अमित शाह ने बताया राम मंदिर इस दिन बनकर हो जाएगा तैयार
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)अयोध्या की धरती पर भगवान श्रीराम का भव्य राम मंदिर (Ram mandir) बन रहा है. वहीं इस बीच इस राममंदिर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने बड़ा ऐलान किया है. वहीं इस बीच इस ऐलान को लेकर ये भी साफ़ हुआ है कि राममंदिर निर्माण पूरा करवा कर बीजेपी आम चुनाव (BJP) जीतने की भी तैयारी कर रही है.
Also Read- दिल्ली में भी दिखा राहुल गांधी का जलवा, Congress की Bharat Jodo Yatra ने किया कमाल.
राम मंदिर को लेकर शाह ने करी घोषणा
दरअसल, इस समय अमित शाह त्रिपुरा के दौरे पर हैं. वहीं यहां पर उन्होंने बीजेपी की रथयात्रा को रवाना किया. यात्राओं का उद्देश्य इस साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) से पहले राज्य सरकार की उपलब्धियों को उजागर करना है. वहीं इस दौरान यहां पर राममंदिर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर पहली जनवरी 2024 तक तैयार हो जाएगा. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस ने अदालतों में राम मंदिर निर्माण में काफी बाधा डाली लेकिन हमने मंदिर का निर्माण पूरा ही कर लिया.
कांग्रेस पर साधा निशाना
इसी के साथ अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने अदालतों में राम मंदिर के निर्माण में बाधा डाली. सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) का फैसला आने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंदिर का निर्माण शुरू किया. राहुल बाबा, सबरूम से सुन लीजिए कि 1 जनवरी 2024 को एक विशाल राम मंदिर बनकर तैयार होगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है. कश्मीर में पुलवामा की घटना के दस दिन बाद, भारतीय सैनिक पाकिस्तान के अंदर गए और मोदी के नेतृत्व में एक सफल अभियान चलाया.
इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने करी थी घोषणा
वहीं इससे पहले राममंदिर का निर्माण को लेकर साल 2022 के नवम्बर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी राममंदिर के निर्माण के बारे में अपडेट दिया था. उन्होंने भी बताया था कि इस साल 2023 के दिसंबर तक राममंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा. मंदिर निर्माण आधा हो चुका है.
इस वजह से 2024 में पूरा होगा मंदिर निर्माण का काम
2024 में आम चुनाव होने हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आम चुनाव के पहले बीजेपी मंदिर निर्माण को पूरा कर इसे एक बड़ी जीत के रूप में जश्न मनाएगी और इसका उद्घाटन भव्य तरीके से कराया जाएगा।
इस दिन शुरू हुआ मंदिर का निर्माण
आपको बता दें, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण 2020 अगस्त में शुरू हो सका था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी थी.
Also Read- RAHUL GANDHI की भारत जोड़ो यात्रा पर क्यों लगा BREAK ?.