शराब घोटाले मामले में अब अरविंद केजरीवाल भी CBI के रडार पर

0
160
CBI summoned Arvind Kejriwa
Source- Google

CBI summoned Arvind Kejriwal – शराब घोटाले मामले की आंच अब मनीष सिसोदिया के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने समन जारी कर  शराब घोटाले मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि 16 अप्रैल को सीबीआई अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर सकती है.  जानकारी के अनुसार, इस नई शराब नीति मामले में सीबीआई ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पूछताछ के बुलाया था और लंबी पूछताछ के बाद उन्हें 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था.

Also Read- पत्रकार से उपमुख्यमंत्री और फिर पहुंचे तिहाड़…मनीष सिसोदिया के दिलचस्प किस्से

AAP ने मामले पर दी प्रतिक्रिया

वहीं सीबीआई ने जिस मामले में पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है. इस समन को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ”अत्याचार का अंत ज़रूर होगा. अरविंद केजरीवाल को CBI द्वारा समन किये जाने के मामले में शाम 6 बजे प्रेसवार्ता करुंगा.

केजरीवाल ने लगाया बीजेपी पर आरोप 

इससे पहले शुक्रवार को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी पर परोक्ष रूप से हमला किया. उन्होंने कहा, ”कई राष्ट्रविरोधी ताकते हैं जो देश को आगे नहीं बढ़ने देना चाहती है. वो नहीं चाहता है कि गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले. वो कौन लोग हैं जो नहीं चाहते हैं कि देश तरक्की करे? उन सारे लोगों ने मिलकर मनीष सिसोदिया को जेल भेज दिया.” अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”जिन लोगों ने मनीष सिसोदिया को जेल भेजा है वो देश के दुश्मन हैं. इतिहास गवाह है कि जिस व्यवक्ति ने शिक्षा का प्रसार करने की कोशिश की है, इतिहास में तानाशाह ने उसे उठाकर जेल भेज दिया.”

जानिए क्या है मामला?

शराब घोटाले मामले में तब हुआ जब दिल्ली में मनीष सिसोदिया मंत्री थे. सिसोदिया की अगुआई में 17 नवंबर 2021 को नई शराब नीति बनाई गई थी क्योंकि उस समय सिसोदिया आबकारी विभाग भी संभालते थे. जिसके बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री पर गड़बड़ी का आरोप लगाया गया था और इस मामले पर FIR दर्ज हुई. जब दिल्ली शराब घोटाले में जांच शुरू हुई थी तो उस दौरान ही दिनेश अरोड़ा का नाम सामने आया. दिनेश अरोड़ा रेंस्टोरेंट इडस्ट्री का जाना माना नाम है. वो तो पहले इस मामले में आरोपी मात्र था लेकिन बाद में उसने दिल्ली हाई कोर्ट में एफिडेविट देकर सरकारी गवाह बनने का आश्वासन दिया था. दिनेश अरोड़ा ने उस दौरान ही इस केस से जुड़ी सारे बातें सीबीआई के सामने खोल दी थीं.

मनीष के करीबी हैं दिनेश अरोड़ा

दिनेश अरोड़ा को मनीष सिसोदिया का काफी करीबी माना जा रहा है. लेकिन जब सीबीआई ने उसे विवादित आबकारी नीति में उन्हें आरोपी बनाया था तब वह सरकारी गवाह इस मामले में मनीष सिसोदिया का नाम लिया जिसके बाद सिसोदिया सीबीआई के शिकंजे में फंस गए.

8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सिसोदिया हुए गिरफ्तार 

सिसोदिया के घर और बैंक लॉकर की तलाशी पहले ही CBI और ED द्वारा ली जा चुकी है और इसके बाद CBI ने दिनेश अरोड़ा की गवाही आधार पर ही रविवार के दिन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया था. सिसोदिया से सीबीआई की टीम ने करीब 8 घंटे की लंबी पूछताछ की थी जिसके बाद उन्हें IPC की धारा 120-B 47-A के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.

Also Read- पत्रकार से उपमुख्यमंत्री और फिर पहुंचे तिहाड़…मनीष सिसोदिया के दिलचस्प किस्से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here