्त चेहरा योगी आदित्यनाथ और अमित शाह का सामने आया है लेकिन इसे लेकर अभी भी कई गुटों में, कई लोगों में और जमीनी स्तर पर जनता में तमाम मतभेद है। ऐसे में स्थिति क्या होगी यह आने वाला समय ही बताएगा।

और पढ़ें: Exclusive- भूख से मर रहे हैं पाकिस्तान से भागकर भारत आए हिन्दू

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds