Trending

बेडरूम में लगाएं ये Indoor Plants, जो आपके कमरे में डाल देंगे जान

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 17 Apr 2023, 12:00 AM | Updated: 28 Dec 2025, 03:41 AM

5 Indoor Bedroom Plants: आजकल के समय लोग घर के अन्दर पौधे रखना खूब पसंद करते हैं. क्योंकि घर में लगाने वाले पौधे जहाँ आकर्षक होते है तो वहीं ये पौधे स्ट्रेस को भी कम करते हैं साथ ही घर की हवा को भी शुद्ध रखते हैं. अगर आपके घर के अन्दर हर-भरे पौधे होंगे तो ये आपके स्ट्रेस को दूर करने के साथ-साथ मूड को भी बूस्ट करेंगे. वहीं’ इस पोस्ट के जरिये हम पाको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि आपको घर के अन्दर कौन-से पौधें लगा सकते हैं साथ ही इन पौधों को कहाँ से खरीद सकते हैं.

स्पाइडर प्लांट (spider plant)

spider plant
Source- Google

 

घर में या बेडरूम में आप स्पाइडर प्लांट लगा सकते हैं ये पौधा दिखने में बेहद आकर्षक होता है. ये पौधा आपके अपने घर या रूम को जहाँ सुंदर लुक देगा तो वहीं साथ ही ये आपके मूड को फ्रेस रखेगा. इसे आप हैंगिंग प्लांट (hanging plant) के रूप में भी लगा सकते हैं.

मनी प्लांट (Money Plant)

Money Plant
Source- Google

मनी प्लांट भी एक तरह का इनडोर प्लांट है जिसे हर कोई अपने घर में लगाना पसंद करता है। जहाँ मनी प्लांट को पैसो का पेड़ भी कहते हैं तो वहीं मनी प्लांट (Money Plant) घर और रूम में लगाने के लिए एक अच्छा इनडोर प्लांट है। क्योंकि यह कार्बन डाइ ऑक्साइड (CO2) को अवशोषित कर ऑक्सीजन छोड़ता है और हवा को शुद्ध करता है। मनी प्लांट को आप घर के बाहर और घर के अंदर लगा सकते हैं। मनी प्लांट अपने रूम में लगाने के लिए आप बोतल में पानी भरकर बिना मिट्टी के भी उगा सकते हैं।

Bird of paradise – 5 Indoor Bedroom Plants

Bird of paradise
Source- Google

ये बर्ड ऑफ पैराडाइज पौधा आप बेडरूम मे लगा सकते हैं. यह एक मनमोहक ट्रॉपिकल प्लांट है और इस पौधें में कई सारे अद्भुत फूल होते हैं. वहीं ये पौधें ऐसे लगते हैं जैसे चिड़िया के ने पंख फैलाये हो।

चीज प्लांट (cheese plant)

cheese plant
Source- Google

चीज प्लांट पौधा वैसे इस प्लांट को ब्रोकेन हार्ट के नाम से भी जाना जाता है. साथ ही यह बहुत आसानी से लगाया जाने वाला ट्रेलिंग प्लांट है जिसे आप अपने जगह के हिसाब सजावटी रूप दे सकते है.

मॉन्सटेरा (monstera)

monstera
Source- Google

मॉन्स्टेरा डेलिसिओसा प्लांट भी आप अपने बेडरूम मे लगा सकते हैं. और इस प्लांट को हम स्विस चीज प्लांट के नाम से भी जानते है। यह ट्रॉपिकल प्लांट अपने बड़े बड़े पत्ते आपको जंगल की ताज़गी का टच देगा। इसमें हवा को शुद्ध करने की खासियत तो है हि साथ ही साथ यह आपके स्ट्रेस को कम करने मे भी मददगार है।

एरिका पाम (Areca Palm)
Areca Palm
Source- Google

वहीं अगर आप घर को सुन्दर बनाना चाहते हैं तो आप एरिका पाम के पौधे का चुनाव कर सकते हैं.एरिका पाम (Areca Palm) एक ऐसा कमरे में लगाया जाने वाला पौधा है जो हवा से कार्बन मोनोऑक्साइड जहरीली गैस को हटाने का काम करता है और कई तरह की बीमारियों से भी बचाता है। ऐरेका पाम को आप अपने घर या कमरे में गमले से लगा सकते हैं.

यहां से खरीदें ये पौधें 

Also Read- सजावटी पौधों के हैं शौक़ीन, तो ऑनलाइन बुक करे अपने मनपसन्द पौधे. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds