क्यों लग गया राहुल गांधी की पद यात्रा पर ब्रेक ?
भारत जोड़ो यात्रा (BHARAT JODO YATRA) पर फिलहाल ब्रेक लग गया है ये ब्रेक winter vacation का नहीं बल्कि Containers की सफाई के लिए किया गया है। इस वक्त 9 दिन के ब्रेक पर है भारत जोड़ो यात्रा फिर 3 जनवरी से उत्तर प्रदेश से शुरू होगी और तीन जिलों को कवर (Cover) करेगी 3 जनवरी को गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी (Loni) से यात्रा की शुरुआत होगी और 4 जनवरी को ही भारत जोड़ो यात्रा बागपत को पूरा कवर करेगी और 5 जनवरी तक यूपी (U.P.) में ही रहेगी। शामली (Shamli) के कैराना (Kairana) के बाद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा (Haryana) में प्रवेश कर जाएगी। यानी यूपी (U.P.) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की पदयात्रा तीन दिन में तीन जिलों से गुजरेगी।107 दिन में 9 राज्य कवर कर, करीब 3000 किमी की यात्रा पूरी कर ली है। अब सिर्फ 548km की यात्रा बाकी है। कांग्रेस ने 150 दिन में 3500 किमी पैदल यात्रा का टारगेट बनाया है।अभी 3 राज्यों यूपी, पंजाब और जम्मू-कश्मीर से यात्रा का गुजरना बाकी है।
ALSO READ :दिल्ली में भी दिखा राहुल गांधी का जलवा, Congress की Bharat Jodo Yatra ने किया कमाल
3 तरीक के बाद क्या होगा राहुल गांधी का पूरा प्लान ?
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने अभी तक लगभग 3000 km की दूरी पूरी कर ली है और अब बस 548 km की यात्रा करना बाक़ी है। वहीं 9 दिन के ब्रेक के बाद 3 जनवरी से फिर राहुल गांधी ऐक्टिव (Active) हो जायेंगे। उत्तर प्रदेश से फिर इस यंत्र को शुरू किया जाएगा जिसमें 3 जनवरी को राहुल गांधी की ये पदयात्रा गाजियाबाद के लोनी से यात्रा की शुरुआत करेगी और 4 जनवरी को बागपत (Baghpat) जिले मवी कलां पहुंचेगी। 4 जनवरी को ये यात्रा बागपत के ही सिसाना (Sisana), सरूरपुर (Sarurpur), बड़ौत को कवर कर 5 जनवरी तक यूपी में ही रहेगी। 5 जनवरी को ऐलम से शामली में प्रवेश करेगी। शामली के ही कांधला (Kandhla), ऊंचागांव (Unchagaon) और कैराना (Kairana) तक ये यात्रा यूपी में रहेगी। शामली के कैराना के बाद भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में प्रवेश करेगी। यानी यूपी में राहुल गांधी की ये पदयात्रा तीन दिन में तीन जिलों से गुजरेगी। उसके बाद पंजाब होते हुए जम्मू-कश्मीर पर ये यात्रा समाप्त हो जाएगी।