Trending

बिग बॉस 18: वीकेंड का वार में हुआ खूब ड्रामा, फिर भिड़े चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा, सलमान खान ने ली दोनों की क्लास

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 02 Dec 2024, 12:00 AM | Updated: 02 Dec 2024, 12:00 AM

Bigg Boss 18 updates: बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार एपिसोड में दर्शकों के लिए खूब ड्रामा और मनोरंजन देखने को मिला। इस हफ़्ते सलमान खान ने घरवालों के लिए एक ख़ास टास्क रखा, जिसमें अविनाश मिश्रा और दिग्विजय राठी ने हिस्सा लिया। इस टास्क के दौरान विवादों ने तूल पकड़ लिया, जब चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा के बीच तीखी बहस हो गई।

और पढ़ें: बिग बॉस 18: वीकेंड का वार में दिखा सलमान खान का गुस्सा, अविनाश और ईशा को लगाई फटकार

चाहत और अविनाश की बहस- Bigg Boss 18 updates

टास्क के दौरान चाहत पांडे ने अपना अनुभव शेयर करते हुए अविनाश को घर का “साइड किक” बताया। उन्होंने कहा, “अगर विवियन बर्तन धोने के लिए कहेंगे, तो वह उन्हें चाटकर धोएंगे।” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अविनाश ने चाहत को “गवार” कहा। इस टिप्पणी से नाराज़ चाहत ने जवाब दिया, “मैंने सच कहा था, इसलिए बुरा लगा।” बहस इतनी बढ़ गई कि चाहत ने अविनाश को प्रॉप मारती है और वह चोटिल हो जाता है। अविनाश गुस्से में उससे पूछता है, “तुम्हें क्या हो गया है?” इस घटना से घर का माहौल तनावपूर्ण हो गया।

सलमान खान ने किया हस्तक्षेप

टास्क के दौरान उठे विवाद को शांत करने की कोशिश सलमान खान ने की (Chahat Pnadey-Avinash Mishra Fight)। इसी बीच अविनाश अपना आपा खो देते हैं और सलमान से पूछते हैं, “सर, अगर हमने स्थिति को पलट दिया होता, तो क्या इसे इतनी शांति से संभाला जाता?” सलमान खान ने कहा, “भले ही चाहत ने आपसे बदतमीजी से बात की होती, क्या आप भी ऐसा ही करते?” अविनाश ने अपने गुस्से का कारण बताते हुए दावा किया कि यह चाहत की टिप्पणियों पर उनकी प्रतिक्रिया थी। इस पर सलमान ने कहा कि वह इन टिप्पणियों को सकारात्मक रूप से भी ले सकते थे।

Bigg Boss 18 updates, salman khan
Source: Google

चाहत ने मांगी माफी

बातचीत के दौरान चाहत ने अपनी गलती स्वीकार की और अविनाश से माफी मांगी। हालांकि, बहस यहीं खत्म नहीं हुई। उसने फिर से उसे “गवार” कहा और कहा, “2 साल देखा है। बता दूंगा न 2 साल की बातें, तुमको आइडिया भी नहीं है।” चाहत ने पलटवार किया, “मैं भी बता सकती हूँ 2 साल की बातें।”

सलमान ने चाहत को दी सलाह

सलमान ने इसके बाद चाहत से भी बात की (Salman Khan Bashed chahat pandey)। उन्होंने कहा, “ये आपकी भाषा है, इस पर नियंत्रण रखें तो बेहतर होगा। पूरा भारत आपको देख रहा है।”

Bigg Boss 18 updates, salman khan
Source: Google

स्पेशल गेस्ट और हसल जज

इस हफ्ते, एमटीवी हसल 4 के जज इक्का और रफ्तार शो में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आए। उनकी मौजूदगी ने शो में और भी मजा ला दिया।

और पढ़ें: बिग बॉस 18: टाइम गॉड बनाकर पछताए विवियन और अविनाश, ईशा के हुक्म के आगे झुके घरवाले

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds