Trending

DRDO का साइंटिस्ट गिरफ्तार, पाकिस्तान को दे रहा था खुफिया जानकारी

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 05 May 2023, 12:00 AM | Updated: 05 May 2023, 12:00 AM

DRDO Scientist Arrested: गुरुवार को पुणे में डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) के एक साइंटिस्ट को गिरफ्तार किया है. इस साइंटिस्टपर आरोप है वह पाकिस्तानी एजेंट को खुफिया जानकारी देता था. जानकरी के अनुसार, जिस डीआरडीओ के साइंटिस्ट की गिरफ्तारी हुई है उसका नाम प्रदीप कुरुलकर है और वो डीआरडोओ में बतौर वैज्ञानिक कार्यरत हैं. इस डीआरडीओ के वैज्ञानिक को एक पाकिस्तानी एजेंट ने हनीट्रैप में फंसाया था. जिसके बाद डीआरडीओ से संबंधित जानकारी उसके साथ साझा करने लगा था.

Also Read-मणिपुर में ऐसा क्या हुआ कि देर रात स्टार एथलीट को मांगनी पड़ी पीएम से मदद. 

महाराष्ट्र एटीएस ने दी मामले की जानकरी 

वहीं इस मामले को लेकर महाराष्ट्र एटीएस ने गुरुवार को बताया कि डीआरडीओ का ये साइंटिस्ट पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था. वह उसके साथ व्हाट्सएप और वीडियो कॉल के जरिए जानकारी शेयर करता था. महाराष्ट्र एटीएस ने ये भी बताया कि यह एक हनीट्रैप का केस है. इसी के साथ महाराष्ट्र एटीएस ने बयान जारी कर कहा कि साइंटिस्ट ने अपने पोजिशन का दुरुपयोग किया और दुश्मन देश के एजेंट के साथ रक्षा से जुड़ी जानकारी साझा की. एटीएस ने अपने बयान में आगे बताया कि वैज्ञानिक ने यह जानते हुए कि ये सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं, उसके बावजूद उन्होंने उसके साथ डीआरडीओ से जुड़ी जानकारी साझा की.

हनीट्रैप मामले में फंस गया था साइंटिस्ट 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय खुफिया एजेंसियों को फरवरी में पता चल गया था कि डीआरडीओ के साइंटिस्ट हनीट्रैप मामले में अनजाने में फंसते जा रहे हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से वे लगातार पाकिस्तान इंटेलिजेंस एजेंसी के संपर्क में हैं. इस पर भारत की खुफिया एजेंसियों ने इसकी जानकारी डीआरडीओ के उच्चाधिकारियों को दी. इसके बाद महाराष्ट्र एटीएस की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद विरोधी दस्ते, कालाचौकी, मुंबई ने आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम 1923 की धारा 1923 और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. आगे की जांच जांच अधिकारी द्वारा की जा रही है.

ऑपरेशन सरहद पहले भी दो लोग हुए थे गिरफ्तार

आपको बता दें, ये पहला मामला नहीं है इससे पहले भी राजस्थान में एक ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां राजस्थान पुलिस की इंटेलिजेंस विंग ने ऑपरेशन सरहद के तहत दो मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें एक शख्स को पाकिस्तान की एजेंट ने खूबसूरती के जाल और पैसों का लालच देकर फंसाया था. इसके बाद दिल्ली के सेना भवन के कई गोपनीय दस्तावेजों की जानकारी ले ली. दूसरे मामले में गिरफ्तार किया गया शख्स सेना की गतिविधियों की जानकारी सीमा पार पहुंचा रहा था.

Also Read-रामलला के पुजारी और सेवादारों की दोगुनी हुई सैलरी, ये रहा पूरा डिटेल. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds