IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की सूची

IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की सूची

आईपीएल जहाँ पर कई सारे रिकॉर्ड बनते हैं तो कई सारे रिकॉर्ड टूटते भी है. IPL में जहाँ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑरेंज कैप का सम्मान दिया जाता है तो वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले को पर्पल कैप दी जाती है. लेकिन इन सबके बीच आईपीएल में एक और रिकॉर्ड बना है और वो रिकॉर्ड 0 रन बनाकर आउट होने का है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी जाने जा रहे हैं कि IPL के इतिहास में कौन-से खिलाडी है जो 0 पर आउट हुए हैं.

Also Read- ‘भीड़ में बैठे लोग हमे गंदी नजरों से देखते हैं ‘…IPL चीयरलीडर्स की जिंदगी का काला सच, पूरी कहानी.

रोहित शर्मा (Rohit sharma)


मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में शामिल हैं. रोहित शर्मा 215 मैचों में 14 बार डक पर आउट हुए हैं. वो आईपीएल में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज़ हैं. 

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)


इसी के साथ दिनेश कार्तिक भी आउट होने की लिस्ट में शामिल है, जहाँ दिनेश कार्तिक अपनी धमाकेदार बैटिंग के लिए जाने जाते हैं तो वहीं आईपीएल के इतिहास  में वो 14 बार शून्य पर आउट हुए हैं। 

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh


इसी के साथ स्पिन बॉलर हरभजन सिंह आईपीएल में 137 मैचों में 13 बार डक पर आउट हुए है. वो इस लिस्ट में दूसरे तीसरे नंबर पर हैं. 

पार्थिव पटेल (Parthiv Patel)


इस लिस्ट में पार्थिव पटेल भी हैं. पार्थिव आईपीएल में तेज़ी शुरुआत देने के लिए जाने जाते थे. हालांकि इस दौरान वो कई बार डक पर आउट हुए हैं. अपने आईपीएल करियर में वो 141 मैचों में 13 बार बिना खाता खोले वापस लौटे हैं. 

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)
 

खिलाडी अजिंक्य रहाणे भी 0 पर आउट हो चुके हैं. रहाणे काफी समय से आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे हैं. जिसका असर अब आईपीएल के रिकार्ड्स पर दिखने लगा है और अभी तक वो 13 बार आउट हुए हैं. 

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)

गौतम गंभीर भी आउट होने की लिस्ट में शामिल है. जहाँ गंभीर की गिनती आईपीएल के सबसे सफल कप्तान और खिलाड़ियों में होती हैं तो वहीं आईपीएल में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की सूची में गौतम 5वें स्थान पर हैं. वो अभी तक 0 पर 12 बार आउट हुए हैं.

विराट कोहली (Virat Kohli)

रॉयल चैलेंजर बंगलौर के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) जो अपनी फिटनेस और धमाकेदार पारी के लिए जाने जाते हैं तो वहीं विरत कोहली भी लगातार दो बार बिना खाता खोले ही आउट हुए हैं. 

Also Read- IPL: बारात सजने से पहले जब क्रिकेटर को उठा ले गई थी पुलिस.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here