Trending

जब अजय देवगन ने अपने प्यार पर लगाए थे ये गंदे आरोप!

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 17 Oct 2023, 12:00 AM | Updated: 17 Oct 2023, 12:00 AM

90 के दशक के एक्टर-एक्ट्रेस की लव स्टोरी की चर्चा आज भी होती है क्योंकि इनमे से कई सारी लव स्टोरी जिसकी वजह से बड़ा विवाद हुआ और ये लव स्टोरी चर्चा का विषय बनी. वहीं विवाद वाली लव स्टोरी में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और रवीना टंडन की प्रेम कहानी भी है क्योंकि इस प्रेम कहानी की वजह से खूब बवाल हुआ तो साथ रवीना टंडन और करिश्मा कपूर की सेट पर लड़ाई भी हुई.

Also Read- अक्षय कुमार की जैसे हर साल 5-6 हिट फिल्म देने वाला ये एक्टर अचानक हो गया परदे से गायब. 

फिल्म दिलवाले शुरू हुई इन स्टार की लव-स्टोरी

ajay devgan and raveena tondon
Source-Google

एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस रवीना टंडन फिल्म दिलवाले के दौरान करीब आए और इन दोनों की लव स्टोरी शुरु हुई. ये दोनों कई मौके पर साथ नजर आए और साथ में काम भी किया. इसी दौरान इंडस्ट्री में इन दोनों की लव स्टोरी की चर्चा शुरू हुई. जहाँ इस रिश्ते को लेकर रवीना टंडन काफी सीरियस थी तो वहीं इन दोनों की लव स्टोरी के बीच करिश्मा कपूर आ गयी. वहीं जब अजय और करिश्मा कपूर के अफेयर की खबर रवीना टंडन को पता चली तो सदमे में आ गयी. इसी बीच खबर भी आई थी रवीना ने सुसाइड करने की कोशिश की थी.

रवीना ने लगाए अजय पर ये आरोप 

वहीं एक इंटरव्यू के दौरान अजय के साथ अपने रिश्ते को लेकर रवीना टंडन ने कहा था कि जब वो अजय के साथ प्यार में थी तब अजय उन्हें लव लेटर लिखकर दिया करते थे और वह उन लेटर्स को सबके सामने भी दिखा सकती हैं. इसी के साथ रवीना ने ये भी खुलासा किया कि अजय ने उन्हें कई फिल्मों से निकलवा दिया था और करिश्मा ने उन्हें रिप्लेस किया.

ajay raveena and karishma
Source-Google

इसी के साथ अजय देवगन ने रवीना के इन सभी आरोपों से इंकार कर दिया. एक्टर अजय देवगन ने रवीना के सुसाइड करने वाले मामले को लेकर कहा था कि ना वो मेरी कभी दोस्त थी ना ही मैंने उसके साथ कभी कोई प्यार किया. उन्होंने ये सब बस इमैजिन किया है. मैं अपनी इस इंसल्ट को कभी नहीं भूलूंगा और अगर मैंने मुंह खोला तो कई राज से पर्दा उठ जाएगा. मुझे ऐसा लगता है कि उन्हें साइकेट्रिस्ट के पास जाना चाहिए.

ajay and karishma
Source- Google

इसी के साथ अजय ने ये भी कहा कि रवीना उनकी फैमिली फ्रेंड थी इसलिए उनका घर में आना जाना लगा रहता था. वो हमेशा अजय से बात करने की कोशिश किया करती थीं. लेकिन अजय ने सिर्फ उन्हें अपना दोस्त माना था.इसी के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अजय देवगन ने करिश्मा के साथ अपने रिश्ते को लेकर कहा था कि वे दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. हम दोनों सेट पर मिले और यहां से उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई.

अजय की वजह से हुई सेट पर वीना और करिश्मा की लड़ाई 

इसी के साथ अजय की वजह से रवीना टंडन और करिश्मा कपूर के रिश्तों में आई खटास फ़िल्मी सेट तक पहुंच गयी थी और इस बात का खुलासा फराह खान ने किया था. एक इंटरव्यू के दौरान फराह खान ने खुलासा किया कि फिल्म आतिश की शूटिंग के दौरान जब वो रवीना और करिश्मा के साथ एक गाने को कोरियोग्राफ कर रही थी तब इन दोनों एक्ट्रेस के बीच लड़ाई हो गयी थी ये दोनों एक-दूसरे को अपनी विग से मारने लगीं.  दोनों सेट पर सभी के सामने एक-दूसरे के बाल नोंचने लगी थीं. किसी तरह दोनों की लड़ाई को शांत कराया गया, लेकिन यह बात यहां खत्म नहीं हुआ. दोनों की लड़ाई आगे भी जारी रही.

जहाँ कई सारे आरोपी लड़ाई-झगडे के बाद अजय, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर के रास्ते अलग हो गये तो वहीं अब ये लोग अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हैं लेकिन एक तीनो एक-दूसरे के सामने आने से बचते हैं.

Also Read- बॉलीवुड की ये 5 हिट फिल्में जो बताती है हिंदी बोलना है गर्व की बात. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds