शंकर भगवान के 7 अत्यंत शक्तिशाली और प्रभावशाली मंत्र

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 10 May 2023, 12:00 AM | Updated: 10 May 2023, 12:00 AM

7 Shiv ji Mantras – महादेव, देवों के देव हैं यानी वो हम सभी के ईष्ट के भी भगवान हैं. महादेव को उनकी दया और करुणा के लिए जाना जाता है. दुनिया के अलग-अलग कोनों में रहने वाले लोग महादेव की पूजा-अर्चना करते हैं और उन्हें प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं. कहा जाता है कि कुछ ऐसे मंत्र भी हैं जो भक्तों को अपने आराध्य शिव को प्रसन्न करने में सहायता करते हैं. हम आपके लिए भगवान शिव को प्रसन्न करने में सहायता प्रदान करने वाले 7 मंत्र लाए हैं, जिन्हें विधि विधान से जपकर महादेव को प्रसन्न किया जा सकता है.

और पढ़ें: गणेश जी के 7 अत्यंत शक्तिशाली और प्रभावशाली मंत्र

शिव जी के अत्यंत शक्तिशाली मंत्र – 7 Shiv ji Mantras

ॐ नमः शिवाय

यह शिव जी का सबसे जानामाना और आम मंत्र है जिसका अर्थ है कि मैं शिव जी के समक्ष झुकता हूं. कहा जाता है कि इस मंत्र का जाप प्रतिदिन 108 बार किया जाए तो यह व्यक्ति के शरीर और दिमाग को शांत करता है और महादेव की उसपर कृपा होती है.

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् ||

यह महामृत्युंजय मंत्र है. इसके जाप को अत्यंत लाभकारी माना जाता है. इसका अर्थ है कि हम त्रिनेत्र को पूजते हैं जो सुगंधित हैं और हमारा पोषण करते हैं. जैसे फल शाखा के बंधन से मुक्त हो जाता है वैसे ही हम भी मृत्यु और नश्वरता से मुक्त हो जाएं.

करचरणकृतं वाक् कायजं कर्मजं वा श्रवणनयनजं वा मानसंवापराधं ।
विहितं विहितं वा सर्व मेतत् क्षमस्व जय जय करुणाब्धे श्री महादेव शम्भो ॥ 

कहा जाता है कि महादेव से अपने कर्मों की क्षमाप्राप्ति के लिए इस मंत्र का जाप किया जाता है. माना जाता है कि भक्त के यत्न देखकर महादेव प्रसन्न होते हैं.

ॐ नमो भगवते रूद्राय।

यह बहुत छोटा और सरल शिव मंत्र है जिसका कभी भी जाप किया जा सकता है। यह भगवान शिव को प्रसन्न करने का एक शॉर्टकट तरीका है, जिसका पालन करने के लिए बहुत कम अनुष्ठान होते हैं। इस मंत्र का अर्थ है मैं रुद्राक्ष के सर्वशक्तिमान स्वामी को नमन करता हूं और प्रार्थना करता हूं।

ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात।

गायत्री मंत्र, चाहे वह किसी को समर्पित हो, सबसे शक्तिशाली मंत्र के रूप में जाना जाता है। इसी तरह, जीवन में लाभ पाने के लिए शिव गायत्री मंत्र का जाप किया जा सकता है. इस मंत्र का अर्थ होता है ओम, मुझे महान पुरुष का ध्यान करने दें, हे महानतम भगवान, मुझे उच्च बुद्धि दें, और भगवान रुद्र मेरे मन को रोशन करें।

शिव नामावली मंत्र

।। श्री शिवाय नम:।।
।। श्री शंकराय नम:।।
।। श्री महेश्वराय नम:।।
।। श्री सांबसदाशिवाय नम:।।
।। श्री रुद्राय नम:।।
।। ओम पार्वतीपतये नम:।।
।। ओम नमो नीलकण्ठाय नम:।।

सोमवार को पूजा करते समय नामावली मंत्रों का जाप करना अधिक फलदायी माना जाता है.

ॐ हौं जूं सः

जिन लोगों के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना कठिन होता, उन्हें लघु महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए इससे असाध्य रोग भी दूर हो जाते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Nedrick News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds