Trending

फोटोग्राफी और कंटेंट क्रिएशन का गेम-चेंजर: OPPO Reno15 Series भारत में आने को तैयार

Nandani | Nedrick News

Published: 12 Jan 2026, 10:58 AM | Updated: 12 Jan 2026, 10:58 AM

OPPO Reno15 Series: आज के डिजिटल दौर में स्मार्टफोन सिर्फ कॉल करने या मैसेज भेजने तक सीमित नहीं रह गए हैं। अब ये हमारी पर्सनैलिटी का हिस्सा हैं। हम क्या देखते हैं, क्या महसूस करते हैं और कैसे अपनी कहानी दुनिया को दिखाते हैं सब कुछ स्मार्टफोन के कैमरे के जरिए सामने आता है। खासकर सोशल मीडिया के जमाने में कैमरा सबसे अहम फीचर बन चुका है।

इसी बदलती जरूरत को समझते हुए OPPO भारत में 8 जनवरी 2026 को अपनी नई OPPO Reno15 Series लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी का दावा है कि यह सीरीज़ उन लोगों के लिए है जो सिर्फ फोटो नहीं खींचते, बल्कि हर पल को एक कहानी की तरह जीते और दिखाते हैं।

और पढ़ें: Cyber Fraud: साइबर फ्रॉड से बचना है तो तुरंत बदलें ये मोबाइल सेटिंग्स, गृह मंत्रालय की तरफ से बड़ा अलर्ट

तीन नए स्मार्टफोन होंगे लॉन्च (OPPO Reno15 Series)

OPPO Reno15 Series के तहत कंपनी तीन मॉडल पेश करेगी Reno 15, Reno15 Pro 5G और Reno15 Pro Mini 5G। इस बार फोकस सिर्फ हार्डवेयर पर नहीं, बल्कि ट्रैवल, फोटोग्राफी और कंटेंट क्रिएशन जैसे रियल यूज़ पर रखा गया है।

200MP कैमरा: हर तस्वीर में बारीकी

Reno15 Pro 5G और Reno15 Pro Mini 5G में कंपनी ने 200MP Ultra-Clear Main Camera दिया है। यह कैमरा खास तौर पर ट्रैवल और आउटडोर फोटोग्राफी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

चाहे भीड़भाड़ वाली दिल्ली की सड़कें हों या पहाड़ों की शांति, यह कैमरा हर फ्रेम में इतनी डिटेल कैप्चर करता है कि बाद में फोटो क्रॉप करने पर भी क्वालिटी खराब नहीं होती। यानी एक फोटो से कई अलग-अलग एंगल निकाले जा सकते हैं।

50MP टेलीफोटो पोर्ट्रेट: चेहरे जैसे असल में दिखते हैं

इस सीरीज़ में दिया गया 50MP 3.5x Telephoto Portrait Camera लगभग 85mm के प्रोफेशनल पोर्ट्रेट लेंस जैसा रिज़ल्ट देता है। इसका फायदा यह है कि चेहरे नेचुरल लगते हैं, न ज्यादा स्ट्रेच होते हैं और न ही बैकग्राउंड बेवजह कटता है।

चाहे किसी स्ट्रीट आर्टिस्ट की फोटो हो या परिवार के किसी सदस्य की, यह कैमरा भावनाओं को ज्यादा गहराई के साथ कैद करता है।

Ultra-Wide कैमरा: ग्रुप फोटो में कोई छूटे नहीं

Reno15 Series में 50MP Ultra-Wide Camera दिया गया है, जो 100 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू सपोर्ट करता है। ग्रुप फोटो या ट्रैवल शॉट्स में यह कैमरा खास काम आता है। OPPO की Golden Ultra-Wide Portrait Perspective टेक्नोलॉजी यह सुनिश्चित करती है कि वाइड एंगल होने के बावजूद चेहरे टेढ़े-मेढ़े न दिखें। साथ ही Ultra-Clear Group Photo फीचर हर चेहरे को अलग-अलग प्रोसेस करता है, जिससे आगे और पीछे खड़े सभी लोग साफ नजर आते हैं।

PureTone Technology: स्किन टोन जैसी असल में होती है

OPPO Reno15 Series की एक बड़ी खासियत है इसकी PureTone Technology। यह टेक्नोलॉजी फोटो में सब्जेक्ट और बैकग्राउंड के बीच सही बैलेंस बनाती है। न ज्यादा स्मूदिंग, न जरूरत से ज्यादा फिल्टर बस वही रंग, वही टेक्सचर और वही लाइट जो असल में होती है। खासतौर पर इंडियन स्किन टोन को यह टेक्नोलॉजी बहुत सटीक तरीके से दिखाती है, चाहे फोटो धूप में ली गई हो या कमरे के अंदर।

AI Editor 3.0: फोटो क्लिक के बाद भी सुधार

Reno15 Series में AI Editor 3.0 दिया गया है, जो फोटो क्लिक होने के बाद भी उसमें जान डाल सकता है।

  • AI Portrait Glow फोटो के हिसाब से लाइट चुनता है
  • AI Motion Photo Slow-Mo चलते हुए पलों को स्लो-मो में बदल देता है

यानि अगर परफेक्ट मोमेंट थोड़ा मिस भी हो जाए, तो AI उसे संभाल लेता है।

Popout फीचर: सोशल मीडिया के लिए खास

इस सीरीज़ का Popout Feature फोटो और मोशन शॉट्स को 3D-स्टाइल लुक देता है, जिसमें सब्जेक्ट ऐसा लगता है जैसे फ्रेम से बाहर आ रहा हो। यह फीचर खास तौर पर सोशल मीडिया यूज़र्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसके लिए किसी थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पड़ती।

हर कैमरे से 4K 60fps वीडियो

Reno15 Pro और Pro Mini में आप फ्रंट, मेन, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो हर कैमरे से 4K HDR 60fps वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। वाइड शॉट से क्लोज-अप पर जाते वक्त भी वीडियो की क्वालिटी और कलर एक-सा रहता है। लो-लाइट में बेहतर वीडियो के लिए Dual Conversion Gain (DCG) टेक्नोलॉजी दी गई है।

स्टेबल वीडियो और ड्यूल-व्यू रिकॉर्डिंग

व्लॉगिंग या चलते-फिरते शूट के लिए EIS 2.0 और OIS मिलकर वीडियो को स्थिर रखते हैं। Dual-View Video फीचर से फ्रंट और बैक कैमरे से एक साथ रिकॉर्डिंग की जा सकती है, जो पॉडकास्ट और रिएक्शन वीडियो के लिए काफी काम का है।

डिजाइन में भी नया प्रयोग

Reno15 Series सिर्फ कैमरे तक सीमित नहीं है। कंपनी पहली बार HoloFusion Technology ला रही है, जिससे फोन के बैक ग्लास में 3D लेयर्ड इफेक्ट मिलता है। साथ ही Dynamic Stellar Ring Design कैमरा मॉड्यूल को अलग पहचान देता है।

Reno का पहला Pro Mini मॉडल

Reno15 Pro Mini 5G में 6.32-इंच AMOLED डिस्प्ले, सिर्फ 187 ग्राम वजन और 7.99mm मोटाई दी गई है। यह उन यूज़र्स के लिए है जो पावरफुल लेकिन कॉम्पैक्ट फोन चाहते हैं।

मजबूती और डिस्प्ले

Reno15 Series में All-Round Armour Body, Aerospace-Grade Aluminium Frame और Sponge Bionic Cushioning दी गई है। फोन को IP66, IP68 और IP69 रेटिंग मिली है।

AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3600 निट्स पीक ब्राइटनेस इसे आउटडोर में भी शानदार बनाते हैं।

क्यों खास है Reno15 Series?

200MP कैमरा, नेचुरल स्किन टोन, 4K वीडियो, क्रिएटिव फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन OPPO Reno15 Series उन लोगों के लिए है जो सिर्फ कंटेंट नहीं बनाते, बल्कि हर पल को यादगार बनाना चाहते हैं।

8 जनवरी 2026 को लॉन्च होने वाली यह सीरीज़ नए दौर की डिजिटल स्टोरीटेलिंग को एक नया आयाम देने वाली है।

और पढ़ें: 2026 Upcoming Smartphones: स्मार्टफोन लवर्स के लिए खुशखबरी! जनवरी 2026 में OnePlus, Realme, Honor और Oppo लाएंगे नए फोन

Nandani

nandani@nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds