सजावटी पौधों के हैं शौक़ीन, तो ऑनलाइन बुक करे अपने मनपसन्द पौधे

सजावटी पौधों के हैं शौक़ीन, तो ऑनलाइन बुक करे अपने मनपसन्द पौधे

5 बेस्ट वेबसाइट जहाँ से आप खरीद सकते हैं ऑनलाइन पौधे

आजकल के समय कई लोग पौधों के काफी शौक़ीन होते हैं. इन लोगों को अपने घर, गार्डन में हरे-भरें पौधे लगाना पसंद होता है. वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें सजावटी पौधों का शौक होता है लेकिन उन्हें इस बात का जानकारी नहीं होती कि वो नर्सरी के अलावा और कहाँ से ये पौधें खरीद सकते हैं. वहीं अगर आप पौधों का शौक़ीन हैं और आप पौधे खरीदना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन भी पौधे खरीद सकते हैं.

इन ऑनलाइन वेबसाइट से खरीद सकते हैं पौधे

Mybageecha.com

इस वेबसाइट के जरिए आप सजावटी पौधों और कई प्रकार के गमले देखने को मिलेंगे. जिन्हें आप ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं. वहीं इस वेबसाइट में कैश ऑन डिलेवरी भी सुविधा है।

FlowerAura.com

इस वेबसाइट से आप कई अन्य प्रकार के फूल खरीद सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार ये वेबसाइट भारत भर के 229+ से अधिक शहरों में उच्चतम गुणवत्ता वाले ताजे कटे हुए फूलों की सप्लाई करती है. वहीं इस इस वेबसाइट से आप फुल के साथ-साथ केक, चॉकलेट, टेडी बियर और कैंडी जैसे सरप्राइज उपहार आर्डर भी भेज सकते हैं।

Greendecor.in

इन वेबसाइट पर से आप इनडोर और आउटडोर प्लांट मिल जाएंगे. वहीं इस ग्रीन डेकोर वेबसाइट पर जो भी पौधें हैं वो कई प्रकार के हैं और अलग अलग केटेगरी के भी है जो कि घर और ऑफिस को सजाने के लिए सबसे अच्छे हैं.

Seedbasket.in

इस Seedbasket.in वेबसाइट के जरिए आप कई प्रकार के फल, सब्जी, फूल, सजावटी पौधे के बीज को ऑनलाइन मंगवा सकते हैं. अगर आप अपने घर, ऑफिस या गार्डन को सजाने के लिए सजावटी पौधों को उगाना चाहते हैं तो आप यहाँ से ऑनलाइन बीज खरीद सकते हैं हैं

Plantsguru.com

Plantsguru ये एक ऐसी वेबसाइट हैं जो जहाँ पर आपको ढेरो विभिन्न प्रकार के सजावटी पौधे और बीज दोनों ही देखने को मिलेंगे साथ ही यहाँ से आप ऑनलाइन पॉट, बर्ड हाउस, गार्डन टूल्स आदि भी खरीद सकते हैं साथ ही गार्डनिंग टूल्स और खाद भी खरीद सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here