जब सुनील शेट्टी के कदमों में गिर गए थे इमरान हाशमी

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 30 Nov 2023, 12:00 AM | Updated: 30 Nov 2023, 12:00 AM

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने इंडस्ट्री में कई सारी हिट फिल्म दी है और इन हिट फिल्मों की वजह से एक समय पर उनकी गिनती सफल एक्टर में होती थी जो आज भी बरकरार है. एक्टर सुनील शेट्टी को बॉलीवुड के अन्ना कहा जाता है और उनका रुतबा कुछ ऐसा है कि इंडस्ट्री उनकी अच्छी पहुँच रही है. जहाँ इंडस्ट्री में सुनील शेट्टी के सभी लोग दोस्त हैं तो वहीँ एक समय पर इमरान हाशमी ने उनसे पंगा ले लिया था लेकिन एक समय ऐसा आया जब सुनील शेट्टी को फ्लॉप बताने वाले इमरान हाशमी उनके कदमों में गिर गए थे.

Also Read-इस वजह से ऋतिक रोशन करने लगे थे सलमान खान से नफरत. 

फिल्म ‘चॉकलेट’ के दौरान शुरू हुआ विवाद 

Sunil Shetty
Source- Google

इमरान हाशमी और सुनील शेट्टी के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब साल 2005 में फिल्म ‘चॉकलेट’ आई और इमरान हाशमी ने सुनील शेट्टी से पंगा ले लिया. दरअसल, फिल्म ‘चोकलेट-डीप डार्क सेक्रेट्स’ एक मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसमें अनिल कपूर, सुनील शेट्टी और इमरान हाशमी काम कर रहे थे. इन कलाकारों में इमरान हाशमी ही ऐसे एक्टर थे जिनकी मार्केट वैल्यू उन दिनों अच्छी थी और निर्देशक उनके कहने पर ही फिल्म में काम कर रहे थे.

फिल्म में इमरान हाशमी के साथ तनुश्री दत्ता की जोड़ी थी और इस जोड़ी पर कई हॉट सीन फिल्माए गए थे, वहीं इस फिल्म को लेकर सुनील शेट्टी को लगा कि इस फिल्म का सारा क्रेडिट इमरान हाशमी को मिलेगा और बाकि कलाकार तो सपोर्टिंग एक्टर बनकर रह जाएंगे. जिसके बाद सुनील शेट्टी ने निर्देशक से कहा कि फिल्म में इस तरह का काम होगा तो वो फिल्म छोड़ देंगे और फिर निर्देशक ने सुनील शेट्टी के साथ दोस्ती निभाते हुए इमरान हाशमी के रोल कम कर दिया और इस तरह फिल्म में इमरान हाशमी का काम केवल तनुश्री के साथ किसिंग और हॉट सीन देना और गाना ही रह गया.

इमरान हाशमी ने लिया सुनील शेट्टी से पंगा 

फिल्म के रिलीज होने के बाद इमरान निर्देशक को छोड़ सुनील शेट्टी से नाराज हो गये. वहीं इसके बाद इमरान हाशमी ने सुनील शेट्टी पर कई आरोप लगाए साथ ही कसम खाई कि वो कभी सुनील शेट्टी के साथ कभी काम नहीं करेंगे और इस तरह इन दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया.

 Emraan Hashmi fell at the feet of Sunil Shetty to get work
Source-Google

वहीं साल 2014 में निर्माता-निर्देशक संजय गुप्ता ने मुंबई UNDERWORLD पर बेस्ड फिल्म ‘मुंबई सागा’ का ऐलान किया .ये भी एक मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसमें सुनील शेट्टी भी मौजूद थे. वहीं जब इमरान हाशमी ने इस फिल्म के बारे में पता चला तो उन्होंने संजय गुप्ता से इस फिल्म में लेने को कहा लेकिन संजय को डर था कि अगर उन्होंने इमरान को इस फिल्म में काम दिया तो कही अन्ना नाराज ना हो जाएं और इसके असर फिल्म पर भी पड़ सकता है क्योंकि फिल्म की फायनेंसर टीम में अन्ना की कंपनी भी शामिल थी इसलिए गुप्ता ने इमरान को सलाह दी कि वो सुनील शेट्टी ने अपने संबंधों का तनाव ख़त्म करने की सलाह दी.

film mumbai saga
Source- Google

सुनील शेट्टी के कदमों में गिर गये इमरान हाशमी 

जिसके बाद इमरान हाशमी सुनील शेट्टी की पास गये और उसे फिल्म में साथ करने कि बात कही और अन्ना ने बड़ा दिल रखते हुए इमरान हाशमी का फिल्म में स्वागत किया और इस तरह फिल्म में इमरान हाशमी की एंट्री हुई और साल 2021 में ये फिल्म बड़े परदे पर रिलीज़ हुई जिसमें सुनील शेट्टी के साथ इमरान हाशमी समेत कई दिग्गज एक्टर नजर आये.

Also Read-प्यार, शादी और फिर तलाक, जानिए एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट की दर्दनाक लवस्टोरी. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds