Trending

Banking-SSC-Railways Exam Preparation: नौकरी के साथ भी होगी तैयारी! मैथ की आसान ट्रिक से पास करें बैंक, SSC और रेलवे

Nandani | Nedrick News

Published: 07 Jan 2026, 04:03 PM | Updated: 07 Jan 2026, 04:03 PM

Banking-SSC-Railways Exam Preparation: बैंकिंग, SSC और रेलवे जैसे कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे लाखों स्टूडेंट्स के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि कम समय में बेहतर रिजल्ट कैसे हासिल करें। अक्सर स्टूडेंट्स दिनभर किताबों में उलझे रहते हैं, लेकिन सही रणनीति के बिना मेहनत का पूरा फायदा नहीं मिल पाता। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि लंबी पढ़ाई नहीं, बल्कि फोकस्ड और स्मार्ट स्टडी ही सफलता की असली कुंजी है।

और पढ़ें: 2026 Top in-demand skills: 2026 में कौन सी स्किल्स दिलाएंगी नौकरी? जानिए टॉप इन-डिमांड कोर्स

जॉब के साथ तैयारी भी संभव (Banking-SSC-Railways Exam Preparation)

पलामू के जाने-माने बैंकिंग और SSC कोचिंग एक्सपर्ट आशीष तिवारी का कहना है कि अगर कोई छात्र नौकरी या किसी अन्य काम के साथ पढ़ाई कर रहा है, तो भी उसे घबराने की जरूरत नहीं है। उनके मुताबिक, रोजाना करीब छह घंटे की ईमानदार और बिना रुकावट वाली पढ़ाई काफी होती है। सही टाइम टेबल और अनुशासन के साथ तैयारी की जाए, तो कंपटीटिव एग्जाम पास करना मुश्किल नहीं रहता।

गणित से डर क्यों? समाधान है आसान मैथ ट्रिक

अधिकतर छात्र गणित के सवालों, खासकर चक्रवृद्धि ब्याज यानी Compound Interest (CI) से डरते हैं। आशीष तिवारी बताते हैं कि CI के सवाल लंबे कैलकुलेशन की वजह से छात्रों का काफी समय खा जाते हैं। लेकिन अगर सही तरीका अपनाया जाए, तो यही सवाल सबसे जल्दी हल हो सकते हैं।

ट्री मैथड से मिनटों में हल होंगे CI के सवाल

गणित को आसान बनाने के लिए आशीष सर ‘ट्री मैथड’ का सुझाव देते हैं। यह तरीका खासतौर पर दो से तीन साल के चक्रवृद्धि ब्याज की गणना के लिए बेहद कारगर है। इस मैथड की मदद से छात्र बिना लंबी गणनाओं में फंसे सीधे उत्तर तक पहुंच सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि परीक्षा में समय भी बचता है और गलतियों की संभावना भी कम हो जाती है।

तीन विषयों पर मजबूत पकड़ जरूरी

एक्सपर्ट्स मानते हैं कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी तीन मुख्य स्तंभों पर टिकी होती है मैथ्स, रीजनिंग और इंग्लिश। अगर इन तीनों पर अच्छी पकड़ बना ली जाए, तो बैंक, SSC या रेलवे कोई भी परीक्षा आसान लगने लगती है।

सही स्टडी पैटर्न अपनाना क्यों जरूरी

आशीष तिवारी के अनुसार, दिन की पहली दो घंटे की सिटिंग मैथ्स को देनी चाहिए। वजह साफ है सुबह फ्रेश माइंड में गणित ज्यादा अच्छे से समझ आती है। मैथ्स की बेसिक तैयारी के लिए NCERT की किताबें काफी मददगार साबित होती हैं।

दूसरी सिटिंग में रीजनिंग का अभ्यास करना चाहिए। इसके लिए अरिहंत जैसे किसी अच्छे पब्लिशर की एक ही किताब चुनें और उसी को बार-बार पढ़ें। एक्सपर्ट्स का कहना है कि एक किताब को 20-25 बार पढ़ने से जो पकड़ बनती है, वह 10 अलग-अलग किताबें पढ़ने से भी नहीं बन पाती।

इंग्लिश में भी रखें एक ही किताब पर भरोसा

तीसरी सिटिंग इंग्लिश के लिए रखें। यहां भी नियम वही है ज्यादा किताबें नहीं, बल्कि एक भरोसेमंद किताब। ज्यादा रिसोर्सेज लेने से कंफ्यूजन बढ़ता है और क्लैरिटी खत्म हो जाती है। अगर इस स्टडी पैटर्न को लगातार 7-8 महीने तक फॉलो किया जाए, तो रिजल्ट आना तय माना जाता है।

SSC, बैंक या रेलवे कौन-सी परीक्षा है आसान?

वहीं, सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के मन में यह सवाल हमेशा रहता है कि SSC, बैंक या रेलवे में से सबसे आसान परीक्षा कौन-सी है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसका कोई एक जवाब नहीं है, क्योंकि हर परीक्षा का पैटर्न और चुनौती अलग होती है।

SSC परीक्षा का पैटर्न

SSC की परीक्षाएं जैसे CGL, CHSL और MTS का सिलेबस काफी स्थिर रहता है। टियर-1 में रीजनिंग, मैथ्स, इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस से 100 सवाल पूछे जाते हैं। टियर-2 में मैथ्स और इंग्लिश का लेवल थोड़ा कठिन हो जाता है। नेगेटिव मार्किंग होने की वजह से यहां सटीकता बहुत जरूरी होती है।

बैंक परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट सबसे अहम

IBPS, SBI और RRB जैसी बैंक परीक्षाएं तीन चरणों में होती हैं प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू। प्रीलिम्स में सिर्फ 60 मिनट में 100 सवाल हल करने होते हैं, वो भी सेक्शनल टाइम लिमिट के साथ। यहां स्पीड और एक्यूरेसी दोनों की परीक्षा होती है। मेन्स में करेंट अफेयर्स और डिस्क्रिप्टिव राइटिंग भी अहम भूमिका निभाते हैं।

रेलवे परीक्षा में आसान सवाल, लेकिन कड़ी टक्कर     

RRB NTPC और ग्रुप D जैसे रेलवे एग्जाम का सिलेबस तुलनात्मक रूप से आसान माना जाता है। CBT-1 में मैथ्स, रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस के सवाल होते हैं। हालांकि सवाल आसान होते हैं, लेकिन उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा होने की वजह से प्रतियोगिता काफी तगड़ी हो जाती है।

कौन-सी परीक्षा आपके लिए सही?

अगर आपकी मैथ्स और रीजनिंग मजबूत है, तो SSC और बैंक परीक्षा आपके लिए बेहतर हो सकती हैं। वहीं, अगर जनरल अवेयरनेस और बेसिक मैथ्स में पकड़ अच्छी है, तो रेलवे परीक्षा आसान लग सकती है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोई भी परीक्षा अपने आप में आसान या कठिन नहीं होती, सब कुछ आपकी तैयारी और रणनीति पर निर्भर करता है।

और पढ़ें: Top courses after 10th: 10वीं के बाद क्या चुनें? साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स… जानें आसान तरीके से!

Nandani

nandani@nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds