Trending

बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जिसने शादी के लिए कबूला इस्लाम लेकिन ससुर की वजह से हुई शर्मिंदा

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 05 Aug 2023, 12:00 AM | Updated: 05 Aug 2023, 12:00 AM

Ayesha Takia and Abu Azmi – ‘कॉम्प्लैन गर्ल’ के ऐड और ‘टार्जन: द वंडर कार’ फिल्म से फेमस हुई आयशा टाकिया ने कई सारी फिल्मों में काम किया है और इन फिल्मों के जरिये उनका नाम सफल एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है. जहाँ एक्ट्रेस आयशा टाकिया का एक्टिंग का सफ़र अच्छा रहा तो वहीं ये एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रही और ये चर्चा उनकी इस्लाम कबूल करके शादी करने और उसके बाद ससुर की वजह के कारण हुई.

Also Read- रेखा को जान से प्यारा था अमिताभ से मिला यह तोहफा, रिश्ता तोड़ने पर गुस्से में लौटा दिया था.

इस तरह मिली बॉलीवुड में पहचान 

Ayesha Takia and Abu Azmi
Source- Google

फिल्म ‘टार्जन: द वंडर कार’ और वांटेड फिल्म में अपनी बेहतरीन एक्टिंग कर चर्चा में आने वाली एक्ट्रेस आयशा टाकिया का फिल्मी करियर एक समय पर सातवें असमान पर था. इस एक्ट्रेस की सुन्दरता और एक्टिंग की वजह से जहाँ उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिल रहे तो वहीँ इस बीच एक्ट्रेस द्वारा शादी के उठाये गये कदम ने सबको हैरान कर दिया

आयशा ने शादी के लिए कबूला इस्लाम 

Ayesha Takia marriage
Source- Google

आयशा टाकिया ने सपा नेता अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी को कई समय तक डेट करने के बाद उनसे शादी कर ली और इस शादी की खूब चर्चा हुई क्योंकि हिन्दू धर्म में पैदा हुई आयशा टाकिया ने इस्लाम कबूल कर फरहान आजमी से शादी की और इस दौरान उनकी शादी सनसनी मचा दी. आयशा (Ayesha Takia Marriage Date) ने 23 साल की उम्र में साल 2009 में अबू आजमी के बेटे फरहान से शादी कर ली और फिल्मों से दूरी बना ली लेकिन अपने ससुर अबू आजमी की वजह से वो फिर से चर्चा में आई और अपने ससुर की वजह से उन्हें कई बार शर्मिंदा होना पड़ा.

ससुर की वजह से हुई शर्मिंदा 

आयशा टाकिया के चर्चा में आने वजह देश में बढ़ रहे रेप के मामले थे और इन मामलों पर आयशा टाकिया के ससुर अबू आजमी (Abu Azmi) ने एक आपत्तिजनक बयान दिया और इस बयान की वजह से एक्ट्रेस और उनके पति को माफी मंगनी पड़ी. साल 2014 में रेप को मामलों पर अबू आजमी ने कहा था जो भी महिलाएं सहमति से या फिर बिना किसी सहमति के यौन संबंध बनाती हैं, उन्हें फांसी पर लटका देना चाहिए.

उन्होंने कहा था कि रेप किए जाने पर इस्लाम में फांसी की सजा है. महिलाओं को तो कोई सजा नहीं मिलती, जबकि मर्दों को मिलती है. वहीँ ससुर के इस बयान की निंदा करते हुए तब आयशा टाकिया ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखा था. इसमें उन्होंने कहा था कि ससुर अबू आजमी का जो बयान सामने आया है, अगर वह सही है तो फिर वह और फरहान शर्मिंदा हैं. उनकी ऐसी मानसिकता नहीं है.

Ayesha Takia and Abu Azmi
Source- Google

इसके बाद साल 2017 में आयशा टाकिया के ससुर (Abu Azmi) ने महिलाओं को लेकर फिर एक बयान दिया. अबू आजमी ने बेंगलुरु में कुछ महिलाओं के साथ हुई बदसलूकी पर बयान देते हुए कहा की जहां चीनी होगी, वहां चींटियां तो आएंगी ही और जहां पेट्रोल है, वहां आग भी होगी. वहीँ इस बयान के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें शेयर कर अबू आजमी से ही पूछना शुरू कर दिया था कि क्या उनकी बहू के साथ भी छेड़खानी होनी चाहिए और इस वजह से आयशा टाकिया को अपने ससुर के कारण शर्मिंदा होना पड़ा.

‘कॉम्प्लैन गर्ल’ से बनी वांटेड गर्ल बनी आयशा 

Bollywood actress
Source- Google

आपको बता दें, आयशा टाकिया (Ayesha Takia and Abu Azmi) ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी और उन्होंने ‘कॉम्प्लैन का ऐड किया जिसकी वजह से उन्हें वांटेड गर्ल’ के नाम जाने जाना लगा. वहीं इसके साथ ही आयशा फाल्गुनी पाठक के म्यूजिक वीडियो ‘मेरी चुनर उड़ उड़ जाए’ से भी फेमस हुई है और ‘टार्जन: द वंडर कार’ फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू (Ayesha Takia debut Film) किया और सलमान खान की फिल्म ‘वॉन्टेड’ से उन्हें वांटेड गर्ल का नाम वाला टाइटल भी मिला.

Also Read- सुपरस्टार धर्मेंद्र के 5 ऐसे किस्से जिनकी वजह से बॉलीवुड के ‘ही मैन’ को लेकर शुरू हो गया था विवाद.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds