बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र जिन्हें लोग ‘ही मैन’ के नाम से भी जानते हैं उन्हें किसी इंट्रोडक्शन की जरुरत नहीं है क्योंकि धर्मेंद्र 70 से 80 दशक की कई फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग करके दर्शकों के बीच अपनी पहचान बना चुके हैं. सुपरस्टार धर्मेंद्र जहां कॉमेडी, रोमांटिक और एक्शन मूवी के लिए जाने जाते हैं और इन फिल्मों में उनकी बेहतरीन एक्टिंग उन्हें एक दमदार एक्टर बनाती है तो वहीं सुपरस्टार धर्मेंद्र की ज़िन्दगी से जुड़े कई सारे विवाद भी है जिनकी वजह से वो कई बार मीडिया सुर्खियों में रहे. वहीं इस आज इस पोस्ट के जरिए हम आपको सुपरस्टार धर्मेंद्र से जुड़े 5 विवाद के बारे में बताने जा रहे हैं.
Also Read- धर्मेंद्र की टॉप 5 क्लासिक फिल्में, जो आज भी हर घर में देखी जाती है.
दूसरी शादी के लिए अपनाया इस्लाम धर्म
धर्मेंद्र से जुड़ा सबसे पहला विवाद उनकी शादी को लेकर था. दरअसल, धर्मेंद्र ने दो शादी की है और दूसरी शादी उन्होंने अपनी पहली पत्नी को बिना तलाक दिए की है.
दरअसल, विवाद इस बात को लेकर था कि धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर हिन्दू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की लेकिन हेमा मालनी से दूसरी शादी करने के लिए उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाकर शादी की थी और इस वजह से धर्मेंद्र विवादों में आ गए थे.
सुभाष घाई को मारा था थप्पड़
वहीं धर्मेंद्र को लेकर दूसरा विवाद डायरेक्टर सुभाष घाई को थप्पड़ मारने को लेकर था. दरअसल, डायरेक्टर सुभाष घाई फिल्म क्रोधी बना रहे थे और इस फिल्म में सुभाष घाई ने हेमा मालिनी को धर्मेंद्र के अपोजिट कास्ट किया गया था. फिल्म के शूटिंग के एक सीन के लिए सुभाष घई ने हेमा को बिकनी पहनने के लिए कहा था और पहले हेमा ने ऐसा करने से मना कर दिया था. लेकिन बाद में सुभाष के आग्रह करने पर हेमा ने स्विमिंग पूल के एक सीन के लिए बिकनी पहन ली.
जब ये बात धर्मेंद्र को पता चली उन्हें बहुत गुस्सा आ गया और इसी गुस्से में धर्मेंद्र ने शूटिंग के दौरान सुभाष घई को थप्पड़ लगा दिया. वहीं धर्मेंद ने इस घटना के चलते सुभाष को चेतावनी तक दे दी थी और इस घटना के बाद जहाँ धर्मेंद्र विवादों में आ गए तो वहीं सुभाष ने फिल्म से इस हेमा का बिकनी वाला सीन हटा दिया.
जावेद अख्तर को लेकर दिया था बयान
इसी बीच एक बार धर्मेंद्र ने जावेद अख्तर के एक बयान पर तगड़ा पलटवार किया है और इस कारण भी धर्मेंद्र विवादों में आ गए थे. दरअसल, सलीम खान और जावेद अख्तर द्वारा लिखी गयी फिल्म’जंजीर’ को लेकर जावेद अख्तर ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि ये फिल्म पहले धर्मेंद्र को ऑफर की गयी लेकिन धर्मेंद्र ने फिल्म रिजेक्ट कर दिया और इसके बाद ये फिल्म अमिताभ बच्चन को ऑफर हुई. वहीं इस फिल्म को लेकर धर्मेंद्र ने ट्विटर पर ‘जावेद लिखा, ‘जावेद, कैसे हो… दिखावे की इस दुनिया में हकीकत दबी रह जाती है. जीते रहो… दिलों को गुदगुदाना खूब आता है… काश सिर चढ़ के बोलने का जादू भी सीख लिया होता.’ वहीं धर्मेंद्र का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. धर्मेंद्र साहब ने एक के बाद एक दो ट्वीट किए हैं. अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘जंजीर को ठुकराना एक भावुक करने वाला मुद्दा था, जिसके बारे में मैंने आप की अदालत में बात की है. इसलिए मुझे गलत मत समझना. मुझे जावेद और अमित दोनों से बहुत प्यार है.’ वहीं इस फिल्म को लेकर जावेद दिए गये बयान की वजह से धर्मेंद्र विवादों में आ गए थे.
एयर होस्टेस के साथ फोटो की वजह से मिला नोटिस
चौथा विवाद धर्मेंद्र और एयर होस्टेस की फोटो को लेकर था दरअसल, स्पाइसजेट (SpiceJet) स्पाइसजेट ने धर्मेंद्र (veteran actor Dharmendra) की एयर होस्टेस के साथ फोटो शेयर की थी. इसका कैप्शन लिखा था- ‘गरम धरम के साथ हमारी रेड हॉट गर्ल्स’. जिसके बाद इस तस्वीर को लेकर विवाद शुरू हो गया और इसके बाद इस फोटो को डिलीट करना पड़ा.
स्पाइसजेट को राष्ट्रीय महिला आयोग (The National Commission for Women) ने नोटिस भेज दिया था. महिला आयोग ने पोस्ट को आपत्तिजनक बताया था और कहा था कि महिला कर्मचारियों को ऑब्जेक्टिफाई किया गया है और कहा था कि इस फोटो का कैप्शन अपमानजनक है. महिला आयोग ने स्पाइसजेट को कार्रवाई करने के लिए तीन दिन का समय दिया था. आयोग ने कहा था कि कार्रवाई के बाद इसकी सूचना दें. नोटिस मिलने के बाद स्पाइसजेट ने पोस्ट हटा दिया.
27 साल छोटी एक्ट्रेस की वजह से भी हुआ था विवाद
इसी एक धर्मेंद्र को लेकर एक विवाद उनके दो शादी करने के बाद किसी एक्ट्रेस के साथ नाम जुड़ने को लेकर था और इस दौरन ये खबर काफी चर्चा में रही. धर्मेंद्र का नाम एक्ट्रेस अनीता राज से साथ जुड़ा. अनीता धर्मेंद्र से 27 साल छोटी थी और इस दोनों साथ में कई सारी फ़िल्में की. जहाँ अनीता धर्मेंद्र की जोड़ी परदे पर खूब पसंद की जानी लगी तो वहीं धर्मेंद्र का अफेयर की चर्चा हुई और इस दौरान 27 साल की चोटी एक्ट्रेस के साथ अफेयर करने के चक्कर में धर्मेंद्र को लेकर खूब विवाद हुआ बाद में हेमा मालनी के कहने पर धर्मेंद्र ने अनीता राज से दूरी बना ली.
Also Read- हेमा मालिनी से शादी करने से पहले धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी के बीच क्या हुई थी डील?.