IPL में 2023 में एक नाम चर्चा में बना हुआ है और वो नाम है रिंकू का. ये नाम इसलिए चर्चा में बना है क्योंकि इस रिंकू नाम के खिलाडी ने 5 छक्के मारे हैं और इस वजह से ये खिलाडी इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2023 का 13वां मुकाबला रिंकू सिंह (Rinku Singh) और केकेआर टीम के नाम रहा. इस मैच में रिंकू ने 5 छक्के जड़कर एक रात में सुपरस्टार बन गये हैं. रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़कर चमत्कारिक पारी खेली और गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हराकर अपने टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। जिसके बाद अब वो आईपीएल के सुपरस्टार खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं और आज सभी लोग रिंकू के बारे में जानना चाहते हैं.
Also Read- IPL Hat Trick All time: बालाजी से लेकर राशिद खान तक, ये रही सूची
जनिए कौन है Rinku Singh?
Rinku Singh IPL Sixes – रिंकू का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Rinku Singh Birth Place) में हुआ था और वह 6 भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर हैं. रिंकू के पिता गैस सिलिंडर डिलीवरी का काम करते थे. रिंकू को बचपन से ही क्रिकेट खलेते थे और इसके लिए उन्हें उनकी पिता से मार भी खानी पड़ती थी लेकिन उन्होंने खेलना जारी रखा और सबसे पहले उन्होंने दिल्ली में खेले गए एक टूर्नामेंट में बाइक जीती लेकिन घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण रिंकू ज्यादा पढ़ नहीं पाए और इस वजह से उन्हें कोचिंग सेंटर में झाड़ू-पोछा काम भी करना पढ़ा लेकिन एक समय आया और एक समय आया जब उन्होंने नौकरी छोड़ दी.
इन दो लोगों ने की मदद
Rinku Singh IPL Debut- रिंकू ने क्रिकेट की और फिर से ध्यान लगाया और मोहम्मद जीशान और मसूद अमीन की मदद से की. मसूद अमीन ने रिंकू को बचपन के दिनों से क्रिकेट की ट्रेनिंग दी थी और जीशान ने अंडर-16 ट्रायल में दो बार फेल होने के बाद इस क्रिकेटर की काफी मदद की और उनकी मेहनत रंग लगाई. इसके बाद 2014 में उन्हें उत्तर प्रदेश की ओर से लिस्ट-ए और टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला. रिंकू सिंह ने दो साल बाद पंजाब के खिलाफ मुकाबले से अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू भी किया और लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया. IPL 2017 की नीलामी में रिंकू को किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने 10 लाख रुपए में खरीदा था और इसके बाद साल 2018 के सीजन में रिंकू सिंह को 80 लाख रुपये की कीमत में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया. तब से वह केकेआर से जुड़े हुए हैं.
2018 में हुए KKR में शामिल
Rinku Singh को साल 2018 में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने केकेआर टीम (KKR) के लिए खेलने का मौका दिया था। तब से लेकर अभी तक रिंकू केकेआर के साथ जुड़े हुए है। उन्हें लगातार छह सीजन में केकेआर टीम ने रिटेन किया, हालांकि उन्हें आईपीएल 2023 ऑक्शन में कम कीमत मिली, लेकिन उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच विनिंग परफॉर्मेंस दिखाकर केकेआर के मालिक शाहरुख खान का भी दिल जीत लिया।
Also Read- IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की सूची