Super overs IPL History – आपने ‘इनक्रेडिबल प्रीमियर लीग ‘ का नाम तो सुना ही होगा? अरे वही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जिस त्योहार का पूरा देश बेसब्री से इंतज़ार करता है. इस लीग के हर मैच में आखिरी ओवर का कोई न कोई रोमांच देखने को मिलता है. कभी फैंटास्टिक कात्च, फैंटास्टिक शॉट्स तो कभी स्टाइलिश फील्डिंग. सांसे ऐसी थमी होती हैं कि ऐसा लगता है अगले ही मिनट में अभी जान निकल जाएगी. ऐसा ही एक मैच हुआ कल राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ जायंट्स के बीच.
Siraj has bowled 57 dot balls from 84 balls in Powerplay in IPL 2023.
WHAT A BOWLER. pic.twitter.com/Lr4w5wHmyb
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 20, 2023
इस बेहद रोमांचक मुकाबले में 154 रन का टारगेट हासिल करने उतरी टेबल टॉपर राजस्थान रॉयल शुरू में तो बड़ी आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी लेकिन आखिरी मौके पर बाजी यू पलती की राजस्थान को 10 रनों से मैच गवाना पड़ा. इस साल कई ऐसे मैच हुए हैं जिसमे हार जीत का फैसला आखिरी गेंद तक गया है लेकिन इसके साथ ही एक अनचाहा सा रिकॉर्ड भी बन गया है और वो है 140 मैच से अब तक एक भी सुपर ओवर का न होना.
140 मैचों से है सुपर ओवर का इंतज़ार
आपको बता दें की पिचिली साल यानि 2022 में हुए आईपीएल मैच में एक भी मैच में सुपर ओवर नहीं हुआ था. मतलब पिछला साल सुपर ओवर से खाली गया था. सुपर ओवर का मजा फैन्स को आखिरी बार साल 2021 के 20वें मैच में देखने को मिला था. जो सन सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुआ था. इस मैच में खेले गए सुपर ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद ने बाज़ी मारी थी. इस मैच का दिन था 25 अप्रैल.
ALSO READ: पहले थे जानी-दुश्मन, IPL में बन गए दोस्त अब जय-वीरू जैसी हो गई जोड़ी.
वहीं 2021 में हुए सुपर ओवर के बाद से लेकर अब तक आईपीएल संस्करण में कुल 140 मैच हो चुके हैं लेकिन अभी तक एक भी सुपर ओवर नहीं आया है. बता दें कि आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 14 बार ही सुपर ओवर खेला गया है. सबसे पहला सुपर ओवर आईपीएल के दूसरे यानी 2009 सीजन में हुआ था. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को शिकस्त दी थी.
अब तक सुपर ओवर में हुए नतीजे
संख्या | तारीख | किसने किसे हराया |
1 | 23-04-2009 | राजस्थान ने कोलकाता को हराया |
2 | 21-03-2010 | पंजाब ने चेन्नई टीम को शिकस्त दी |
3 | 16-04-2013 | हैदराबाद टीम ने बेंगलुरु को हराया |
4 | 07-04-2013 | बेंगलुरु ने दिल्ली टीम को परास्त किया |
5 | 29-04-2014 | राजस्थान ने कोलकाता को हराया |
6 | 21-04-2015 | पंजाब ने राजस्थान टीम को हराया |
7 | 29-04-2017 | मुंबई ने गुजरात लायंस को शिकस्त दी |
8 | 30-03-2019 | दिल्ली ने कोलकाता को मात दी |
9 | 02-05-2019 | मुंबई ने हैदराबाद को शिकस्त दी |
10 | 20-09-2020 | दिल्ली ने पंजाब टीम को हराया |
11 | 29-09-2020 | बेंगलुरु ने मुंबई को शिकस्त दी |
12 | 18-10-2020 | कोलकाता ने हैदराबाद को मात दी |
13 | 18-10-2020 | पंजाब ने मुंबई टीम को शिकस्त दी |
14 | 25-04-2021 | दिल्ली ने हैदराबाद को हराया |
Super overs IPL History
इस आईपीएल में कुछ भो होना संभव है गेंद अगर चाँद में भी लग जाए तो कोई असंभव अचम्भा नहीं होगा क्योंकि स्टेडियम में एक कोने पर कड़ी गाडी पर अगर गेंद मारी जा सकती है तो इस लीग में कुछ भी हो सकता है. और इसी श्रंखला में फैन्स को सुपर ओवर की जगह डबल सुपर ओवर देखने को मिला है. और ये रोमांचक मैच हुआ था पंजाब और मुंबई इन्दिंस के बीच.
ALSO READ: जानिए कौन हैं रिंकू सिंह, जो 5 छक्के जड़कर बन गए सुपरस्टार.
दोनों टीमों ने स्कोर(176) बराबरी कर ली थी. जिसके बाद पहला सुपर ओवर हुआ फिर स्कोर बराबर हो गया. लेकिन इसके बाद जब दूसरा सुपर ओवर हुआ तो पंजाब किंग्स ने बाज़ी मार ली.
किसने कितने सुपर ओवर खेले?
पंजाब किंग्स अब तक कुल 4 सुपर ओवर खेल चुकी है जिसमे से 3 जीत भी अपने नाम कर चुकी है. दिल्ली कैपिटल ने भी 4 सुपर ओवर खेले और 3 जीते, मुंबई इन्दिंस 4 सुपर ओवर में केवल दो बार जीत दर्ज कर पायी है.
जबकि कोल्कता ने 4 में से सिर्फ एक और राजस्थान रॉयल 3 में से 2 उसके बाद हैदराबाद ने 4 खेले हैं जिसमे से उन्हें एक में जीत मिली है. बैंगलोर टीम ने भी 3 ही खेले है और एक में जीत दर्ज कर पायी है. वहीँ चेन्नई ने अबतक केवल एक सुपेरोवर खेला है और वो भी हार गयी है.
RCB ने किंग्रस के खिलाफ रखा 175 का लक्ष्य
आज का मुकाबला 3:30 बजे से मोहाली में RCB और पंजाब के बीच खेला जा रहा है जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने किंग्स को 175 रनों का लक्ष्य दिया है. बैंगलोर की तरफ से फाफ और विरत कोहली ने तेज तर्रार अर्धशतक लगाए. वहीँ जवाब में उतरी पंजाब की टीम अभी नाजुक हालत में है. फिलहाल वो अभी 54-4 पर खेल रही है.
ALSO READ: IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की सूची.