Overacting ले डूबा इन बॉलीवुड एक्टर्स का करियर

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 04 May 2023, 12:00 AM | Updated: 04 May 2023, 12:00 AM

Overacting stars in Bollywood – बॉलीवुड में जहाँ कई एक्टर अपनी एक्टिंग की वजह से खूब नाम कामा चुके हैं तो वहीं कुछ एक्टर ऐसे हैं जिनकी ओवरएक्टिंग की वजह से दर्शकों को उनकी फिल्म पसंद नहीं आई और इस ओवरएक्टिंग की वजह से उनकी फ्लॉप भी हो गयी और इसके बाद उन्होंने एक्टिंग  करना ही छोड़ दिया.  इस पोस्ट के जरिए हम आपको उन एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी फिल्मों में सिर्फ ओवरएक्टिंग देखने को मिली है.

Also Read- पाकिस्तान में शूट हुई थीं बॉलीवुड की ये फिल्में. 

सोनू निगम (Sonu Nigam)

Sonu Nigam
source-Google

ओवरएक्टिंग करने वाले एक्टर की लिस्ट में पहला नंबर सोनू निगम का है. सोनू निगम जहाँ अच्छे गायक है तो वहीं जब उन्होंने एक्टिंग करने का सोचा तो एक्टिंग के नाम ओवेराक्टिंग नजर आई. जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी.

हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya)

Himesh Reshammiya, Overacting stars in Bollywood
Source- Google

इस लिस्ट में दूसरा नाम हिमेश रेशमिया का है. जहाँ हिमेश रेशमिया बेहद ही अच्छे म्यूजिक कंपोजर के नाम से उभरे तो वहीं हिमेश ने ‘आप का सुरूर’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा लेकिन यहाँ पर उनकी ओवरएक्टिंग की वजह से दर्शक खूब हँसे जिसकी वजह से उन्होंने फिल्मों में काम नहीं किया.

Uday Chopra – Overacting stars in Bollywood

Uday Chopra
Source- Google

फिल्म इंडस्ट्री के नामचीन चोपड़ा परिवार से ताल्लुक रखने वालों उदय चोपड़ा भी ओवरएक्टिंग वाले एक्टर की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने ‘मोहब्बतें’, ‘धूम’, ‘नील एंड निक्की’ में एक्टिंग करी लेकिन दर्शकों को इन फिल्मों में सिर्फ ओवरएक्टिंग नजर आई.

अरबाज खान (Arbaaz Khan)

Arbaaz Khan, Overacting stars in Bollywood
Source- Google

फिल्म इंडस्ट्री में ‘भाईजान’ के नाम से फेमस सुपरस्टार सलमान खान के भाई अरबाज खान भी ओवरएक्टिंग की दुकान है. अरबाज खान ने भी कई फिल्मों में का किया लेकिन ज्यादातर फिल्मों में उनकी एक्टिंग कम और ओवरएक्टिंग नजर आई. वहीं अब एक्टिंग को छोड़ उन्होंने प्रोडक्शन में हाथ अजमाया और यहां वो सक्सेसफुल साबित हुए.

जायद खान (Zayed Khan)

Zayed Khan
Source- Google

इसी के साथ फिल्म ‘मैं हूं ना’ में ‘लक्ष्मण’ बने जायद खान की ओवर एक्टिंग भी उन्हें ले डूबी.  इस फिल्म में जायद खान द्वारा की गयी एक्टिंग दर्शकों को पसंद नहीं आई और इस वजह से उनका खूब मजाक बना. वहीं ओवरएक्टिंग की वजह से उनकी कई सारी फिल्में फ्लॉप हुए और आज के समय वो इंडस्ट्री से बाहर हो गए हैं.

कमाल आर खान (kamal r khan)

kamal r khan, Overacting stars in Bollywood
Source-Google

‘देशद्रोही’ फिल्म से बॉलीवुड में अपने पैर जमाने की कोशिश करने वाले कमाल आर खान भी ओवर एक्टिंग करने वाले एक्टर्स में से एक हैं. इनके द्वारा की गईं मूवीस में सिर्फ ओवरएक्टिंग ही नजर आई.

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)

Arjun Kapoor
Source- Google

बॉलीवुड के कपूर खानदान से रखने वाले अर्जुन कपूर भी ओवरएक्टिंग एक्टर की लिस्ट में शुमार है. वहीं उनकी अभी तक जितनी भी फिल्म आई है उन सभी फिल्म में वो सिर्फ ओवरएक्टिंग करते हुए नजर आए हैं. जिसकी वजह से उनकी फिल्म फ्लॉप साबित हुई.

वरुण धवन (Varun Dhawan)
Varun Dhawan, Overacting stars in Bollywood
Source- Google

इसी के साथ वरुण धवन भी परदे पर ओवरएक्टिंग कर चुके हैं. ‘कुली नं 1’, ‘जुड़वा-2’ और ‘मैं तेरा हीरो’ फिल्म में उन्होंने ओवर एक्टिंग ही करी थी जिसकी वजह से फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई.

Also Read- The Kerala Story में कितना सच और कितना फ़रेब? यहां समझे पूरी कहानी.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds