IND vs NZ T20 Series: नागपुर से शुरू हो रही भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के चयन को लेकर चर्चाएं तेज हैं। खासतौर पर श्रेयस अय्यर को लेकर, जो तीन साल बाद इस फॉर्मेट में टीम इंडिया में लौटे जरूर हैं, लेकिन फिलहाल उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती नहीं दिख रही। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ कर दिया है कि चोटिल तिलक वर्मा की जगह ईशान किशन को नंबर-3 पर बल्लेबाजी का मौका मिलेगा।
तिलक वर्मा की चोट बनी बदलाव की वजह (IND vs NZ T20 Series)
टीम इंडिया के नियमित नंबर-3 बल्लेबाज तिलक वर्मा पेट की सर्जरी के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती तीन टी20 मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। इसी वजह से श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई, लेकिन यह वापसी फिलहाल बेंच तक ही सीमित रहेगी।
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ कहा कि अय्यर को फिलहाल नंबर-5 के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है, जबकि तिलक की गैरमौजूदगी में नंबर-3 पर ईशान किशन सबसे बेहतर विकल्प हैं।
ईशान किशन को क्यों मिला भरोसा?
प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने ईशान किशन के चयन को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा,“ईशान हमारी टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं और पहले से इस रोल के लिए चुने गए हैं। ऐसे में उन्हें मौका देना हमारी जिम्मेदारी है।”
हालांकि ईशान पिछले करीब डेढ़ साल से भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है। इसी प्रदर्शन के आधार पर उन्हें श्रेयस अय्यर से पहले प्राथमिकता दी गई है।
श्रेयस अय्यर के लिए इंतजार बढ़ा
श्रेयस अय्यर ने 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 51 टी20 मैचों में 1104 रन बनाए हैं, औसत करीब 30 का रहा है।
उन्होंने आखिरी बार 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मुकाबला खेला था। तीन साल बाद टीम में लौटकर भी अगर उन्हें खेलने का मौका न मिले, तो यह किसी भी खिलाड़ी के लिए निराशाजनक हो सकता है। हालांकि टीम मैनेजमेंट फिलहाल संतुलन के साथ आगे बढ़ना चाहता है।
क्या खुद नंबर-3 पर खेलेंगे सूर्यकुमार?
जब कप्तान से पूछा गया कि क्या वह खुद नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, तो सूर्यकुमार ने कहा कि वह भारत के लिए नंबर-3 और नंबर-4 दोनों पोजिशन पर खेल चुके हैं। उन्होंने माना कि नंबर-4 पर उनके आंकड़े बेहतर हैं, लेकिन टीम की जरूरत के हिसाब से बदलाव संभव है। साथ ही उन्होंने अपने फॉर्म को लेकर कहा कि वह अपनी बल्लेबाजी की शैली नहीं बदलेंगे।
“अगर टीम जीतती है, तो मैं खुश हूं। व्यक्तिगत रिकॉर्ड से ज्यादा टीम की सफलता मायने रखती है।”
संभावित भारतीय प्लेइंग XI पर नजर
तिलक वर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय प्लेइंग इलेवन लगभग तय मानी जा रही है। पिच की स्थिति को देखते हुए टीम दो स्पिनर या एक अतिरिक्त ऑलराउंडर के साथ जा सकती है।
भारत की संभावित प्लेइंग XI:
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह
न्यूजीलैंड टीम की स्थिति
न्यूजीलैंड के लिए इस सीरीज से पहले कुछ चिंताएं भी हैं। ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल नागपुर टी20 से बाहर रह सकते हैं, क्योंकि तीसरे वनडे में उन्हें पिंडली में चोट लगी थी।
वहीं, ग्रोइन इंजरी से उबर चुके ग्लेन फिलिप्स की वापसी लगभग तय मानी जा रही है। उनकी वापसी से जिमी नीशम की जगह खतरे में पड़ सकती है, हालांकि ब्रेसवेल के बाहर होने की स्थिति में नीशम को मौका मिल सकता है।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XI:
टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जिमी नीशम, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, ईश सोढ़ी
वर्ल्ड कप से पहले अहम सीरीज
न्यूजीलैंड के खिलाफ यह टी20 सीरीज भारत के लिए इसलिए भी अहम है, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में शुरू होने वाला है। ऐसे में यह सीरीज टीम संयोजन और खिलाड़ियों की भूमिका तय करने के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है।































