Trending

साजिद खान के प्यार में पागल थीं जैकलीन, डायरेक्टर की इस बुरी आदत के कारण हुआ था ब्रेकअप

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 04 Apr 2024, 12:00 AM | Updated: 04 Apr 2024, 12:00 AM

बॉलीवुड की कई ऐसी लव स्टोरी रही हैं जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं। इन्हीं में से एक थी बॉलीवुड डायरेक्टर साजिद खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की लव स्टोरी। जब भी दोनों साथ होते थे तो अक्सर एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आते थे। दोनों को हर पार्टी और हर इवेंट में साथ देखा जाता था। मीडिया के सामने भी दोनों ने अपने प्यार का खुलासा कर रखा था। लेकिन साजिद की एक बुरी आदत के कारण जैकलीन उनसे हमेशा के लिए अलग हो गईं। आइए आपको साजिद और जैकलीन की अधूरी प्रेम कहानी के बारे में बताते हैं।

और पढ़ें: लता मंगेशकर ने कभी शादी क्यों नहीं की? जानें लता जी के अधूरे प्यार की पूरी कहानी 

जैकलीन और साजिद की मुलाक़ात

2006 में मिस श्रीलंका यूनिवर्स का ताज जीतने के बाद जैकलीन फर्नांडिस ने बॉलीवुड की ओर रुख किया। अभिनेत्री ने 2009 में रितेश देशमुख के साथ फिल्म अलादीन से बॉलीवुड में डेब्यू किया। फिल्म कुछ खास नहीं चली लेकिन मीडिया में खबर फैल गई कि जैकलीन और रितेश एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, दोनों ने इसे महज अफवाह बताया। इसके बाद साल 2010 में जब जैकलीन फर्नांडिस बॉलीवुड में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही थीं तो उनकी मुलाकात साजिद खान से हुई। दोनों की ये मुलाकात रितेश देशमुख ने कारवाई थी। इसके बाद से ही जैकलीन और डायरेक्टर साजिद खान रिलेशनशिप की खबरें सामने आने लगी। वहीं, ये कहना भी गलत नहीं होगा कि वो साजिद ही थे, जिन्होंने जैकलीन को बॉलीवुड के बड़े-बड़े निर्माता-निर्देशकों से मिलवाया था। साजिद की वजह से ही जैकलीन आज बॉलीवुड में अपनी पहचान बना पाई हैं।

साजिद के कहने पर चलने लगी जैकलीन

उस वक़्त कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया था कि जैकलीन फर्नांडिस ने प्रिंस शेख हसन को डेट किया था। खबरों के मुताबिक, एक्ट्रेस ने 2011 में शेख हसन के साथ अपना रिश्ता खत्म कर लिया और बाद में पता चला कि इसके लिए साजिद खान जिम्मेदार थे। ऐसा माना जाता है कि जब जैकलीन शेख को डेट कर रही थीं, तब एक्ट्रेस साजिद खान के करीब आने लगीं, जिसके बाद शेख ने एक्ट्रेस से ब्रेकअप कर लिया।

साजिद की इसी आदत के कारण हुआ जैकलीन से ब्रेकअप

फिल्म हाउसफुल के बाद साजिद और जैकलीन की नजदीकियां बढ़ीं। जैकलीन ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि साजिद का प्यार का जुनून उनके सिर पर चढ़ गया था। लेकिन साजिद उन पर कई तरह की पाबंदियां लगाते थे। मसलन उन्हें एक्ट्रेस का छोटे कपड़े पहनना बिल्कुल भी पसंद नहीं था। इतना ही नहीं, वह जैकलीन के किसी भी फिल्म में ग्लैमरस किरदार निभाने के सख्त खिलाफ थे। यहां तक कि जब जैकलीन को ऋतिक रोशन के साथ फिल्म का ऑफर मिला तो साजिद के कहने पर जैकलीन को फिल्म के लिए ना कहना पड़ा। इस तरह से साजिद की पाबंदियां ही दोनों के ब्रेकअप का कारण बनी थीं। एक्ट्रेस खुले दिल से फिल्मों में अपना काम करना चाहती थीं। यही कारण है कि 2013 में साजिद से भी उनका ब्रेकअप हो गया।

ब्रेकअप के बाद दोनों का बयान

ब्रेकअप के बाद जैकलीन ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि दोनों अभी भी दोस्त हैं। एक्ट्रेस ने यहां तक कहा था कि अगर साजिद उन्हें कभी कोई अच्छी फिल्म ऑफर करेंगे तो वह उसे जरूर स्वीकार करेंगी। वहीं, ब्रेकअप के एक साल बाद 2014 में जब साजिद अपनी फिल्म हमशकल्स का प्रमोशन कर रहे थे तो उनसे पूछा गया कि क्या जैकलीन से उनके ब्रेकअप का ‘हमशकल्स’ की तैयारी पर कोई असर पड़ा? तो जवाब में साजिद ने बिना किसी झिझक के कहा, जब आपकी जिंदगी में टोका-टाकी करने के लिए कोई औरत नहीं होती है तो आप अच्‍छा और ज्‍यादा एकाग्रता से काम करते हैं। साजिद के मुताबिक, जैकलीन से अलग होने के बाद उन्हें अच्छा महसूस हो रहा है और वह बेहतर काम कर रहे हैं।

और पढ़ें: महंगी साड़ियों की जिद, काम में नहीं दिया सहयोग… एक्ट्रेस के नखरों से तंग आकर मेकर्स ने फिल्म से निकाला, जया को दी नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds