दिल्ली में हुए शराब घोटाले को लेकर बीजेपी ने किया AAP मुख्यालय में जमकर हंगामा, इस्तीफे की मांग करते हुए कार्यकर्ताओं ने लगाए चोर के नारे

दिल्ली में हुए शराब घोटाले को लेकर बीजेपी ने किया AAP मुख्यालय में जमकर हंगामा, इस्तीफे की मांग करते हुए कार्यकर्ताओं ने लगाए चोर के नारे

बीजेपी ने सीएम अरविंद केजरीवाल से करी इस्तीफे की मांग 

दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर  शुरू हुई राजनीति अब अलग ही मोड़ पर आ गयी है.  दरअसल, दिल्ली में इस शराब घोटाले (liquor scam) को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) के खिलाफ AAP मुख्यालय में जमकर हंगामा किया और “केजरीवाल चोर है” के नारे लगाते हुए बीजेपी (BJP) ने सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करी 

Also Read- पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ करी बड़ी करवाई, 1490 ठिकानों पर एक साथ की छापेमारी.

क्यों हुआ दिल्ली में हंगामा?

जानकारी के अनुसार, दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी (Ramveer Singh Bidhuri) ने कहा कि बीजेपी कहती रही है कि आबकारी घोटाला केजरीवाल के संरक्षण में हुआ और अब ईडी के आरोपपत्र से यह साबित भी हो गया है. ईडी ने अदालत में दायर अपनी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में ऐसा दावा किया है कि “AAP फंस गई है”. चार्जशीट में दावा किया गया है कि आबकारी नीति में 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली गई थी. इसका एक हिस्सा का खर्चा 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के अभियान में किया गया था. 

इस्तीफे की करी गयी मांग 

वहीं इस खुलासे के बाद दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ AAP मुख्यालय में जमकर हंगामा किया गया. जहाँ इस हंगामे के चलते “केजरीवाल चोर है” के नारे लगाए गये तो वहीं बीजेपी ने सीएम अरविंद केजरीवाल का इस्तीफे की मांग की है.  

वीरेंद्र सचदेवा ने प्रदर्शन के दौरान लगाए आरोप

वहीं वीरेंद्र सचदेवा ने प्रदर्शन के दौरान आरोप लगाया कि बीजेपी केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करती रहेगी, जो दिल्ली को दीमक की तरह खा रही है. उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल में थोड़ी भी नैतिकता बची है, तो उन्हें अब इस्तीफा दे देना चाहिए. 

Also Read- दिल्ली फिर हुई शर्मसार, 10वीं की छात्रा का किडनैप कर किया रेप, विरोध करने पर बुरी तरह किया जख्मी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here