Trending

झूठा कहीं का अभियान: क्या दिल्ली में केजरीवाल को निपटा देगी भाजपा?

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 06 May 2023, 12:00 AM | Updated: 06 May 2023, 12:00 AM

Jhootha Kahin Ka Campaign – दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी की सरकार कई समय से मुसीबत का सामना कर रही है. जहाँ इस इस पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग और मनीष सिसोदिया शराब घोटले में जेल में बंद हैं तो वहीं इस समय अरविन्द केजरीवाल अपने घर पर 45 करोड़ रूपये खर्च करने को लेकर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. इसी बीच अब बीजेपी पार्टी आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली बीजेपी ने मोर्चा खोला है.

Also Read-आम आदमी केजरीवाल का महल बड़ा बनाने के लिए 8 आम आदमियों के घर कराए गए थे खाली. 

बीजेपी शुरू करेगी ‘झूठा कहीं का’कैंपेन 

जानकारी के अनुसार, दिल्ली बीजेपी एक महीने तक एक कैंपेन चलाएगी, जिसका नाम ‘झूठा कहीं का‘ का रखा गया है. इस कैंपेन में बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक यू टर्न, झूठे वादों, माफीनामे को लेकर एक 27 मिनट की विशेष वीडियो फिल्म बनाई है. दिल्ली भाजपा शनिवार 6 मई से दिल्ली में ‘झूठा कहीं का’ कैंपेन की शुरुआत कर रही है.  यह कैंपेन 4 सप्ताह तक दिल्ली में चलाई जाएगी. दिल्ली में लगभग 4,200 शो किए जाएंगे आयोजित इस वीडियो को दिल्ली के हर कोने में और सोशल मीडिया पर दिखाया जाएगा. इस कैंपेन का संयोजन प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक गोयल करेंगे.

Jhootha Kahin Ka Campaign

वहीं इस कैंपेन को लेकर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली की जनता बीते 8 साल से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के झूठ और राजनीतिक यू टर्न देख देख कर स्तब्ध है. अब केजरीवाल ने जिस तरह बिना किसी सार्वजनिक घोषणा किए, बिना कोई टेंडर निकाले राजमहल जैसा बंगला बनाया है, उससे देश के लोगों के साथ ही मीडिया भी आश्चर्यचकित है. वहीं सचदेवा ने आगे कहा है कि अरविंद केजरीवाल के झूठ और यू टर्न लेने से स्तब्ध होकर दिल्ली की जनता अब मुखर होकर विरोध करना चाहती है. जनता के विरोध को एक स्वर देने के लिएवहीं, गोयल ने इस कैंपेन को लेकर कहा है कि चार सप्ताह के कैंपेन के दौरान हम दिल्ली में ‘झूठा कहीं के’ कैंपेन के तहत बनाए गए वीडियो को लगभग 4,200 शो आयोजित कर लोगों को दिखाएंगे.

केजरीवाल ने करवाया था 45 करोड़ का खर्चा 

आपको बता दें, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के रिनोवेशन का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. इस मामले में रोजाना नया खुलासा हो रहा है. जो अरविंद केजरीवाल कहते थे कि उन्‍हें 4-5 कमरों से ज्‍यादा के मकान की जरूरत नहीं है उनके आलीशान सरकारी आवास को लेकर हाल ही में खुलासा हुआ था कि सीएम केजरीवाल अपने सरकारी आवास पर 45 करोड़ खर्च किए हैं. इसी कड़ी में वियतनाम से आए मार्बल भी चर्चा में रहा है क्योंकि केजरीवाल ने अपने घर को रेनोवेट कराने के लिए मार्बल मंगवाया है.

Also Read- केजरीवाल ने सीएम बंगले में वियतनाम का ही मार्बल क्यों लगाया?. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds