Trending

Hindenburg Shut Down: भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी, Adani Stocks ने लगाई ऊंची छलांग

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 16 Jan 2025, 12:00 AM | Updated: 16 Jan 2025, 12:00 AM

Hindenburg Shut Down: गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन भी तेजी का सिलसिला जारी रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 500 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 100 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ कारोबार करता दिखा। बाजार की इस तेजी में खास बात यह रही कि गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों ने रॉकेट जैसी रफ्तार पकड़ी।

और पढ़ें: राजीव गांधी हों, मनमोहन सिंह हों या पीएम मोदी, जानिए अडानी को इस मुकाम तक किसने पहुंचाया

शुरुआत से ही तूफानी रहा बाजार- Hindenburg Shut Down

BSE Sensex अपने पिछले बंद स्तर 76,724 से बढ़कर 77,319.50 के स्तर पर खुला। NSE Nifty ने भी 23,213 के मुकाबले 23,377 पर कारोबार की शुरुआत की। मार्केट ओपन होते ही अडानी ग्रुप के सभी शेयरों ने जबरदस्त तेजी दिखाई। Adani Green और Adani Enterprises जैसे शेयर शुरुआत से ही उछाल पर रहे।

Hindenburg Shut Down  share market
Source: Google

Adani Stocks क्यों बने रॉकेट?

गुरुवार को अडानी ग्रुप की 9 कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। ग्रुप की प्रमुख कंपनी Adani Enterprises ने 4.35% की बढ़त दर्ज की और इसका शेयर 2,492.15 रुपये तक पहुंच गया। अन्य कंपनियों के शेयर भी इसी रफ्तार से बढ़े।

इस उछाल के पीछे का मुख्य कारण अमेरिका से आई एक खबर मानी जा रही है। शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) के बंद होने की खबर ने अडानी ग्रुप के शेयरों को नई ऊर्जा दी है।

हिंडनबर्ग के बंद होने की खबर का असर

2023 की शुरुआत में हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप पर एक रिसर्च रिपोर्ट पब्लिश की थी, जिसमें ग्रुप पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाया गया था। इस रिपोर्ट के चलते गौतम अडानी को भारी नुकसान झेलना पड़ा और उनकी कंपनियों के मार्केट कैप में बड़ी गिरावट आई।

Hindenburg Shut Down  share market
Source: Google

2024 में एक बार फिर हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप पर हमला किया, लेकिन इसका प्रभाव सीमित रहा। अब, हिंडनबर्ग के फाउंडर नाथन एंडरसन ने अपनी कंपनी को बंद करने का ऐलान किया है। इस घोषणा के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में तूफानी तेजी आई।

अडानी ग्रुप के लिए राहतभरी खबर

नाथन एंडरसन की हिंडनबर्ग कंपनी के बंद होने की खबर अडानी ग्रुप के लिए राहत लेकर आई है। शेयर बाजार में निवेशकों ने अडानी ग्रुप के शेयरों में विश्वास दिखाते हुए भारी निवेश किया।

शेयर बाजार में मौजूदा परिदृश्य

इस समय भारतीय शेयर बाजार में सकारात्मक माहौल बना हुआ है। निवेशकों का रुझान बढ़ रहा है और प्रमुख इंडेक्स लगातार उछाल पर हैं। अडानी ग्रुप के शेयरों में आई तेजी ने बाजार को और मजबूती दी है।

और पढ़ें: गौतम अडाणी के छोटे बेटे जीत अडाणी के प्री-वेडिंग फंक्शन का उदयपुर में भव्य आयोजन, तीन फाइव स्टार होटल होंगे बुक

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds