Trending

हथौड़ा समझकर जिस चीज़ को 20 साल से पटक रही थी महिला वो निकला हैंड ग्रेनेड, सच जान महिला की थम गईं सांसे

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 10 Jul 2024, 12:00 AM | Updated: 10 Jul 2024, 12:00 AM

‘जाको राखे साईंया मार सके न कोय’…ये कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी। इस कहावत का मतलब है कि जब भगवान का हाथ सिर पर होता है, उसे कोई नहीं मार सकता। ये कहावत 90 साल की एक चीनी महिला पर बिल्कुल सटीक बैठती है। दरअसल ये चीनी महिला हर रोज अनजाने में खतरों से खेलती थी, वो कभी भी अपनी जान गंवा सकती थी लेकिन इसे भगवान की किरपा कहें या अच्छी किस्मत, उस महिला को कुछ नहीं हुआ। चलिए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।

और पढ़ें: PhD Sabzi Wala: एक पढ़ा-लिखा व्यक्ति ठेले पर सब्जी बेचने को क्यों हुआ मजबूर? जानिए संघर्ष की पूरी कहानी

ये है पूरा मामला

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है। इस वायरल खबर के अनुसार, चीन की एक महिला जिसका नाम क्विन है, उसे एक दिन खेत में लकड़ी के हैंडल वाली हथोड़े जैसी कोई चीज मिली। महिला उसे घर ले आई और मिर्च पीसने, कील ठोकने से लेकर अखरोट तोड़ने तक के कामों में उसका इस्तेमाल करने लगी। वह करीब 20 साल तक इसका इस्तेमाल करती रही। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, वह चीन के हुबेई प्रांत के जियांगयांग में रहती है।

हथोड़ा निकला हैंडग्रेनेड

वो महिला बिना कुछ समझे उस हथौड़े का इस्तेमाल अपने रोजमर्रा के कामों के लिए करती थी लेकिन जब पिछले हफ्ते महिला के पुराने घर को गिराने के लिए काम कर रहे लोगों की टीम ने उसे देखा तो पता चला कि वो एक हैंड ग्रेनेड था। यानी पिछले 20 सालों से महिला चाहे जितनी भी बार उसे पटकती रही हो, ये ग्रेनेड कभी भी फट सकता था और बड़ा हादसा हो सकता था जिसमें महिला की जान भी जा सकती थी। इतने सालों से महिला अपनी मौत से खेल रही थी। जब महिला को इस बारे में पता चला तो वो भी दंग रह गयी।

Woman using hand grenade for 20 years
Source: Google

मजदूरों ने दी पुलिस को जानकारी

महिला के घर को तोड़ने वाले मजदूरों ने पुलिस अधिकारियों को हैंड ग्रेनेड के बारे में सूचित किया, जिसके बाद हुआंगबाओ पुलिस स्टेशन ने तुरंत एक विशेष इकाई भेजी, जिसने पुष्टि की कि संदिग्ध वस्तु वास्तव में एक हैंड ग्रेनेड थी, विशेष रूप से एक चीनी टाइप 67 जो किसी तरह महिला के साथ आ गई थी।

Woman using hand grenade for 20 years
Source: Google

हालांकि, पुलिस के अनुसार, यह एक असली ग्रेनेड था और अब इसे नष्ट कर दिया गया है। चीनी सोशल मीडिया पर इसकी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

पुलिस ने बताया कि ग्रेनेड का इतना अधिक उपयोग किया गया था कि इसका लकड़ी का हैंडल चिकना और चमकदार हो गया था, जबकि ऊपरी हिस्सा डेंट से भरा हुआ था। 23 जून को चीन में वायरल वीडियो में क्विन कहती नजर आ रही है – ‘मैं इसे घर पर लाल मिर्च कूटने, मेवे तोड़ने और कील ठोंकने के लिए यूज करती हूं।’

और पढ़ें: क्या ट्रैफिक पुलिस को गाड़ी की चाबी निकालने का अधिकार है? जानिए क्या कहते हैं नियम

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds