Trending

क्या है ऑपरेशन शीशमहल, जिसने केजरीवाल की चूलें हिला रखी है?

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 26 Apr 2023, 12:00 AM | Updated: 26 Apr 2023, 12:00 AM

दिल्ली के आम आदमी की छवि रखने वाले सीएम अरविन्द केजरीवाल के घर को लेकर अब घमासान मचा हुआ है. वहीँ दूसरी ओर इस पर आई लागत को लेकर राजनीतिक सियासत भी गर्म हो गयी है. टाइम्स नाउ नवभारत के स्टिंग ऑपरेशन शीशमहल में हुए खुलासे के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही केजरीवाल पर हमलावर दिख रहे हैं. ऑपरेशन शीशमहल ने एक तरह से सीएम केजरीवाल की कलई खोल दी है. आम आदमी वाली पहचान रखने वाले और गाड़ी के नाम पर सस्ती वैगन-आर और घर की लालसा न दिखाने वाले केजरीवाल के आलीशान बंगले की कीमत पता चलने के बाद उनके इस्तीफे की मांग ने भी जोर पकड़ लिया है.

ALSO READ: Liquor Scam Delhi: ‘लापता’ फाइल कहां? CBI ने केजरीवाल से दनादन पूछे 56 सवाल.

इस खुलासे के बाद बीजेपी के तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, कपिल मिश्रा, आरपी सिंह और कांग्रेस की अल्का लांबा और वरिष्ठ नेता अजय माकन ने तक सवाल उठाए हैं. यही नहीं इन नेताओं ने तो इसपर जांच की भी मांग की है. आइए जानते हैं केजरीवाल के हाउस पर हुए बड़े खुलासे के बाद किस नेता ने क्या-क्या कहा है.

ऑपरेशन शीशमहल और केजरीवाल

दिल्ली भाजपा के युवा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने सीएम केजरीवाल पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि, “पर्दे में रहने दो, परदा ना हटाओं. परदा जो हट गया तो अरविंद केजरीवाल लुट जाएगा. भेद खुल जाएगा. तो बाकी नेता भी उससे अछूते नहीं रहे, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि आभार ऑपरेशन शीशमहल के लिए टाइम्स नाउ नवभारत का. आज सारा देश देख रहा है कि केजरीवाल कहाँ से कहाँ आ गया. कभी यही केजरीवाल एफ़िडेविट लेकर घूम रहा था कि बंगला नहीं लूँगा.

मैंने बार बार कहा है कि जिस दिन केजरीवाल के बंगले का सच सामने आ गया उस दिन केजरीवाल कितना भ्रष्टाचारी है ये सारे देश के सामने आ जाएगा. इसके अलावा कपिल ने कहा कि थू है तुम पर केजरीवाल. जनता के पैसों से ये लूट और अय्याशी केजरीवाल तब कर रहा था जब कोरोना की सेकंड वेव चल रही थी. जब लोग ऑक्सीजन और इलाज के लिए तड़प रहे थे. तब भ्रष्टाचारी केजरीवाल करोड़ों रुपये के पर्दे ख़रीद रहा था और वियतनाम से मार्बल मंगवा रहा था.

इन भाजपा नेताओ ने भी सुनाई खरी खोटी

बीजेपी नेता विजय गोयल ने कहा कि केजरीवाल ने तो कहा था कि मैं बंगला-गाड़ी नहीं लूंगा, फिर उसके बाद मार्बल पर इतना खर्च करना कहां की नैतिकता है. इस तरह के काम से लोगों का राजनेताओं से विश्वास उठ जाएगा. कोविड काल में जब लोग मर रहे थे, ऑक्सीजन के लिए चिल्ला रहे थे, उस समय ये सब हुआ था. इसका मतलब है कि ये (सीएम) उस वक्त बेहद असंवेदनशील हो गए थे.

ALSO READ: इस तरह कॉमेडियन, दारुबाज से पंजाब के मुख्यमंत्री बने भगवंत मान.

बीजेपी नेता आरपी सिंह ने केजरीवाल पर वार करते हुए कहा कि 45 करोड़ में कई मकान बन जाते, लोगों के सिर पर छत आ जाती. सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि 5 रुपये से सीधे 45 करोड़ का बंगला. अरविंद केजरीवाल काफी दूर आ गए हैं. इस दुनिया की सारी नौटंकी आपके आगे छोटी है. BJP सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा-‘ये लोग सीएम आवास की तुलना प्रधानमंत्री आवास से कर रहे हैं, पीएम आवास में एक बड़ा फैक्टर सिक्योरिटी भी होती है.

AAP की तुलना या तो शातिराना है या बचकानी है’. वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बोले- जनता का सेवक ऐसे खर्चे वो भी कोविड के काल में महंगे पर्दे लगाना महंगे मार्बल लगाना. एक समय कहते थे बड़े बंगले में नही जाउंगा गाड़ी नही लूंगा. कांग्रेस के साथ सरकार बनाई वादा किया था नही लूंगा समर्थन उससे मुकर गए यह कोई आम आदमी की सरकार नही खास आदमी की सरकार है.

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि, “मैं तो स्तब्ध हूं. सीएम केजरीवाल ने संवेदनहीनता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये. एक समय जब दिल्ली में लोग कोरोना की महामारी से जूझ रहे थे तब मुख्यमंत्री ने अपने घर को सजाने में 45 करोड़ लाख फूंक दिए.”

मनोज तिवारी ने कहा कि, “मैं सोचता हूं कि कोई अपने जीवन में इतना कैसे गिर सकता है, आज पता चल रहा है. वहीं दिल्ली बीजेपी ने सिलसिलेवार तरीके से कई ट्वीट किए. उसने लिखा कि खास आदमी अरविंद केजरीवाल की खुल गयी पोल. इसके साथ पार्टी ने टाइम्स नाउ नवभारत का वीडियो भी शेयर किया.”

कितना आलीशान है केजरीवाल का घर?

बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं की टिप्पणी के बाद अब हम हम आपको ये बता दें कि केजरीवाल ने अपने घर पर कितना खर्च किया है? ऑपरेशन शीशमहल में हुए खुलासे में कई चौंकाने वाली चीजें सामने आई हैं. इस खास रिपोर्ट में पता चला है कि सीएम आवास में एक पर्दे की कीमत 8 लाख रुपये है.

इस तरह कुल 23 पर्दों का ऑर्डर दिया गया था. कुछ लग चुके हैं वहीं कुछ बाकी हैं. वहीं केजरीवाल के सरकारी आवास में जो मार्बल लगा है वह भारत से नहीं बल्कि विदेश से इंपोर्ट किया गया है. केजरीवाल के घर में वियतनाम से आया मार्बल लगाया गया है. सुपीरियर क्लास के डियोर पर्ल मार्बल की कीमत एक करोड़ 15 लाख रुपए है, जिसकी फिटिंग भी अलग और खास तरीके से कराई जाती है.

इसके अलावा घर में लगी बाकी चीजों की बात करें तो आलमारी की कीमत 40 लाख, इंटीरियर डेकोरेशन 11 करोड़, दीवार की साज-सज्जा 4 करोड़ से अधिक है. घरों में लगे खंभों की कीमत 21 लाख से अधिक वहीं दो रसोई में एक की कीमत 63 लाख और दूसरी किटन की कीमत 32 लाख खर्च किए गए हैं.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds