Trending

Mothers Day Quotes Hindi : मदर्स डे के दिन अपनी मां को भेजें ये प्यारे संदेश

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 21 Apr 2023, 12:00 AM | Updated: 21 Apr 2023, 12:00 AM

Mothers Day Quotes Hindi – जब बच्चा बोलना सीखता है तो सबसे पहले उसके मुंह से निकलता है मां. मां एक शब्द नहीं, इमोशन है, पहचान है, जज्बात है और हर किसी की ताकत भी है. मां देवियों की वो रूप होती है, जो निस्वार्थ भाव से अपने बच्चों और परिवार के लिए डटकर खड़ी रहती है. अपने बच्चों के लिए चाहे हाथ में बेलन लेना हो या चाहे हाथ में तलवार, वह हमेशा तैयार रहती है.

मां अपने जीवन में जितना त्याग और समर्पण अपने बच्चों और परिवार के लिए करती है उतना कोई भी नहीं कर पाता है इसलिए अगर वर्ष के हर दिन को भी मां के लिए समर्पित कर दिया जाए, तो भी कम है लेकिन हर वर्ष उनके लिए एक स्पेशल दिन निर्धारित किया गया है वह है- मदर्स डे. 2023 में मदर्स डे 14 मई को मनाया जाएगा. मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. आज हम आपके लिए मां से जुड़े सबसे बेहतरीन Quotes लाए हैं. इसे पढ़िए और अपनी मां को भी भेजिए…

15 Mothers Day Quotes Hindi

1. किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आई, मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई- मुनव्वर राणा

Mothers day quotes hindi
Source- Nedrick News

2. जब पूछा मैंने भगवान से जन्नत का पता तो उन्होंने अपनी गोद से उतारकर मां की बांहों में झूला दिया.

Mothers day quotes
Source- Nedrick News

3. मां कभी नहीं थकती बच्चों के काम से..जैसे कि नहीं थकती धूप जीवन के नाम से- रविशंकर शुक्ला

Mothers day quotes hindi
Source- Google

4. बचपन में चोट पर हल्के से फूंक मारना और कहना अभी ठीक हो जाएगा, कसम से वैसा मरहम आज तक नहीं बना.

Mothers day quotes hindi
Source- Nedrick News

5. कौन कहता है कि मुझे जन्नत नहीं मिली,जरा सर तो रख कर देखो अपनी मां की गोद में.

Happy Mothers Day quotes
Source- Nedrick News

6. हर रिश्ते में मिलावट देखी
कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है मां को
उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी
ना ममता में कभी मिलावट देखी.

Mothers day wishes hindi
Source- Nedrick News

7. बैठे हुए थे सब मुंह फेरे,
एक माँ ही थी दीपक मेरे जीवन में.

Mothers Day Quotes Hindi : मदर्स डे के दिन अपनी मां को भेजें ये प्यारे संदेश — Nedrick News
Source- Nedrick News

8. मां धरती है, मां नभ है
मां ही रब है, मां ही सब है.

Mothers day wishes hindi
Source- Nedrick News

9. तेरे कदमों की आहट से बढ़ जायेगी धड़कनें,
जाने कब से इंताजर में बैठी तुम्हारी “माँ” है.

Mothers day quotes
Source- Nedrick News

10. इंसान की जिंदगी में सबसे खास होती है, दूर होते हुए भी दिल के पास होती है
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे, वो और कोई नहीं बस मां होती है.

Mothers day quotes
Source- Nedrick News

11. उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता
दुनिया साथ दे या न दे, मां का प्यार कभी कम नहीं होता.

Mothers day quotes
Source- Nedrick News

12. जब आप अपनी मां की आंखों में देखते हैं तो पता चलता है कि यह इस धरती पर मिलने वाला सबसे शुद्ध प्रेम है- Mitch Albom

Mothers day quotes
Source- Nedrick News

13. जवानी फीकी पड़ जाती है; प्यार मुरझा जाता है; दोस्ती की पत्तियाँ झड़ जाती हैं; पार एक माँ की छुपी हुई आशा उन सभी के पार होती है- Oliver Wendell Holmes

Mothers day quotes
Source- Google

14. माँ के पास एक राजा के सिंहासन से भी ज्यादा शक्ति होती हैं- Mabel Hale

Mothers day quotes
Source- Nedrick News

15. माँ का प्यार शांति है. इसे हासिल करने की जरूरत नहीं है, इसके लायक होने की जरूरत नहीं है.

Mothers day quotes
Source- Nedrick News

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds