दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना अभी भी जारी है जिसमे अब तमाम तरह के एक्टिविस्ट और राजनीतिक पार्टियां जुड़ गयी हैं. वहीँ भाजपा के एक भी नेता ने अभी तक उनसे मिलने की कोशिश नहीं की. रोज कुछ न कुछ कुछ जंतर मंतर पर नया हो रहा है. कभी पहलवान भाजपा के सभी महिला नेताओं को लैटर लिख रहे हैं है तो कभी कुछ बयान दे रहे हैं है एलिन कोई भी उनके समर्थन में नहीं आ रहा है.
https://twitter.com/SakshiMalik/status/1655249516482945024?s=20
ALSO READ: EXCLUSIVE: योगी जैसी शक्ल, योगी जैसा स्टाइल, पूरे UP में छाए हुए हैं ‘महाराज’.
अब तो ब्रिज्भुशन को भी अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है ऐसे में जांच भी अभी जारी है की किन महिलाओं के साथ योन शोषण हुआ है किसका बयान सामने आया है कौन सी लड़की का आया है इससे सम्बंधित कोई भी जानकारी सामने नहीं है और खिलाड़ी पहले से ही बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. ऐसे में वहां मौजूद जनता ने इसको लेकर क्या कहा आइए जानते हैं.
‘तब तक आऊँगा जब तक ब्रिजभूषण जेल नहीं जाता’
जन्तर मंतर पर मौजूद एक शख्स से हमारे रिपोर्टर ने बात की तो उसने कहाँ कि, मैं इस जगह पर लगभग 16 से 17 दिनों से आ रहा हूं और तब तक आता रहूँगा जब तक लड़कियों को न्याय नहीं मिल जाता जबतक बृजभूषण को जेल नहीं हो जाती. कई लोग कहते हैं कि मैं कांग्रेस का नेता हूं, क्योंकि मैं किसान आन्दोलन में भी था लेकिन मैं यहाँ सिर्फ एक सिंपल नागरिक बनकर आया हूं.
हर किसी के घर में बहन बेटी होती है और बस इसीलिए मैं यहां आया हूं. हम किसान आन्दोलन भी जीते थे ये भी जीतकर ही जाएंगे. बृजभूषण अभी भाजपा में है इसलिए लोग उसपर ऊँगली उठाने से डर रहे हैं अगर कोई आम आदमी होता तो अबतक पता नहीं कहाँ होता?
‘अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार ठीक नहीं’
बुजुर्ग व्यक्ति से बात करते हुए कहते हैं, ये हमारे देश का दुर्भाग्य है कि हम आज अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों की सुनवाई नहीं हो रही है. आज उन्हीं पहलवानों को न्याय लेने के लिए 20 दिन से धुप में बैठना पड़ रहा हैं. जिसे अगले ओलिंपिक के लिए प्रैक्टिस करनी चाहिए वो अभी धरना दे रहे हैं. सराकर ये दिखा रही है कि हमारी पार्टी का जो भी नेता होगा उसे हम गिरफ्तार नहीं करेंगे उसकी पूरी तरफदारी करेंगे चाहे उसपर कोई भी आरोप लगा हो कोई भी केस चल रहा हो. उसके पास कैसे की कमी नहीं है उसने देश की आधी से ज्यादा मीडिया को खरीद रखा है.
https://twitter.com/karma_indeed_/status/1655154731025858566?s=20
और बृजभूषण तो शिक्षा माफिया है उसके पूर्वांचल में कितने कॉलेज हैं कितने अस्तबल हैं और करणी सेना को पैसे देकर अपने गुण गाने को कहता है. और टोपी पहने एक और नेता भी मौजूद थे जिन्होंने कहा कि हम चाहते हैं की बृज भूषण को जेल हो बस हम महिलाओं को खर घर जाकर जागरूक करेंगे और खिलाड़ियों के बीच में लाकर उनको समर्थन दिलवाएंगे. जिससे ये अन्दोअलं और भी बड़ा होगा.
‘बृजभूषण के सर मोदी का हाथ’
एक महिला ने कहा कि, चलती का नाम गाड़ी है और मौजूदा वक़्त में जो सरकार है वो ऐसी ही है ब्रिज्भुशन के ऊपर भी उसके आकाओं का हाथ हैं जो उसे गिरफ्तार नहीं होने देना चाहते. कोई लड़की अपने आबरू को इस प्रकार भरे बाजार में नहीं उद्वाएगी की वो ये कह दे की मेरे साथ योन शोषण हुआ है कुछ तो हुआ है सिस्टम के अन्दर कुछ तो गड़बड़ है बीजेपी में श्री राम का नारा लगाकर सब गुंडे माफिया घूम रहे हैं.
https://twitter.com/AhmedKhabeer_/status/1655069088681476097?s=20
अब चौकाने वाली बात है कि भाई कोई आमजन होता और ऐसी बातें बोलता तो शायद एक वक़्त को इनकी बातों पर भरोसा किआ जा सकता था लेकिन ये सब किसी न किसी संगठन से जुड़े लोग हैं जो एंटी मोदी के हिस्से हैं. ऐसे में कोई भी इंसान या पार्टी का नेता हमेशा अपने विपक्षी नेता की बुराई ही करेगा. खैर आपका इन मुद्दों पर क्या कहना है कि हमें कमेंट करके जरूर बताएं.
ALSO READ: Exclusive: पहलवानों को इंसाफ दिलाने पहुंची भीड़ ने कांड कर डाला.

