भारत जोड़ो यात्रा से क्या राहुल हटा पाएंगे अपने नाकामी का टैग ?
Rahul Gandhi’s Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का हरियाणा (Haryana) में आज दूसरा दिन है। राहुल की इस यात्रा से देश में ऐसा कुछ तो जरूर हुआ है जो अब वो जनता, राजनीतिक पार्टियां और मीडिया के लिए खिल्ली के पात्र नहीं बन रहे यानी की इस बार उनका मजाक नहीं उड़ रहा, बल्कि भारत जोड़ो यात्रा को रोकने की कोशिश चल रही है। अब गौर करने लायक बात ये होगी की क्या ये यात्रा राहुल और कांग्रेस को देश के सियासत में नई दिशा देती है या इस बार भी कोरोना (Corona) महामारी देश की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ राहुल की इस पदयात्रा को एक गहरी खाई में गिरा देगी। दूसरी तरफ राहुल के विपक्षी तो चाहते भी यही हैं, की राहुल गांधी पर से नाकामी और बचकाना होने का टैग ना हटे।
Also read- भारत जोड़ो यात्रा का 103वां दिन, गहलोत, पायलट सहित सभी कर रहे राहुल के साथ कदमताल
राहुल की यात्रा विपक्षियों के लिए खतरा
राजनीतिक दाव-पेंच आम जनता को दीखते तो जरूर है लेकिन गहराई से उन्हें ही समझ आती है जो whatsapp यूनिवर्सिटी से बहार भी ख़बरों को जानने की कोशिश करते हैं। राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा BJP के लिए अब सरदर्द बनती ही जा रहा है, क्यूंकि अब ये यात्रा लोगों के बीच में चर्चा का विषय बन गया है और ये बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और BJP को जरूर कहीं-न-कही विचलित कर रही होगी। BJP की strategy पर भी अगर आप ध्यान देंगे तो आपको ये साफ़ हो जायेगा की भाजपा हमेशा से विपक्ष को कमजोर और नाकाबिल साबित करती आई है। जबकि कांग्रेस (Congress) की, जनता के बीच जाने की ये रणनीति देश के आम आदमी के दिल और दिमाग में अपनी थोड़ी बहुत जगह बनाते हुए जरूर दिखती है। इसका प्रमाण आपको इससे मिल जायेगा की राहुल की इस यात्रा में अब आम लोगों ने भी शामिल होना शुरू कर दिया है।
BJP का अनुरोध राष्ट्रीय हित में यात्रा को कर दें स्थगित
कांग्रेस की कन्याकुमारी से कश्मीर (Kanyakumari to Kashmir) की ये यात्रा अब तक तमिलनाडु (Tamil Nadu), केरल (Kerala), आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), कर्नाटक (Karnataka), तेलंगाना (Telangana), महाराष्ट्र (Maharashtra), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और राजस्थान (Rajasthan) को कवर कर चुकी है और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (New Delhi)से सटे हरियाणा के बॉर्डर पर पहुँच चुकी है।दूसरी तरफ देखे तो केंद्र की भाजपा सरकार ने राहुल को एक नोटिस भेजा है जिसमे ये कहा गया है कि अगर यात्रा के दौरान “covid प्रोटोकॉल” का पालन नहीं किया जा सकता है तो “राष्ट्रीय हित में” यात्रा को स्थगित कर दें। BJP खेमा इस चीज को लेकर कांग्रेस पर अकर्मक भी दिख रहा है। वही राहुल गांधी इस यात्रा को देश में फ़ैल रहे नफरत, बेरोजगारी के खिलाफ देश की जनता को इकट्ठा करने के प्रयास के रूप में बता रहे हैं।
भाजपा की जल्दबाजी या देश हित में लिया गया कदम
अब देखना दिलचस्प होगा की इस भारत जोड़ो यात्रा से देश की सियासत, 2024 में कोई नया मोड़ लेती है या भाजपा की रणनीति और covid की मार से राहुल की ये यात्रा दम तोड़ देती है। हाँ, लेकिन BJP की ये जल्दबाजी की या जल्दबाजी है देश हित में लिया गया कदम ये देश की जनता और आने वाला समय ही बताएगा।