दुनिया की सबसे महंगी गाड़ियां जिनके दाम में आ जाए एक आलीशान बंगला

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 01 Nov 2024, 12:00 AM | Updated: 01 Nov 2024, 12:00 AM

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक महंगी और लग्जरी ब्रांड की कार मार्किट में उपलब्ध हैं. जिसमें कई ऐसे एडवांस टेक्नोलॉजी दिए गए हैं, जिनको देखकर आप खुद हैरान रह जाएंगे. लेकिन अगर आपको भी महंगी गाड़ियां खरीदने का शौक है तो जारा थम जायें क्योंकि इन कार के दाम जानकार आप भी रह जाएंगे दंग, दरअसल इन करो की कीमत इतनी है कि इतनी रकम में तो एक आलीशान बंगला आ जाए. तो चलिए आपको इस लेख में दुनिया की  सबसे महंगी कार कौन सी हैं.

ये है दुनिया की सबसे महंगी कार

Rolls-Royce Holdings 

फोर्ब्स इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया की जानी-मानी कंपनी (Rolls-Royce Holdings) की सबसे महंगी कार रोल्स-रॉयस ला रोज़ नॉयर ड्रॉपटेल (Rolls-Royce La Rose Noire Drop tail) है. इस कार की कीमत इतनी है कि इस कीमत में एक आलीशान घर, मकान और बंगला आ जाएंगे. दरअसल इस कार की कीमत 249.48 करोड़ रुपये है.

Rolls-Royce Boat Tail

इस लिस्ट में रोल्स-रॉयस की बोट टेल दूसरे नंबर पर है. इस गाड़ी की कीमत भी 200 करोड़ के पार है. रोल्स-रॉयस बोट टेल (Rolls-Royce Boat Tail) एक मध्यम आकार की लक्जरी कोच निर्मित ग्रैंड टूरर कार है जिसे रोल्स-रॉयस मोटर कार्स द्वारा बनाया गया है. यह दुनिया की सबसे महंगी स्ट्रीट लीगल नई कार है, जिसकी अनुमानित कीमत 28 मिलियन अमेरिकी डॉलर है.

आगे पढ़े : दिल्ली के इन फेमस बाजारों में मिलेंगे हर ब्रांड के लेदर जैकेट.

Bugatti La Voiture Noire

तीसरे नंबर पर स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनी बुगाती की है. इस कार का नाम बुगाटी ला वोइचर नॉयर (Bugatti La Voiture Noire) है. इस शानदार गाड़ी की कीमत 155.80 करोड़ रुपये है. इस गाड़ी में कई बढ़िया फीचर और एडवांस टेक्नोलॉजी दी गई है. इमें 8.0 लीटर का क्वॉड टर्बोचार्ज्ड W16 इंजन लगा है, जो 1500 पीएस की पावर और 1600 एनएम का टार्क देता है. मात्र 2.4 सेकेंड में यह कार 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

Pagani Zonda HP Barchetta

दुनिया की सबसे महंगी गाड़ियों की लिस्ट में पगानी ज़ोंडा एचपी बरचेटा (Pagani Zonda HP Barchetta )चौथे नंबर पर है. इस कार की प्राइस 146.64 करोड़ रुपये है. इसका AMG 12 इंजन 789 हॉर्सपावर की ताकत देता है.

SP Automotive Chaos

इसके अलवा एसपी ऑटोमोटिव Chaos (SP Automotive Chaos) की कीमत 119.98 करोड़ रुपये है.  एसपी ऑटोमोटिव का कहना है कि यह इसे केवल 1.8 सेकंड में 62 मील प्रति घंटे (100 किलोमीटर प्रति घंटे) तक पहुंचा देगा और 310 मील प्रति घंटे (499 किलोमीटर प्रति घंटे) की अधिकतम गति तक ले जाएगा. यह कैओस का सबसे शक्तिशाली संस्करण है.

आगे पढ़े : 25 के पीछे 34 जीरो… रूस द्वारा गूगल पर लगाया गया ऐतिहासिक जुर्माना, इतना पैसा तो पूरी दुनिया में नहीं है .

 

 

 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds