Liquor Scam Delhi: ‘लापता’ फाइल कहां? CBI ने केजरीवाल से दनादन पूछे 56 सवाल

0
416
Liquor scam
Source- Google

Liquor scam : शराब घोटाले मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने समन जारी कर रविवार 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.  दरअसल, दिल्ली में लागू हुई नई शराब नीति को लेकर एक घोटाला सामने आया है और इस मामले में पहले सीबीआई ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया था और लंबी पूछताछ के बाद उन्हें 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. वहीं अब इस मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल ने पूछताछ के लिए बुलाया गया और 9 घंटे की पूछताछ के बाद अरविंद केजरीवाल सीबीआई ऑफिस से बाहर आए और बाहर आकर उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि CBI ऑफिस में क्या-क्या हुआ.

Also Read- अब क्या होगा दिल्ली वालों का? क्यों बंद करनी पड़ी मुफ्त की बिजली? कहाँ से आता था free की बिजली बांटने का पैसा ?. 

9 घंटे तक चली पूछताछ 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने रविवार के दिन पूछताछ के लिए बुलाया था और केजरीवाल सुबह 11.05 बजे सीबीआई मुख्यालय में जांच में शामिल हुए और लगभग 8.15 बजे समाप्त होने से पहले पूछताछ 9 घंटे तक चली, जिसके बाद वह सीबीआई मुख्यालय से अपने आवास के लिए निकल गए. वहीं केजरीवाल ने कहा कि आबकारी नीति (Liquor Policy Case) के संबंध में 56 सवाल पूछे.

सीएम केजरीवाल ने घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडियाकर्मियों से कहा कि उनसे 56 सवाल पूछे गए और उन्होंने सभी के जवाब दिए. केजरीवाल ने कहा, ‘आप एक कट्टर ईमानदार पार्टी है. हमने कुछ भी गलत नहीं किया. उन्होंने मुझसे 56 सवाल पूछे. पूरा मामला फर्जी है. उनके पास हमारे खिलाफ कुछ भी नहीं है. कोई सबूत नहीं है. पूरा मामला गंदी राजनीति का है.’ वहीं केजरीवाल ने बताया कि उनसे आप नेता विजय नायर, व्यवसायी समीर महेंद्रू और नीति के लागू होने से पहले लीक होने के बारे में पूछा गया.

CBI ने दर्ज की चार्जशीट 

वहीं वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम ने उनका बयान दर्ज किया और अब  इस मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है और अब वे सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में हैं. बता दें, शराब घोटाले मामले में  दिल्ली के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को इस मामले में सीबीआई और ईडी ने गिरफ्तार किया था और इस समय वो तिहाड़ जेल में बंद है.

जानिए क्या है मामला?

शराब घोटाले मामले में तब हुआ जब दिल्ली में मनीष सिसोदिया मंत्री थे. सिसोदिया की अगुआई में 17 नवंबर 2021 को नई शराब नीति बनाई गई थी क्योंकि उस समय सिसोदिया आबकारी विभाग भी संभालते थे. जिसके बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री पर गड़बड़ी का आरोप लगाया गया था और इस मामले पर FIR दर्ज हुई. जब दिल्ली शराब घोटाले में जांच शुरू हुई थी तो उस दौरान ही दिनेश अरोड़ा का नाम सामने आया. दिनेश अरोड़ा रेंस्टोरेंट इडस्ट्री का जाना माना नाम है. वो तो पहले इस मामले में आरोपी मात्र था लेकिन बाद में उसने दिल्ली हाई कोर्ट में एफिडेविट देकर सरकारी गवाह बनने का आश्वासन दिया था. दिनेश अरोड़ा ने उस दौरान ही इस केस से जुड़ी सारे बातें सीबीआई के सामने खोल दी थीं. मनीष के करीबी हैं दिनेश अरोड़ा दिनेश अरोड़ा को मनीष सिसोदिया का काफी करीबी माना जा रहा है. लेकिन जब सीबीआई ने उसे विवादित आबकारी नीति में उन्हें आरोपी बनाया था तब वह सरकारी गवाह इस मामले में मनीष सिसोदिया का नाम लिया जिसके बाद सिसोदिया सीबीआई के शिकंजे में फंस गए.

सिसोदिया हुए गिरफ्तार 

इस मामले में सबसे पहले सिसोदिया के घर और बैंक लॉकर की तलाशी पहले ही CBI और ED द्वारा ली जा चुकी है और इसके बाद CBI ने दिनेश अरोड़ा की गवाही आधार पर ही रविवार के दिन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया था. सिसोदिया से सीबीआई की टीम ने करीब 8 घंटे की लंबी पूछताछ की थी जिसके बाद उन्हें IPC की धारा 120-B 47-A के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.

Also Read- शराब घोटाले मामले में अब अरविंद केजरीवाल भी CBI के रडार पर. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here