Trending

Abdu Rozik को Big Boss के घर से किया गया बाहर, सामने आई ये बड़ी वजह

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 17 Dec 2022, 12:00 AM | Updated: 17 Dec 2022, 12:00 AM

छोटे कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक हुए बिग बॉस-16 शो से बाहर

टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss 16) के सीजन 16 में सबसे छोटे कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक हर दिन किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं. वहीं अब अब्दू रोजिक घर से बेघर होने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.

Also Read- Bigg Boss 16 Winner का नाम हुआ लीक, ये शख्स होगा विनर!

घर से बेघर होंगे अब्दू

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कलर्स टीवी ने शो का नया प्रोमो वीडियो जारी किया है जिसमें देखा जा सकता है कि शो के सबसे चहेते और छोटे कंटेस्टेट अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) घर से बेघर हो रहे हैं.

अब्दू क्यों हुए घर से बेघर  

इस हफ्ते शिव ठाकरे (Shiv Thakare), टीना दत्ता (Tina Datta), शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और साजिद खान (Sajid Khan) घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटिड थे. हालांकि, फिर वोटिंग लाइन्स बंद कर दी गईं. मेकर्स के इस फैसले को सुनने के बाद फैंस अंदाजा लगा रहे थे कि शायद इस हफ्ते भी कोई शो से बाहर नहीं होने वाला है. लेकिन हाला ही में रिलीज़ हुआ प्रोमो को देख कर ऐसा लगता है ये मेकर्स द्वारा बनाया गया एक ट्विस्ट है. वहीँ इस बीच कह सकते हैं ये एक तरह का ट्विस्ट है जो लेटेस्ट प्रोमो को देखकर ऐसा लग रहा है कि अब्दू घर से बेघर हो जाएंगे.

अब्दु की पीठ लिखा गया था- ‘आई लव Tatti’

बीते दिनों बीबी हाउस में निम्रत कौर (Nimrat Kaur) का बर्थडे सेलीब्रेट किया गया था. इस दौरान सादिज ने अब्दु को एक आइडिया दिया कि वो अपने शरीर पर लिखकर निम्रत से प्यार का इजहार करें. इस दौरान साजिद खान ने अब्दु की पीठ पर लिख दिया- ‘आई लव Tatti’, 

अब्दू की टीम ने दिया था रिएक्शन

वहीं, इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर #StopBullyingAbduRozik ट्रेंड करता दिखाई दिया. मामले को लेकर अब्दू की टीम का रिएक्शन भी सामने आया. तजाकिस्तानी सिंगर की टीम ने उनके साथ हुई इस हरकत को ‘भेदभाव’ और ‘मैनिपुलेटिव’ बताया. अब्दू की टीम ने बिग बॉस के मेकर्स से इसपर एक्शन लेने की भी डिमांड की है. टीम का कहना है कि घर के कुछ लोगों ने अब्दू की मासूमियत का फायदा उठाया है और उन्हें बिना बताए ही उनका मजाक उड़ाया गया है.

आपको  बता दें, अब्दु का इस शो के होस्ट सलमान खान (salman khan)  से खास रिश्ता है और अब्दु ने सलमान खान (show host salman khan) के कहने पर ही इस शो का हिस्सा लिया था. 

Also Read- जानिए क्यों बिग बॉस शो से बहार नहीं हो पाएंगे साजिद खान.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds