Trending

योगी के मैदान में ‘विराट’ की ‘गंभीर’ बहस, इकाना स्टेडियम बना जंग का मैदान…

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 02 May 2023, 12:00 AM | Updated: 02 May 2023, 12:00 AM

कल इकाना स्टेडियम में जो कुछ हुआ वो किसी से छुपा नहीं. जिस तरह से विराट और अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन उल हक की बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई उसके बाद मैच खत्म होने के बाद भी मामला रुका नहीं बात क्या थी जो बात अमित मिश्र विराट कोहली और नवीन के बीच शुरू हुई थी अब वो पुराने जानी दुश्मन गौतम गंभीर तक आ गयी.

https://twitter.com/koliesque/status/1653082409515257856?s=20

दो आपस में जा भिड़े बस खैर इतनी थी कि दोनों के बीच हाथापाई नहीं हुई बाकी कुछ भी ऐसा बाकी नहीं रहा जो हुआ न हो. प्लेयर्स इन्हें रोकने के लिए आए लेकिन इन दोनों के ऊपर अलग ही धुन सवार थी. लेकिन इसके साथ एक बात और भी कि ये लड़ाई आज पहली बार नहीं हुई है कोहली और गंभीर के बीच साल 2013 में भी इसी तरह की कुछ फाइट हुई थी और तब से इन दोनों के बीच जो बताकानी है वो चलती आ रही है.

लेकिन साथ ही आईपीएल कोड ऑफ़ कंडक्ट ने इनसे तोहफे के रूप में विराट कोहली से 100% मैच फीस गंभीर से 100% मैच फीस और नवीन से 50% मैच फीस भी ले ली.

मामले में क्या हुआ ?

वैसे, इस मामले में IPL की ओर से बड़ा एक्शन हुआ है. IPL ने एक प्रेस रिलीज भी जारी की है. विराट और गंभीर दोनों ही लोग आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट 2.21 के लेवल 2 के दोषी पाए गए हैं. दोनों ही लोगों ने अपने अपराध को मान लिया है. दोनों की 100 फीसदी मैच फीस कट गई है.

https://twitter.com/aq30__/status/1653106638918922240?s=20

विराट की 1.07 करोड़ मैच फीस (100%) कटी है. वहीं गंभीर की 25 लाख (100%) मैच फीस कटी है. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के नवीन उल हक (Naveen-Ul-Haq) की भी 50 फीसदी मैच फीस (1.79 लाख रुपए) कट गई है. नवीन-उल-हक भी आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट 2.21 के लेवल 1 के दोषी पाए गए हैं.

कोहली गंभीर के बीच तीखी बहस

मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच बहस हो गई. यह बहस इतनी तीखी थी बाकी प्लेयर्स और स्टाफ को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा. इसके वीडियो और फोटोज काफी वायरल हो रहे हैं. वीडियो में लखनऊ टीम के अमित मिश्रा, विजय दहिया, केएल राहुल और बेंगलुरु टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी बीच-बचाव कराते हुए दिखे.

अब सबसे खास बात ये थी की दोनों ने किसी की नहीं सुनी उनके आसपास पूरी भीड़ इकठ्ठा थी. लेकिन किसी की हिमात नहीं हो रही थी उनके बीच आने की.

यहाँ से शुरू हुआ विवाद

विराट ने जब चौथे ओवर में लखनऊ के बल्लेबाज क्रुणाल पंड्या का का कैच लॉन्ग ऑफ पर लपका तो उनका जोश देखने लायक था. वह स्टैंड्स की तरफ देखकर अपना सीना ठोक रहे थे फिर फ्लाइंग किस दिया. इसके बाद मुंह पर उंगली रखकर शायद अपना बदला पूरा किया।वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लखनऊ के डगआउट में बैठे गौतम गंभीर सबकुछ चुपचाप देख रहे थे.

मामले में हुई नवीन उल हक की एंट्री

विराट कोहली ने LSG की पारी के दौरान बल्लेबाजी कर रहे नवीन- उल-हक को 17वें ओवर में कुछ कहा, इसके बाद दोनों में भ‍िड़ंत हो गई. तब नवीन के साथ बल्लेबाजी कर रहे अमित मिश्रा और मैदान पर मौजूद अंपायर ने इस मामले को सुलझाने की कोश‍िश की.  मैच का एक फुटेज और चर्चा में हैं, जहां केएल राहुल, नवीन को अपने पास बुला रहे थे.

राहुल चाह रहे थे कि दोनों में व‍िवाद सुलझ जाए, तब केएल राहुल, विराट कोहली से बात कर रहे थे. यह फुटेज भी मैच के बाद का है. लेकिन नवीन-उल-हक ने विराट कोहली से बात करने से इनकार कर दिया और आगे बढ़ गए.

ALSO READ: 140 मैचों से नहीं हुआ है आईपीएल में सुपर ओवर, क्या इस बार हो सकता है कुछ कमाल?

हैंडशेक के वक़्त नवीन ने की बदतमीजी

इकाना स्टेडियम में जब मैच खत्म हो गया और कई ख‍िलाड़ी आपस में मिल रहे थे. तब एक बार फिर विराट कोहली और नवीन-उल-हक में तनातनी देखने को मिली.

दोनों ने जैसे ही हाथ मिलाया, इसके बाद फिर आपस में दोनों के बीच कुछ बात हुई. वहीं लखनऊ के ओपन‍िंग बल्लेबाज काइल मेयर्स भी ‘पोस्ट-मैच’ विराट कोहली से कुछ बात कर रहे थे. पर, दोनों के बीच में लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर आ गए और मेयर्स को खींचकर ले गए.

ALSO READ: पहले थे जानी-दुश्मन, IPL में बन गए दोस्त अब जय-वीरू जैसी हो गई जोड़ी.

ऐसे सामने आए विराट और गंभीर

वैसे मैच के दौरान एक पल वह भी आया जब गौतम गंभीर गुस्से में विराट कोहली की ओर जाते हुए दिखे. इस दौरान लखनऊ के ख‍िलाड़‍ियों ने उन्हें रोकने की कोश‍िश की. केएल राहुल भी बीच बचाव करने के लिए आए. विराट गंभीर के कंधे पर हाथ रखकर कुछ समझाने की कोश‍िश कर रहे थे. लेकिन, फिर दोनों में तनातनी बढ़ गई. इसके बाद वेटरन स्‍प‍िनर अम‍ित मिश्रा ने दोनों को अलग करने की कोश‍िश की.

काम कुछ नहीं कांड बड़े- बड़े

वैसे नवीन के कांड आज के नए नहीं नहीं 2015 में अफगानिस्तान के odi से डेब्यू करने वाले नवीन अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं लेकिन इनके बदतमीजी के किस्से बहुत बड़े हैं. इसके पहले वो लंका प्रिमिएर लीग में भी पाकिस्तान के बूम बूम शहीद अफरीदी से भी बहस कर चुके हैं जिसमे नवीन ने हैंडशेक के बाद कुछ गलत बातें बोली थी.

योगी के मैदान में 'विराट' की 'गंभीर' बहस, इकाना स्टेडियम बना जंग का मैदान... — Nedrick News
SOURCE-GOOGLE

‘जो किया है वो भुगतना पड़ेगा

मैंदान में गंभीर और विराट कोहली के साथ इन दोनों टीमों के सोशल मीडिया एकाउंट्स पर भी इस मामले का पारा जमकर चढ़ा है RCB के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट हुआ कि, “ जैसा करोगे वैसा पाओगे’ ये बात सीधी और साफ़ तौर पर लखनऊ सुपरजायंट्स को ट्रोल करने के लिखी थी क्योंकि पिह्क्ली बार जब रॉयल्स इनसे हारे थे तब इन्होने भी ट्रोल करने में कोई कसार नहीं छोड़ी थी.

2013 का काण्ड किया रिपीट..इस बार तो गले भी लगाया

कोहली और गंभीर के बीच आईपीएल 2013 सीजन में भी भ‍िड़ंत हो चुकी है. तब गौतम गंभीर कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान थे. मगर इस बार वो लखनऊ टीम के मेंटर हैं. वहीं इस आईपीएल में गौतम गंभीर और विराट कोहली एक दूसरे के गले लगते हुए भी दिखाई दिए. यह नजारा तब का है जब लखनऊ ने बेंगलुरू को 10 अप्रैल को हराया था.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds