Trending

सलमान के इंडिया में है प्रॉब्लम वाली बात पर कंगना रनौत ने किया रिएक्ट

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 02 May 2023, 12:00 AM | Updated: 02 May 2023, 12:00 AM

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की कई धमकियां मिल चुकी हैं. इन धमकियों के बाद जहाँ सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गयी है तो वहीं अब बुलेट प्रूफ कार में सफर कर रहे हैं. वहीं इस बीच सलमान खान ने खुद को मिल रही धमकियों पर बात कही है तो तो वहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस बात का रिएक्ट किया है.

Also Read- सलमान ख़ान को फिर धमकी, लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ पर दर्ज हुआ FIR…. 

सलमान खान ने बताया इंडिया के अंदर है प्रॉब्लम

दरअसल, सलमान खान ने अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में द को मिल रही धमकियों पर बात करते हुए कहा कि मैं हर जगह फुल सिक्योरिटी के साथ जा रहा हूं. यहां पर (दुबई) में हूं, तो किसी चीज की जरूरत भी नहीं है. यहां पर पूरी तरह से सेफ है. इंडिया के अंदर थोड़ा सा है प्रॉब्लम. सलमान ने आगे कहा- मेरा मानना है कि जो होना होता है, वो ही जाता है, भले ही आप कुछ भी कर लें. मुझे ऊपरवाले पर भरोसा है. लेकिन इसका ये मतलब भी नहीं है कि मैं लापरवाह होकर खुलेआम घूमने लगूं. अब मेरे आसपास कई सारे शेरा रहते हैं. मेरे साथ बहुत सारी बंदूकें रहती हैं, मैं आज कल खुद इनसे डरा हुआ हूं. वहीं सलमान खान के इस बयान पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक बयान दिया है.

कंगना रनौत ने बोला सुरक्षित हाथों में है देश 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंगना रनौत ने कहा- हम एक्टर्स हैं. सलमान खान को केंद्र सरकार की तरफ से सिक्योरिटी दी जा रही है. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से भी पूरी सेफ्टी दी जा रही है. डरने की कोई बात नहीं है. कंगना ने आगे कहा- जब मुझे धमकी मिली थी, तब मुझे भी सरकार की तरफ से सिक्योरिटी दी गई थी. देश आज सुरक्षित हाथों में है. हमें किसी चीज से डरने की जरूरत नहीं है.

सलमान को मिली Y कैटेगरी की सिक्योरिटी

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुंबई पुलिस की ओर से एक्टर को Y कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली है. महाराष्ट्र सरकार की तरफ से भी सलमान को सिक्योरिटी दी गई है. सलमान अब हाई सिक्योरिटी, बुलेट फ्रुफ कार और कई सारे बॉडीगार्ड्स के साथ निकलते हैं. अपनी सेफ्टी को लेकर दबंग खान खुद भी पूरी तरह से सतर्क हैं.

जानिए कब-कब मिलीं सलमान को धमकी?

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से सलमान को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी है. सबसे पहले उन्हें 10 अप्रैल की रात को मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में धमकी भरा कॉल आया था और कॉलर ने सलमान को खत्म करने की बात की थी. इससे बाद 18 मार्च 2022 को सलमान के मैनेजर प्रशांत गुंजलकर को एक धमकी भरा ई-मेल भेजा गया था. जिसमें सलमान खान से ‘बात करने’ की डिमांड की गई है. ये मेल रोहित गर्ग के नाम से मिला है. ई-मेल में लिखा था ‘गोल्डी बराड़ को तेरे बॉस यानी सलमान खान से बात करनी है. इंटरव्यू देख लिया होगा उसने शायद, नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेना. मैटर क्लोज करना है तो बात करवा दो. फेस टू फेस करना हो तो वो भी बता दो. अभी टाइम रहते इन्फॉर्म कर दिया है अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा. इसी के साथ कई बार उन्हें खत के भी जान से मारने की धमकी मिली है.

विश्नोई को चाहिए सलमान खान की माफी

दरअसल, विश्नोई ने हुए अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि, सलमान को सबके सामने आकर अपने गलती के लिए माफी मगनी पड़ेगी वरना अंजाम बुरा होगा. माफी मांगने की वजह बताते हुए लॉरेंस कहता है कि साल 1999 में सलाम ने जिस काले हिरन को मारा था वो हमारे विश्नोई समाज का पूज्यनीय हिरन है. औत इतना कुछ होने के बाद भी सलमान को अपनी गलती का एहसास नहीं हो रहा. बिश्नोई की मांग है कि सलमान उनके समुदाय से माफी मांगे. गैंगस्टर ने कहा- काले हिरण के मामले पर मैं बचपन से ही सलमान से नाराज रहा हूं. उन्होंने मेरे समुदाय के सदस्यों को पैसे की पेशकश भी की थी.

Also Read- जानिए कौन है गोल्डी बरार, जिसने करी है सिद्धू मूसेवाला की हत्या और सलमान खान को मारने की साजिश,. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds