Trending

MG Cyberster EV जनवरी 2025 में भारत में होगी लॉन्च, देशभर में खुलेंगे एमजी सेलेक्ट प्रीमियम शोरूम

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 04 Dec 2024, 12:00 AM | Updated: 04 Dec 2024, 12:00 AM

MG Cybertruck: JSW MG मोटर इंडिया आने वाले महीनों में भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक और आईसी इंजन वाली कारों के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी नए साल में भारत में अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कन्वर्टिबल MG साइबरस्टर लॉन्च करने जा रही है (MG Cyberster EV India Launch Details)। इस कार को सबसे पहले MG और JSW के बीच साझेदारी की घोषणा के मौके पर पेश किया गया था। MG साइबरस्टर Comet,Windsor और ZS के बाद MG की चौथी इलेक्ट्रिक कार है, जिसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

और पढ़ें: Skoda Kylaq: भारतीय बाजार में लॉन्च हुई नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी, जानें कीमत

MG सेलेक्ट प्रीमियम शोरूम- MG Cybertruck

JSW MG मोटर इंडिया न केवल नई कारें लॉन्च करने की योजना बना रही है, बल्कि इसके साथ ही कंपनी देश भर के 12 शहरों में 12 एक्सक्लूसिव MG सेलेक्ट शोरूम भी खोलेगी। इन शोरूम में MG साइबरस्टर के साथ-साथ दूसरी लग्जरी और प्रीमियम कारें भी बेची जाएंगी। 2026 तक कंपनी 4 नई प्रीमियम और लग्जरी कारें लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो एमजी सेलेक्ट आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगी। ये शोरूम ग्राहकों को खरीदारी का नया अनुभव देने के साथ ही कंपनी के नए मॉडल्स का प्रचार करेंगे।

MG Cyberster EV India Launch Details, MG Cyberster EV
Source: Google

एमजी साइबरस्टर डिजाइन और फीचर्स

एमजी साइबरस्टर का डिजाइन और फीचर्स (MG Cyberster Features) इसे भारतीय बाजार में खास पहचान दिलाएंगे। इस ऑल-इलेक्ट्रिक कन्वर्टिबल स्पोर्ट्स कार को 1960 के दशक की दिग्गज एमजी बी रोडस्टर से प्रेरित होकर डिजाइन किया गया है। यह कार अपने क्लासिक रोडस्टर चार्म के साथ फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और अत्याधुनिक तकनीक का बेहतरीन संयोजन पेश करती है। इसमें बटरफ्लाई स्टाइल के दरवाजे हैं, जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।

साइबरस्टर का फ्रंट और रियर लुक बेहद स्टाइलिश है, जो इसे सड़क पर शानदार उपस्थिति देता है। इसके अलावा, इसमें बेहतरीन डिजाइन वाले इंटीरियर और एडवांस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम भी होगा, जो ड्राइवर और यात्रियों को बेहतरीन अनुभव देगा। इसमें ड्राइवर डिस्प्ले और अन्य आधुनिक फीचर्स भी शामिल हैं, जो इसे प्रीमियम स्पोर्ट्स कार का दर्जा देते हैं।

MG Cyberster: पावर और रेंज

एमजी साइबरस्टर ईवी सिंगल और ट्विन मोटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ उपलब्ध होगी। इसमें 77 kWh तक का बैटरी पैक हो सकता है और एक बार चार्ज करने पर यह 507 किलोमीटर तक चल सकती है। इसके अलावा, यह 503 PS तक की पावर और 725 न्यूटन मीटर तक का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगी। कंपनी का कहना है कि एमजी साइबरस्टर 5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है। वहीं, सबसे हाईएस्ट मॉडल 3.2 सेकंड से कम समय में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकता है। साइबरस्टर ईवी की अधिकतम रफ़्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

MG Cyberster EV India Launch Details, MG Cyberster EV
Source: Google

MG Cyberster: संभावित कीमत (MG Cyberster Price)

JSW MG मोटर इंडिया की साइबरस्टर EV का मुकाबला किआ और हुंडई के इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ-साथ प्रीमियम वाहन निर्माताओं से होगा। MG साइबरस्टर EV को 65-70 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।

और पढ़ें: Auto sales Nov 2024: मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और टोयोटा की बिक्री में उछाल, हुंडई की बिक्री में गिरावट

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds