DELHI में भी दिखी राहुल गांधी की गजब की Fan Following
Bharat Jodo Yatra in Delhi : कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा अब दिल्ली (Delhi) पहुंच गई है. 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की इस यात्रा ने अब तक 9 राज्यों को कवर कर लिया है. इस बात में कोई दोहराई नहीं है कि इस पदयात्रा से राहुल गांधी की छवि में काफी सुधार हुआ है। धीरे-धीरे राहुल गांधी भी उन नेताओं में शुमार होते जा रहें जो आने वाले वक़्त में प्रधानमंत्री मोदी (PM NARENDRA MODI) को टक्कर देते हुए नज़र आएँगे।
दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा का पूरा रूट
भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली (DELHI) निजामुद्दीन, इंडिया गेट सर्किल, आईटीओ, दिल्ली कैंट, दरियागंज होते हुए लालकिला पहुंचेगी. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ पार्टी के कई नेता राजघाट, वीर भूमि और शक्ति स्थल और शांति वन पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंची तो सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी यात्रा में शामिल हुईं. इसी बीच राहुल की यात्रा में आईटीओ के पास मशहूर एक्टर कमल हासन (Kamal Haasan) भी जुड़े.
यात्रा को लेकर निर्देश
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि उनकी पार्टी सरकार की ओर से जारी सभी प्रोटोकॉल का पालन करेगी. उनका आरोप है कि बीजेपी COVID को लेकर राजनीति कर रही है और भारत जोड़ो यात्रा को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. वहीं, दिल्ली कांग्रेस (Delhi Congress) ने यात्रा में भाग लेने वाले अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को मास्क पहनकर आने का निर्देश जारी किया है.
भारत जोड़ो यात्रा से घबराई केंद्र सरकार ?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Indian National Congress presidents Mallikarjun Kharge) ने ये दवा किया है कि केंद्र सरकार (Central Government) भारत जोड़ो यात्रा से घबराई हुई है। खड़गे ने एक बार फिर संगठन में ऊपर से लेकर नीचे तक जवाबदेही सुनिश्चित करने की बात दोहराई और कहा कि नियुक्तियों में नेताओं की योग्यता, वफादारी एवं उनके काम पैमाना माना जाना चाहिए. खड़गे ने कांग्रेस के प्रस्तावित ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान की तैयारियों पर चर्चा के लिए वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक भी की और ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से जनता के साथ जो संवाद बना है, वह बरकरार रखने की सलाह दी।
ALSO READ : भारत जोड़ो यात्रा पर कोरोना की मार या फिर विपक्षियों की तलवार
क्या है 26 जनवरी से शुरू होने वाला ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान ?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने के लिए पार्टी 26 जनवरी 2023 से ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान शुरू करने जा रही है. ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ के तहत ब्लॉक, पंचायत और बूथ के स्तर पर लोगों से संपर्क साधा जाएगा.
3000 किमी तय कर चुकी है यात्रा
भारत जोड़ो यात्रा अब तक 108 दिन में 9 राज्यों के 46 जिले होते हुए करीब 3000 किमी का सफर तय कर चुकी है. अब सिर्फ 548 किमी की यात्रा बची हुई है. कांग्रेस ने 150 दिन में 3500 किमी पैदल यात्रा का टारगेट बनाया है. अभी 3 राज्यों से यात्रा का गुजरना बाकी है. राहुल गांधी का अगला टार्गट यूपी, पंजाब और जम्मू-कश्मीर हैं।