Ram Mandir Pujari Salary – अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण कार्य जोरों-शोरो से चल रहा है और साल 2024 में ये भव्य राम मंदिर आम जनता के लिए खुल जायेगा. वहीं इस बीच इस मंदिर के खुलने से पहले खबर है कि अयोध्या में रामलला (Ramlala) के सेवकों की सैलरी बढ़ा दी गई है.
Also Read- जानिए कैसे अब राम लला के सहारे 2024 का आम चुनाव जीतेगी बीजेपी.
जानिए कितनी बढ़ी पुजारियों की सैलरी
जानकारी के अनुसार, श्रीराम जन्मभूमि के गर्भगृह में रामलला विराजने होने वाले हैंक लेकिन इससे पहले उनके पुजारियों और कर्मचारियों के साथ सेवादारों को बड़ा तोहफा मिला है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पुजारियों और कर्मचारियों का पारिश्रमिक वेतन लगभग दोगुना कर दिया है यानि कि राम मंदिर ट्रस्ट ने पुजारियों की सैलरी बढ़ा दी है. वहीं मंदिर ट्रस्ट द्वारा पुजारियों की बढाई गयी सैलरी के बाद अब रामलला के प्रधान पुजारी की सैलरी 25 हजार रुपये हो गई है तो वहीं रामलला के सहायक पुजारी को 20 हजार प्रति माह वेतन दिया जाएगा.
इसके पहले सहायक पुजारी इसके पहले 15 हजार प्रति माह वेतन पाते थे.रामलला के मुख्य पुजारी का नाम आचार्य सत्येंद्र दास है. उनका वेतन पहले 15 हजार था जिसे ट्रस्ट ने बढ़ाकर 25 हजार प्रति माह कर दिया है. जो कर्मचारी 8 हजार पा रहे थे उन्हें अब 15 हजार मिलेंगे. वहीं सैलरी बढ़ने से पुजारियों में खुशी का माहौल है. पुजारियों ने इसके लिए श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट को धन्यवाद दिया है.
1 मई 2023
श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्य प्रगति दर्शाते कुछ चित्र
1st May 2023
Some pictures showing progress of Shri Ram Janmabhoomi Mandir construction. pic.twitter.com/WCSjzr1KUQ
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) May 1, 2023
Ram Mandir Pujari Salary
रामलला मंदिर के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और सदस्य डॉ. अनिल मिश्र को वेतन में बदलाव के लिए धन्यवाद दिया है साथ ही यह भी कहा है कि मंदिर ट्रस्ट जहां भव्य मंदिर का निर्माण कर रहा है वहीं इससे जुड़े कर्मचारियों व पुजारी की समस्याओं को निपटाने में भी सजग है।
भव्य राम मंदिर की तस्वीरें
आपको बता दें कि अयोध्या में बन रहा राम मंदिर का निर्माण कई हद तक पूरा हो गया है. वहीं निर्माणाधीन भव्य राम मंदिर की तस्वीरें सामने आईं थीं. तस्वीर में मंदिर का पूरा क्षेत्र दिखाई दे रहा है. तस्वीरों से साफ पता चल रहा है कि मंदिर का कितना निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. तस्वीरें देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि मंदिर कितना भव्य और बड़ा होगा.
2024 में विराजमान होंगे रामलला
वहीं देशभर के करोड़ों राम भक्तों को मंदिर के बनकर तैयार हो जाने का इंतजार है, ताकि वे रामलला के दर्शन उनके स्थायी निवास में कर सकें. मंदिर निर्माण के लिए कई राज्यों से पत्थर और लकड़ियां मंगाई गईं हैं और अगले साल यानी कि 2024 तक मंदिर में रामलला विराजमान हो जाएंगे.