Trending

Asia Cup 2025: टीम इंडिया में दिखा नया कॉम्बिनेशन, 7 बाएं हाथ के खिलाड़ियों के साथ उतरेगी एशिया कप में

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 20 Aug 2025, 12:00 AM | Updated: 20 Aug 2025, 12:00 AM

Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 के लिए पूरी तरह तैयार है। बीसीसीआई ने मंगलवार को 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया, जिसमें कुछ नई चीज़ें देखने को मिली हैं। सबसे खास बात यह है कि टीम में 7 खिलाड़ी बाएं हाथ से खेलने वाले हैं, जो दुबई की पिचों पर टीम के लिए बड़ी ताकत बन सकते हैं। शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है जबकि जसप्रीत बुमराह की वापसी से गेंदबाजी यूनिट मजबूत नजर आ रही है।

और पढ़ें: Asia Cup 2025 India: शुभमन गिल की टीम से बाहर, श्रेयस अय्यर को मिलेगा बड़ा मौका – क्या बनेगी टीम में बड़ी बदलाव की कहानी?

हालांकि, कुछ फैंस श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों के चयन न होने से निराश दिखे, लेकिन टीम की मौजूदा फॉर्म और संतुलन को देखते हुए यह स्क्वॉड ट्रॉफी जीतने का मजबूत दावेदार माना जा रहा है।

भारत का शेड्यूल: पाकिस्तान से टक्कर 14 सितंबर को (Asia Cup 2025)

भारत अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा। इसके बाद बहुप्रतीक्षित मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान के साथ खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज का अंतिम मैच भारत 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगा। टीम इंडिया का सुपर 4 में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है, जहां उसे अपने ग्रुप की एक और दूसरे ग्रुप की दो टॉप टीमों से भिड़ना होगा। दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हांगकांग की टीमें शामिल हैं।

टीम इंडिया में 7 बाएं हाथ के खिलाड़ी: रणनीतिक फायदा

स्क्वॉड में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव जैसे 7 लेफ्ट हैंडर्स शामिल हैं। इनमें से कम से कम चार खिलाड़ियों का प्लेइंग इलेवन में खेलना तय माना जा रहा है।

अभिषेक शर्मा की आक्रामक बल्लेबाजी उन्हें पावरप्ले में खास बनाती है। शुभमन गिल के साथ उनकी ओपनिंग जोड़ी बेहद प्रभावशाली हो सकती है। मिडल ऑर्डर में तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे नाम मैच की दिशा बदल सकते हैं। वहीं शिवम दुबे और अक्षर पटेल दोनों ही ऑलराउंडर की भूमिका में संतुलन बनाएंगे।

दुबई की पिच और लेफ्टी बैटर्स का असर

भारतीय टीम के पहले दो मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होंगे, जहां पिच स्पिनरों को मदद करती है। यहां गेंद टर्न लेती है और बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किल होती है। लेकिन लेफ्ट हैंडर्स की मौजूदगी से स्पिनर्स की लाइन-लेंथ बिगड़ सकती है, जो भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की मौजूदगी में भारतीय स्पिन अटैक काफी मजबूत है। वहीं, लेफ्ट हैंडर्स बल्लेबाज जैसे तिलक वर्मा और रिंकू सिंह स्पिन के खिलाफ बेहतर स्ट्राइक रेट रखते हैं।

टीम इंडिया का स्क्वॉड

  • ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे
  • गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव
  • बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा

और पढ़ें: Shahid Afridi Dog Meat: “डॉग मीट खाया है, तभी भौंक रहा है…” इरफान पठान ने फ्लाइट में शाहिद अफरीदी की कर दी बेइज्जती

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds