Trending

जानिए क्या है नए कोविड के लक्षण? कैसे बचें और ऐसे बरते सावधानी…

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 15 Apr 2023, 12:00 AM | Updated: 15 Apr 2023, 12:00 AM

COVID XBB 1.16 Variant : कोरोना वायरस ने फिर से देश में दस्तक दे दी है. साल 2019 में दुनियाभर के देशों में फैला कोरोना वायरस अब नए रूप में देश में पहुंच गया है और इस वायरस के लक्षण अब कई देशों में नजर आने लगे हैं. कोरोना के कमबैक की वजह से जहाँ दुनियाभर में खलबली मची हुई है तो वहीं इस वेरिएंट ने भारत में भी दस्तक दे दी है. जिसकी वजह से लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ गई है. भारत सहित दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है. नए मामलों की बढ़ने की वजह ओमीक्रोन के एक नए सब-वेरिएंट XBB 1.16 को माना जा रहा है यह नए वेरिएंट भारत, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे अन्य देशों में बड़ी संख्या में कोविड मामलों को बढ़ा रहा है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि इस वायरस के लक्षण क्या है और कैसे इस वायरस से बचा जा सकता है.

Also Read- Fact Check: Periods के दौरान कोरोना वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए? जानिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज की सच्चाई

जानिए क्या है इस वायरस के लक्षण 

इस नए कोरोना वेरियेंट के लक्षण XBB 1.16 के लक्षण तेज बुखार, सर्दी, खांसी है. इसी के साथ कंजंक्टिवाइटिस यानी गुलाबी आंख, आंखों में खुजली होना, आंखों का चिपचिपा होना, गले में खराश, छींक, बहती नाक, बंद नाक, बिना कफ वाली खांसी, सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, गंध ना आना, कपकपी के साथ बुखार, सांस लेने में समस्या, भूख की कमीडायरिया, फ्लू वाले सभी लक्षण कोरोना ने नए वेरियेंट होने का लक्षण हैं. वहीं इस वायरस से बचने के लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा.

जानिए इस वायरस से कैसे बचें 

इस वायरस से बचने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाकर ही निकले, क्योंकि मास्क इस कोरोना वायरस से बचने के लिए सबसे अचूक हथियार है. मास्क लगाकर निकलते हैं तो संक्रमण का खतरा ना के बराबर हो जाएगा. इसी के साथ भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे क्योंकि भीड़ से ही कोरोना फैलता है, भीड़ में कौन सा व्यक्ति संक्रमित है कोशिश करें कि ऐसी जगह पर ना जाए अगर बहुत जरूरी है तो पूरे सावधानी के साथ जाएं.

इन बातों का भी रखें ख्याल 

इसी के साथ स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें, जब भी कभी बाहर से आए हाथों को जरूर सैनेटाइज करें, बाहर से आने वाली कोई भी चीज को बिना सैनेटाइज किए इस्तेमाल ना करें. बता दें जब देश में कोरोना फैला था तब सैनेटाइजर ही इस बीमारी का सबसे बड़ा हथियार बना था.

जरूर लगवाएं बूस्टर डोज

इसी के साथ वैक्सीनेशन भी इस कोरोना वायरस को खत्म करने में सबसे बड़ा हथियार है. अगर आप योग्य हैं तो बूस्टर डोज भी जरूर लगवाएं और अगर आपने अभी तक बूस्टर डोज नहीं लिया तो बूस्टर डोज लगवाएं. इसी के साथ राजनीतिक सामाजिक शादी विवाह जैसे समारोह में जाने से बचें. और अंतरराष्ट्रीय यात्राओं को टाल दें. इसी के साथ उच्च जोखिम वाले बूढ़े बुजुर्ग और बच्चों को बाहर जाने से बचना चाहिए.

खानपान का रखें ध्यान 

वहीं खानपान भी इस कोरोना से लड़ने के लिए सबसे जरूरी है. वहीं इस समय पर खानपान का ध्यन रखें. इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए विटामिन सी युक्त फलों और सब्जियों का सेवन करें. अनहेल्दी लाइफस्टाइल से बचें और एक्सरसाइज
जानिए इस नए वायरस की जानकारी

जानिए COVID XBB 1.16 Variant की जानकारी 

वहीं इस आर्कटुरस वैरिएंट के बारे में कहा जाता है कि यह ओमिक्रॉन के 600 से अधिक सब वैरिएंट में से एक है. इसे अब तक का सबसे संक्रामक संस्करण माना जा रहा है. ‘आर्कटुरस’ नाम ओमिक्रॉन सबवेरिएंट XBB.1.16 को दिया गया है. यह क्रैकेन वेरिएंट (XBB.1.5) के समान है. यह वैरिएंट पहली बार जनवरी में पाया गया और ये आर्कटुरस वैरिएंट कैलिफोर्निया, अमेरिका, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, वाशिंगटन, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, वर्जीनिया और टेक्सास सहित अमेरिका समते 22 देशों में पाया गया है लेकिन इसके सबसे अधिक मामले इंडिया में पाए गए हैं.

Also Read- जानिए कब और कैसे पैदा होते हैं जुड़वा बच्चे?

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds