IPL Rivalries – 31 मार्च से शुरू हुए आईपीएल के 16वें सीजन में धमाका हो रहा है आए दिन एक न एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस लीग में अब तक कुल 15 मैच हो चुके हैं जिसमे लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अपने 4 में से 3 मुकबले जीतकर पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर कब्ज़ा बना रखा है वहीँ डेल्ही कैपिटल अपने तीनों मैच हारकर सबसे निचले पायदान पर है.
आईपीएल एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ दो सगे भाई मैदान में आने के बाद प्रतिद्वंद्वी बन जाते हैं. किसी कि लड़ाई भी हो जाती है और कुछ खास दोस्त भी बन जाते हैं. आईपीएल एक ऐसा मंच है जिसने कई ऐसे खिलाड़ियों को साथ ला दिया है जो कभी एक दूसरे के खिलाफ थे. आज जानते हैं ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में…
IPL Rivalries Deepak Hooda and Krunal Pandya
बात है साल 2021 कि जब सय्यद मुश्ताक अली ट्राफी में एक मैच के दौरान दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या के बीच किसी बात को लेकर कुछ तनातनी हो गयी थी. उस समय दीपक हुड्डा ने क्रुणाल पंड्या पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया था.
ALSO READ: जानिए कौन हैं रिंकू सिंह, जो 5 छक्के जड़कर बन गए सुपरस्टार
और टीम बायो-बबल छोड़ दिया था. दीपक ने आरोप लगाया था कि क्रुणाल ने उन्हें करियर खत्म करने की धमकी दी. जिसके बाद दीपक हुड्डा ने बड़ौदा टीम छोड़ने का फैसला कर लिया और वह राजस्थान के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने लगे थे. वक़्त की नजाकत देखिये कि आज आईपीएल में दोनों एक ही टीम के लिए खेल रहे हैं और साथ में अच्छे मोमेंट्स भी शेयर कर रहे हैं.
आर. आश्विन और जोस बटलर (R. Ashwin and Jos Buttler)
आईपीएल 2019 में रविचंद्रन अश्विन और जोस बटलर के बीच विकेट के चलते थोड़ी नोंक-झोंक हुई थी उस वक़्त बटलर राजस्थान रॉयल्स और अश्विन किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) का हिस्सा थे. दरअसल जयपुर में हुए एक मुकाबले जहाँ दोनों की टीमें आमने सामने थीं तो उस मैच में अश्विन ने बटलर को मांकड़िंग कर दिया था क्योंकि वह गेंदबाजी करने से पहले ही क्रीज से बहुत आगे निकल आए थे.
ALSO READ: IPL Hat Trick All time: बालाजी से लेकर राशिद खान तक, ये रही सूची
उस रनआउट के बाद क्रिकेट की दुनिया में बहस छिड़ गई थी. खैर वो जो हुआ वो बीत गया पिछले साल दोनों ही एक टीम राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. जोस बटलर और रविचंद्रन अश्विन के बीच अच्छी दोस्ती हो चुकी है.
हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत (Harbhajan Singh and S. Sreesanth)
बात है आईपीएल के सबसे पहले सीजन साल 2008 की जब हरभजन सिंह ने मैच के बाद किसी वजह से एस श्रीसंत को गुस्से में चांटा जड़ दिया था. इसके चलते श्रीसंत मैदान में फूट-फूटकर रोते हुए नजर आए थे.
भज्जी को भी यह चांटा काफी भारी पड़ा था जिसका खामियाजा भी उन्हें पूरे आईपीएल सीजन के लिए बन कर दिया गया था. अब भज्जी और श्रीसंत उस घटना को भूलकर आईपीएल 2023 में एक साथ कमेंट्री कर रहे हैं.