दिल्ली के इन फेमस बाजारों में मिलेंगे हर ब्रांड के लेदर जैकेट

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 01 Nov 2024, 12:00 AM | Updated: 01 Nov 2024, 12:00 AM

अगर आप भी शौपिंग करने के शौक़ीन हैं या आप बदलते हुए फैशन ट्रेंड को फॉलो करते है तो इस सर्दी दिल्ली की इन फेमस मार्किट में आपको ज़रूर जाना चाहिए हैं. यहाँ आपको कड़कड़ाती ठण्ड के लिए हर ब्रांड के गर्म कपड़े और लेदर जैकेट मिल जाएंगे. तो चलिए आपको इस लेख में बताते हैं आखिर कहाँ हैं वो दिल्ली की फेमस मार्किट जहाँ हर ब्रांड के लेदर जैकेट मिलते हैं.

दिल्ली में कौन-सी जगह हैं मार्किट

आप सभी जानते हैं कि दिल्ली एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ती है. इसी कारण लोग अभी से ही सर्दी के कपड़े खरीद रहे हैं. आज हम आपको दिल्ली के कुछ फेमस मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं

पहाड़गंज मार्केट – दिल्ली में पहाड़गंज मार्केट को लेदर जैकेट खरीदने के लिए सबसे अच्छा बाजार माना जाता है. यहां आपको काफी कम रेट में एकदम प्योर लेदर की जैकेट मिल जाएगी. ये मार्किट करीब 70 साल पुरानी हैं.

यशवन्त प्लेस – दिल्ली का यशवन्त प्लेस जिसे लेदर हेवन के नाम से भी जाना जाता हैं. इस मार्किट में हर तरह का लेदर सबसे सस्ती दर पर और बेहतरीन गुणवत्ता के साथ मिल जाता है. यशवन्त प्लेस दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित है, जो कि लेदर जैकेट के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है. इस मार्किट में आपको भारतीय लोगो से ज्यादा विदेशी लोग मिलेंगे. जो अक्सर ग्रुप में आकर शौपिंग करते हैं.

सरोजिनी नगर – दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट का नाम देश- दुनिया तक फेमस हैं. यहाँ आपको कई दुकानें और फेमस स्टोर मिल जाएंगे. इस मार्किट में आपको हर ब्रांड और हर तरीके के डिज़ाइनर कपड़े सस्ते दम में मिल जाएंगे और यदि आप लेदर की जैकेट खरीदना चाहते हैं, तो आपको इस मार्केट में जरूर आना चाहिए.

आगे पढ़े : Delhi: चाचा-भतीजे की आखिरी रात बन गई ये दिवाली, घर के बाहर चली गोलियां, दो की मौत एक घायल, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर . 

मजनू-का-टीला – दिल्ली में मजनू-का-टीला भी अपने कई तरह के कपड़ों के नायाब स्टोर्स के लिए जाना जाता है. यहां पर सभी तरह की डिज़ाइनर जैकेट मिल जाएंगी. इसके अलावा, उनके पास विभिन्न डिज़ाइन और रंगों में मिंक कोट भी मिल जाएंगे जो आपको इस सर्दी में गर्म रखेंगे.

मोहम्मदपुर – दिल्ली का यह बाज़ार खास तौर पर लेदर जैकेट के लिए फेमस हैं. मोहम्मदपुर लेदर जैकेट मार्केट दिल्ली के आरके पुरम इलाके में स्थित है. मोहम्मदपुर मार्केट को एशिया की सबसे बड़ी लेदर जैकेट मार्केट माना जाता है.  यहाँ काफी दूर-दूर से लोग जैकेट ख़रीदने को आते हैं.

मोल-भाव का ध्यान रखें

जैसे कि हमने आपको उपर दिल्ली के फेमस मार्किट के बारे में बताया हैं लेकिन अगर आप इन मार्किट में शौपिंग के लिए जाते है तो आप इस बात ध्यान ज़रूर रखे कि आप जो कपड़े खरीद रहे वो सेकंड कॉपी न हो कहीं दूकानदार आपको ओरिजिनल कपड़े के रेट में सेकंड कॉपी न देदें. आपको  क्वालिटी का मोल भाव करना आना चाहिए.

आगे पढ़े : स्कूल में सारा अली खान से क्यों डरती थीं अनन्या पांडे, उन्हें देख बदल लेती थीं रास्ता .

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds